दिल्ली में प्रदूषण का संकट लगातार जारी है। गुरुवार की शाम छठ पूजा के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर काफी तेजी से बढ़ा और शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि राजधानी के सोलह मौसम केंद्रों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जबकि सात अन्य केंद्रों पर शाम तक वायु गुणवत्ता “गंभीर” स्तर तक देखी गई। इनमें आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, मुंडका, जहांगीरपुरी, वजीरपुर, ओखला फेज दो, पंजाबी बाग, रोहिणी, सोनिया विहार और पटपड़गंज शामिल हैं। सुबह शहर का एक्यूआई 367 था जबकि शाम चार बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 377 दर्ज किया गया।
आज की ताजी खबरें और अहम जानकारियां यहां पढ़ें…
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही और एक्यूआई 387 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (387) रहा। प्रति घंटे एक्यूआई की अद्यतन जानकारी देने वाले सीपीसीबी के ऐप समीर के आंकड़ों के अनुसार, 38 निगरानी केन्द्रों में से 18 में एक्यूआई 400 से ऊपर रहा अर्थात एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा। इन केन्द्रों में आनंद विहार, वजीरपुर, रोहिणी, पंजाबी बाग, नेहरू मार्ग, मुंडका, जहांगीरपुरी, अशोक विहार, बवाना, डीटीयू, नरेला, नेहरू नगर, मोती बाग, पटपड़गंज, आरके पुरम, सोनिया विहार, सिरीफोर्ट और विवेक विहार शामिल हैं। एक्यूआई 0-50 को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है। इस बीच, सुबह के समय धुंध की मोटी परत छाई रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री अधिक 18.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। भारत मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 96 प्रतिशत रहा। आईएमडी ने दिन में आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।
Delhi AQI LIVE: राजधानी में हवा की गति कम होने और विभिन्न दिशाओं से हवा चलने से वायु प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। सुबह स्मॉग और कुहासा की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट में दृश्यता रात को 1000 मीटर दर्ज की गई। वहीं, सुबह चार बजे हवा में मामूली सुधार आने से दृश्यता 1200 मीटर रही। जबकि सफदरजंग में 800 मीटर रिकॉर्ड की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का अनुमान है कि सोमवार तक वायु गुणवत्ता में कोई सुधार आने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार ही बनी रहेगी। इससे हवा बेहद खराब ही रहने की आशंका है।
दिल्ली——-380
गाजियाबाद—-315
ग्रेटर नोएडा—-286
गुरुग्राम——-271
नोएडा——–271
फरीदाबाद——235
(नोट: आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)
Delhi AQI LIVE: राजधानी में सुबह व शाम हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। दूसरी ओर, दोपहर में गर्मी परेशान कर रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को सुबह स्मॉग के साथ हल्का कुहासा छाया रहेगा। वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सप्ताह तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है। ऐसे में लोगों को अच्छी ठंड का अभी इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ों में बर्फ बारी नहीं होने की वजह से दिल्ली तक ठंडी हवाएं नहीं पहुंच रही हैं। इससे तापमान में कोई बदलाव नहीं आ रहा है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक के साथ 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक के साथ 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा। रिज में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
-बवाना————-425
-जहांगीरपुरी———-418
-आनंद विहार———413
-नेहरू नगर———-405
-डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज—-400
-मुंडका————–398
-नरेला—————396
-डीटीयू————–386
-द्वारका सेक्टर-8——–379
-दिलशाद गार्डन———265
(नोट : यह सभी आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)
Delhi AQI LIVE: फरीदाबाद के वातावरण में शुक्रवार सुबह से ही हल्के प्रदूषण का गुबार छाया रहा। शुक्रवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में पहुंचकर 236 हो गया है। इससे शहरवासियों के स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्या का सामना करना पड़ा। अधिकारियों का कहना है कि यदि प्रदूषण का स्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो जल्द ही ग्रैप का तीसरा चरण भी लागू कर दिया जाएगा।
