Delhi Meerut RRTS Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे सेक्शन का शुक्रवार को उद्घाटन किया और इस खंड पर चलने वली ‘नमो भारत’ ट्रेन में यात्रा की। पीएम नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद और दुहाई डिपो स्टेशन को जोड़ने वाली इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और इसी के साथ भारत में ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (RRTS) की शुरुआत हो गई। यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। प्रधानमंत्री को यात्रियों और ट्रेन के चालक दल के सदस्यों से बात करते भी देखा गया। उद्घाटन समारोह दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS गलियारे के साहिबाबाद स्टेशन पर हुआ। इस गलियारे का काम पूरा हो जाने के बाद दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा का समय एक घंटे से भी कम हो जाएगा।
Delhi Meerut RRTS LIVE UPDATES: वसुंधरा में पीएम मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी ने चुनावी रैली के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमने राजस्थान में बोल दिया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिन खराब हैं। राजस्थान में भी इस ट्रेन को लेकर जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल पूरी दुनिया में एक नया मुकाम हासिल करेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि का त्योहार चल रहा है, इसमें शुभ काम की परंपरा है, मैं दिल्ली-एनसीआर और पूरे वेस्ट यूपी को बधाई देता हूं। ये आरआरटीएस कॉरिडोर भारत के नए संकल्प को पूरा करता है। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के लिए ऐतिहासिक पल है। आज भारत की पहली रैपिड रेल सर्विस-नमो भारत ट्रेन- की शुरुआत हुई है।
पीएम मोदी ने रैपिट ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर जनसभा को भी संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिसका योजना का हम शिलान्यास करते हैं उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं। इस ट्रेन के संचालन में काम करने वाली अधिकर महिलाएं हैं।
#WATCH | PM Narendra Modi inaugurated priority section of Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Corridor and flagged off RapidX train connecting Sahibabad to Duhai Depot today.
— ANI (@ANI) October 20, 2023
He says, "This is a historic moment for the entire country. Today, India's first Rapid Rail services – Namo… pic.twitter.com/BFynU03n8n
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साहिबाबाद स्थित आयोजन स्थल से बेंगलुरु मेट्रो का भी उद्घाटन किया है। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मेट्रो का उद्घाटन किया। इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी रैपिड ट्रेन का उद्घाटन करने के बाद रैली स्थल पर पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में वह रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान लोगों ने पीएम-मोदी के नारे भी लगाए हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi greets the people gathered for his public rally in Sahibabad, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/TtVMRXI7tP
— ANI (@ANI) October 20, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की पहली रैपिड रेल को हरी झंडी दिखा दी है। पहले चरण में यह ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक चलाई जाएगी। पूरा प्रोजेक्ट 2025 तक पूरा होगा।
#WATCH | Sahibabad, Uttar Pradesh | Prime Minister Narendra Modi flags off the RapidX train connecting Sahibabad to Duhai depot, marking the launch of Regional Rapid Transit System (RRTS) in India. This is India’s first RapidX train which will be known as NaMo Bharat. pic.twitter.com/YaanYmocB8
— ANI (@ANI) October 20, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गाजियाबाद पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में वह देश की पहली रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी इस ट्रेन की यात्रा भी करेंगे। पीएम मोदी के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद हैं।
#WATCH | Sahibabad, Uttar Pradesh | Prime Minister Narendra Modi inaugurates the priority section of Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Corridor. pic.twitter.com/gkKRs5GNkK
— ANI (@ANI) October 20, 2023
रैपिड एक्स ट्रेन को नमो भारत नाम के पहचान मिलेगी। इसका नाम बदल दिया गया है। थोड़ी देर में पीएम मोदी गाजियाबाद पहुंचेंगे जहां से हरी झंडी दिखाकर इन ट्रेन को रवाना किया जाएगा।
#WATCH | Ghaziabad, UP | PM Narendra Modi to inaugurate priority section of Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Corridor and flag off RapidX train – 'NaMo Bharat' – connecting Sahibabad to Duhai Depot later this morning.
— ANI (@ANI) October 20, 2023
Visuals from Duhai RRTS station. pic.twitter.com/nrMlFARxIZ
रैपिडएक्स के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर है। पीएम मोदी के पहुंचने से पहले इन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल के आसपास के इलाके में आम लोगों के लिए आवाजाही रोक दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।
#WATCH | Sahibabad, UP | PM Narendra Modi to inaugurate priority section of Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Corridor and flag off RapidX train – 'NaMo Bharat' – connecting Sahibabad to Duhai Depot later this morning.
