विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में आचार संहिता लगने से पहले दिल्ली वालों को एक और मेट्रो गलियारे ‘जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन’ की सौगात मिल सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द इसका आनलाइन उद्घाटन कर सकते हैं। यह भूमिगत गलियारा पूरी तरह बनकर तैयार है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ( डीएमआरसी) के सूत्रों ने बताया कि यह बहुत हद तक संभव है कि प्रधानमंत्री इसे दिल्ली वालों को समर्पित करें। हालांकि डीएमआरसी ने इस बात से इनकार किया कि प्रधानमंत्री कार्यालय की और से तारीख न मिलने से यह लाइन जनता के लिए खुलने में देरी का शिकार हो रहा है।
लंबा होता जा रहा नए मेट्रो स्टेशन के खुलने का इंतजार
सूत्रों के मुताबिक, जब भी कोई नया खंड बनकर तैयार होता है, तो डीएमआरसी शहरी विकास मंत्रालय (यूडी) और दिल्ली सरकार को इस बारे में सूचित करती है, जिसके बाद उद्घाटन कार्यक्रम के लिए तारीख तय की जाती है। विभिन्न कारणों से इस खंड को खोलने के लिए तारीख अभी तक तय नहीं हो पाई है, इसी वजह से नए मेट्रो स्टेशन के खुलने का इंतजार लंबा होता जा रहा है।
दिल्ली में फर्जी वोटर मामले में केस दर्ज, EC से मिली शिकायत के बाद पुलिस का एक्शन
यह गलियारा फेज चार में निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन मेट्रो लाइन का हिस्सा है, जो वर्तमान मजेंटा लाइन की विस्तार परियोजना है। मौजूदा समय में मजेंटा लाइन पर बोटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम तक मेट्रो सेवा उपलब्ध है। जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच करीब ढाई किलोमीटर का भूमिगत गलियारा बनकर पूरी तरह तैयार है।
30 अगस्त को मिली थी परिचालन की अंतिम स्वीकृति
परीक्षण पूरा होने के बाद 30 जुलाई को सीएमआरएस ने इस गलियारे के सुरक्षा मानकों की जांच की थी। डीएमआरसी ने अगस्त में इस पर मेट्रो का परिचालन शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन डीएमआरसी को 30 अगस्त को सीएमआरएस से परिचालन शुरू करने की अंतिम स्वीकृति मिली। बताया जा रहा है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के कारण दिल्ली में परिचालन का शुभारंभ करने के लिए तारीख नहीं मिल पा रही थी।
कुछ ऐसे कांग्रेस से AAP की ओर शिफ्ट हो गए ‘दलित मतदाता’, BJP को मिली सिर्फ निराशा
कुल 22 स्टेशन होंगे
मेट्रो की मजेंटा लाइन का विस्तार फेज-4 की तीन लाइनों में सबसे लंबा होगा। इसके तहत जनकपुरी पश्चिम से रामकृष्ण आश्रम मार्ग के बीच 29.26 किमी लंबी मेट्रो लाइन बनाई जाएगी, जिस पर कुल 22 स्टेशन होंगे। इस लाइन का 19.52 किमी लंबा हिस्सा एलिवेटेड और 9.4 किमी लंबा हिस्सा भूमिगत होगा।