दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी उनके विधायकों की खरीद फरोख्त करने की कोशिश कर रही है। इस मुद्दे पर शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की टीम जांच के लिए नोटिस देने गई थी। वहीं आज यहीं टीम दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी मार्लेना के घर पर भी नोटिस देने गई थी। इसके चलते एक बार फिर टकराव की स्थिति बन गई है। इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आतिशी ने बीजेपी समेत दिल्ली पुलिस पर हमला बोला है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने कहा कि आज सुबह उनके आधिकारिक आवास पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम आई थी और लगातार 2-3 घंटे तक इंतजार करती रही। आतिशी ने कहा कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी इस मांग पर अड़े थे कि वे मेरे हाथ में ही नोटिस देंगे। आतिशी ने कहा कि पुलिस अधिकारी प्राइम टाइम शो की तरह नौटंकी करने लगे हैं।
आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा दिया गया ये नोटिस न तो कोई एफआईआर है, और न हीं कोई समन है। उन्होंने नोटिस का लेकर कहा कि इसमें सीआरपीसी से लेकर आईपीसी का कोई सेक्शन भी नहीं है। आतिशी ने कहा कि इस नोटिस में न तो भ्रष्टाचार का कोई मुद्दा है। यह बताता है कि दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पिछले 48 घंटें में नोटिस देने का एक ड्रामा किया है, और कुछ नहीं।
आतिशी ने फिर बोला बड़ा हमला
इस दौरान एक बार फिर आतिशी मार्लेना ने विधायकों की खरीद फरोख्त का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जो लोग एकनाथ शिंदे और 11 अन्य विधायकों को तोड़ने आए थे, ये वही लोग हैं जो आप विधायकों को तोड़ने आए थे। आप उन लोगों को पहले से ही जानते हैं, जो पिछले 7-8 सालों से (राज्यों में) विपक्षी सरकारों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जो AAP विधायकों से संपर्क कर रहे हैं।
केजरीवाल ने फिर लगाए बड़े आरोप
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में आरोप लगाया था कि उनकी सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है और उनके विधायकों से खरीद फरोख्त को लेकर संपर्क किया जा रहा है। आज अरविंद केजरीवाल ने यह तक कह दिया है कि बीजेपी उन्हें अपने पाले में शामिल करने की कोशिश कर रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल का दावा है कि उनके खिलाफ बीजेपी षडयंत्र कर रही है।