दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल-इस्लाम खान पर सोशल मीडिया के जरिए कथित तौर पर विवादित टिप्पणी का आरोप लगा है। जफरुल ने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा कि मुस्लिमों के साथ भारत में जो अत्याचार हो रहा है, अगर उसकी शिकायत अरब देशों से कर दी गई, तो सैलाब आ जाएगा। खान ने यह बातें अपने एक फेसबुक पोस्ट पर लिखी हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक जगत में लोगों ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।

क्या लिखा जफरुल ने?: दरअसल, जफरुल ने विवादित पोस्ट में भारत को धमकी देते हुए कुवैत की तारीफ की है। उन्होंने लिखा कि कुवैत का भारतीय मुस्लिमों के साथ खड़े होने के लिए शुक्रिया, जब हिंदुत्व धर्मांधो को लगा कि मुस्लिम और अरब जगत भारी आर्थिक दांव की वजह से कोई कुछ नहीं बोलेगा। लेकिन यह धर्मांध यह भूल गए कि इस्लाम के नाम पर किए गए कार्यों के लिए भारतीय मुस्लिमों की अरब और मुस्लिम जगत में अच्छी पहचान है।

जफरुल ने शाह वलिउल्लाह देहलावी, अब्दुल हसन नदवी, वहीदुद्दीन खान और विवादित इस्लामी नेता जाकिर नाइक का उदाहरण देते हुए कहा कि यह अरब और मुस्लिम जगत में सम्मानित नाम हैं। बता दूं धर्मांधों भारतीय मुस्लिमों ने अब तक अरब जगत से तुम्हारे नफरत भरे अभियानों, हत्याओं और दंगों की शिकायत नहीं की है। जिस दिन उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया, उस दिन सैलाब आ जाएगा।

सोशल मीडिया पर भड़के लोग: जफरुल के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया में हंगामा खड़ा हो गया। पत्रकार विकास भदौरिया ने लिखा, “दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज़फरुल इस्लाम ने फेसबुक पोस्ट लिखा है- “कि जिस दिन मुसलमानों ने अरब देशों से अपने खिलाफ जुल्म की शिकायत कर दी, सैलाब आ जाएगा” इतनी गंदी सोच का आदमी @ArvindKejriwal ने 12 घंटे बाद भी पद से हटाया क्यों नहीं है ?”

वहीं, पत्रकार दीपक चौरसिया ने जफरुल के पोस्ट का स्क्रीनशॉट ट्वीट कर कहा, “जो इंसान देश मे रहकर देश के दुश्मनों के साथ खड़ा हो जाता है। ऐसे आदमी को किसी संवैधानिक पद पर रहने का हक़ नहीं है। भारत की झूठी तस्वीर दिखाने की कोशिश शर्मनाक है। कोई एजेंडा देश के सम्मान से बड़ा नही हो सकता।”

एक अन्य व्यक्ति अविनाश त्रिपाठी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल जफरूल इस्लाम जैसे देश के दुश्मनों को पालने का शौक रखते हैं। वो हर उस शख्स के साथ हैं जो देश के खिलाफ है।” विकास भदौरिया के ट्वीट पर रिप्लाई में यूजर इंद्रशेखर परिहार ने लिखा, “क्या सर सुबह सुबह अच्छा मजाक करलेते है आप, गलत उम्मीद कर ली केजरीवाल जी से आपने”