— ANI (@ANI) October 20, 2023
Visuals from Sahibabad RRTS station. pic.twitter.com/vOONySrnHR
प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचेंगे। यहां उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वह रैपिड रेल का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान इस ट्रेन की सवारी भी करेंगे। पीएम मोदी वसुंधरा में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi to inaugurate priority section of Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Corridor and flag off RapidX train connecting Sahibabad to Duhai Depot later this morning.
— ANI (@ANI) October 20, 2023
Visuals from Sahibabad in Uttar Pradesh. pic.twitter.com/n9iOv6IO6n
Delhi Meerut RRTS LIVE UPDATES: एनसीआरटीसी द्वारा ‘रैपिडएक्स’ नाम की सेमी-हाई-स्पीड क्षेत्रीय रेल सेवा के लिए बनाया जा रहा निर्माणाधीन आरआरटीएस कॉरिडोर, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकारों के साथ केंद्र की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है। एनसीआरटीसी को दिल्ली और मेरठ के बीच भारत के पहले आरआरटीएस के निर्माण की देखरेख का काम सौंपा गया है। प्रत्येक RAPIDX ट्रेन में एक प्रीमियम कोच सहित कुल 6 कोच होंगे। हर ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित होगा और यह प्रीमियम कोच के बगल वाला कोच होगा। अधिकारियों ने बताया कि कोचों में सीटों को क्रमबद्ध तरीके से लगाई गई हैं, साथ ही अन्य कोचों में महिलाओं, विशेष रूप से दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटें आरक्षित होंगी।
Delhi Meerut RRTS LIVE UPDATES: टिकट वेंडिंग मशीनें (TVMs) नॉन-कैश पेमेंट के लिए रुपे/मास्टर/वीज़ा मानक के अनुरूप क्रेडिट/डेबिट/प्रीपेड कार्ड रीडर से लैस होंगी. इन मशीनों में कैश पेमेंट मोड भी होगा। पेपर क्यूआर कोड-आधारित यात्रा टिकट- टिकट वेंडिंग मशीनों या स्टेशनों पर टिकट काउंटरों से खरीदा जा सकेगा। साहिबाबाद स्टेशन पर 4, गाजियाबाद में 4, गुलधर में 2, दुहाई में 2 और दुहाई डिपो स्टेशन पर 2 टिकट वेंडिंग मशीनें उपलब्ध होंगी। प्रति यात्री सामान का अनुमत आकार और वजन: आयाम: 80 सेमी x 50 सेमी x 30 सेमी, वजन: 25 किलो निर्धारित किया गया है।
Delhi Meerut RRTS LIVE UPDATES: RRTS में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स मोबाइल एप्लिकेशन- RAPIDX कनेक्ट के माध्यम से डिजिटल क्यूआर कोड-आधारित टिकट ले सकेंगे। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) कार्ड- या कोई भी एनसीएमसी अनुरूप कार्ड रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम में यात्रा के लिए मान्य होगा। यात्री इन कार्डों को स्टेशनों पर टिकट काउंटरों से रिचार्ज/खरीद सकते हैं। एनसीएमसी कार्ड को न्यूनतम मूल्य 100 रुपये से लेकर अधिकतम मूल्य 2000 रुपये तक रिचार्ज किया जा सकेगा।
Delhi Meerut RRTS LIVE UPDATES: साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच ये ट्रेन अधिकतम 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। पहले चरण में इस रूट पर सिर्फ पांच स्टेशन ही होंगे, जिनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल हैं। इस ट्रेन का दूसरा फेज मार्च 2024 तक पूरा होगा। दूसरे चरण में इसका संचालन साहिबाबाद से मेरठ के बीच शुरू हो जाएगा और तीसरा और अंतिम चरण मेरठ के मोदीपुरम से दिल्ली के सराय काले खां तक होगा। इस फेज का काम 2025 तक रखा गया है। 82 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट के जून 2025 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है.।
Delhi Meerut RRTS LIVE UPDATES:रैपिड एक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन में सफर भी करेंगे। पीएम मोदी टिकट लेकर ट्रेन में बैठेंगे और साहिबाबाद से दुहाई तक ट्रेन में सफर भी करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एनसीआरसीटी के अधिकारी भी ट्रेन में सफर करेंगे। इसके बाद वसुंधरा में पीएम मोदी एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिसके बाद लिए प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर तैयारी की गई है।