Delhi AQI Live: आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना सहित 12 इलाकों में एक्यूआई 400 के पार रहा। यह गंभीर श्रेणी में हवा है। जबकि, डीटीयू, आईटीओ समेत 26 इलाकों में हवा बेहद खराब और तीन इलाकों में एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा। वेंटिलेशन इंडेक्स 2000 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 3100 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक शुक्रवार को हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 11.049 फीसदी, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.053 फीसदी रही। जबकि बृहस्पतिवार को पराली धुएं की हिस्सेदारी 17.814 फीसदी रही। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक शुक्रवार को हवाएं विभिन्न दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे से रही। शनिवार को भी हवाएं विभिन्न दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी। वहीं, रविवार और सोमवार को भी हवाएं विभिन्न दिशा की ओर से चलेंगी। हवा की चाल 4 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। रात के समय हल्का कुहासा छाए रहने की आशंका है। साथ ही, आसमान में स्मॉग छाया रहेगा। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी।
Delhi AQI Live: एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने पीटीआई को बताया, “दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300-400 के बीच बना हुआ है, जिससे अस्थमा, छाती और गले के संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। हर दिन 20-25 मरीज भर्ती हो रहे हैं।”
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरा बढ़ गया है। सुबह के वक्त दिल्ली एनसीआर में लोग पार्कों में कम दिखाई पड़ रहे हैं। बुजुर्गों को खास तौर पर ध्यान देने की जरूरत है।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बीजेपी नेता और सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “दिल्ली में प्रदूषण इतने खतरनाक स्तर पर पहुँच गया है कि अब इस पर बात करना औपचारिकता मात्र लगता है। दिल्ली को गैस चैंबर बनाने में AAP ने कोई कसर नहीं छोड़ी… उन्होंने काम करने की एक नई शैली को जन्म दिया है, जहां वे खुद सत्ता में हैं, लेकिन सभी असफलताओं के लिए दूसरों को दोषी ठहराते हैं… हम लगातार दिल्ली के लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि चुनाव बहुत करीब हैं, उन लोगों को हटाएं जो लगातार आपको मारने की कोशिश कर रहे हैं और भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार को मौका दें… हम दिल्ली को विश्व स्तरीय राजधानी बनाएंगे…।
दिल्ली एनसीआर में लगातार मौसम अब बदलता हुआ नजर आ रहा है. खास तौर पर दिल्ली से सटे एनसीआर के गाजियाबाद और नोएडा में. इन इलाकों में ठंड महसूस होने लगी है. वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ है हो रही हैं.
पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) को अवगत कराया कि सितंबर और नवंबर के बीच राज्य में पराली जलाने की घटनाओं में ‘‘काफी कमी’’ आई है। एनजीटी ने पंजाब में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं के बारे में बोर्ड से एक रिपोर्ट मांगी थी।
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार शहर के कई इलाकों में धूम कोहरे की परत छाई हुई है और रात में शहर में धूम कोहरे की परत छा सकती है। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 31.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि शाम 5:30 बजे आर्द्रता का स्तर 74 प्रतिशत रहा। शुक्रवार को दिल्ली में हल्का कोहरा छाए रहने तथा मौसम गर्म रहने का अनुमान है। एक्यूआई 0-50 को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी गंभीर स्थिति में है। शुक्रवार की सुबह AQI बहुत खराब श्रेणी में बना रहा। पूरे शहर में धुंध छाए रहने से विजिबिलिटी कम हो गई। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
दिल्ली सरकार अत्यधिक वायु प्रदूषण वाले क्षेत्रों में धूल प्रदूषण से निपटने के साथ-साथ प्रमुख प्रदूषकों से संबंधित डेटा एकत्र करने के लिए तीन ‘मिस्ट स्प्रे ड्रोन’ किराये पर लेने जा रही है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन ड्रोन को 13 चिन्हित प्रदूषण स्थलों पर पानी का छिड़काव करने तथा वायु की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।