दिल्ली में बीजेपी की सरकार बने एक महीना हो गया है। बीजेपी का फोकस दिल्ली में सीवर के अलावा प्रदूषण पर भी है। इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) प्रदूषण को खराब करने की साजिश रच रही है और इसके लिए एमसीडी का प्रयोग किया जा रहा है।

AAP पर सिरसा ने लगाया बड़ा आरोप

मनजिंदर सिंह सिरसा ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया और AAP पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “बेहद शर्मनाक!! अब जब भाजपा सरकार पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण कम करने और दिल्ली में एक AQI को बेहतर करने के कामों में सफल हो रही है, तो आप-नियंत्रित MCD जान बूझकर कूड़े के ढे़रों को आग लगाकर प्रदूषण का स्तर बढ़ा रही है।”

सिरसा ने आगे कहा, “मुझे निरंतर आग लगाने की ऐसी ख़बरें मिल रही है और मैं आप सब के साथ कल रात के वीडियो साझा कर रहा हूं। AAP के नेतृत्व वाली MCD के तहत यह एक लापरवाही भरा काम है, ठीक उस समय जब हाल के हफ्तों में दिल्ली के AQI में सुधार हुआ था। यह हवा को प्रदूषित करने और फिर भाजपा सरकार पर दोष मढ़ने की एक सोची-समझी चाल है। इस जनविरोधी व्यवहार पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण को खतरे में डालने के लिए मेयर सहित जिम्मेदार लोगों पर मामला दर्ज होना चाहिए।”

यमुना सफाई, महिला सम्मान पर क्या-क्या हुआ काम? रेखा सरकार ने 30 दिन में लिए ये बड़े फैसले

इससे पहले मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दिखाया कि एमसीडी कूड़े के ढेर को आग लगा रही है। उन्होंने वीडियो को राजौरी गार्डन का बताया और कहा कि यह काम केवल इसलिए किया जा रहा है, ताकि दिल्ली की हवा खराब हो।

प्रदूषण को कैसे किया जाएगा कंट्रोल?

प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली में 1 अप्रैल से 15 साल पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल नहीं देने का फैसला लिया गया है। दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने फरवरी में कहा था कि अब दिल्ली में 15 साल से पुराने व्हीकल को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि हम 15 साल पुराने वाहन को आईडेंटिफाई करेंगे। वहीं दिल्ली सरकार प्रदूषण को रोकने के लिए विश्वविद्यालय के छात्रों को पौधों को लगाने के अभियान में जोड़ेगी।