दिल्ली में कथित शराब घोटाले के मामले में पिछले साल गिरफ्तार हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लिए आज राहत की खबर आई है। उन्हें कोर्ट से 3 दिन की अंतरिम जमानत मिल गई है। सिसोदिया पिछले एक साल से जेल में बंद थे। कुछ दिन पहले ही कोर्ट ने उन्हें बीमार पत्नी से हफ्ते में एक दिन मिलने की इजाजत दी थी। सिसोदिया को यह अंतरिम जमानत भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए लगाई गई याचिका के आधार पर दी गई है।

दरअसल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में अंतरिम जमानत की अपील की थी। 14 फरवरी को उनकी भतीजी की लखनऊ में शादी है। सिसोदिया इसमें शामिल होने के लिए अंतरिम बेल मांग रहे थे, जिसे राउज एवेन्यू कोर्ट ने अप्रूव कर लिया है। हालांकि कोर्च में प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी इस याचिका का विरोध किया था लेकिन सिसोदिया को इस मुद्दे पर राहत मिली है।

कोर्ट के आदेश के बाद अब दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम 13 फरवरी से 15 फरवरी तक जेल से बाहर रहेंगे। वहीं गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया के लिए यह पहली रात होगी, जो कि उनकी जेल से बाहर बीतेगी। गौरतलब है कि सिसोदिया पिछले एक साल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक उनकी कई जमानत याचिकाएं खारिज कर चुका है। कोर्ट ने बस उन्हें अपनी बीमार पत्नी से हफ्ते में एक बार मिलने की इजाजत दी थी।

साथ पुलिस रखने को लेकर जताई थी आपत्ति

खास बात यह है कि मनीष सिसोदिया की जमानत का सीबीआई ने भी जमकर विरोध किया है। सीबीआई की तरफ से कोर्ट में पेश वकील ने कहा कि मनीष सिसोदिया प्रभावशाली व्यक्ति हैं। वे उच्च और शक्तिशाली पद पर हैं और सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं। शादी में शामिल होने के लिए एक ही दिन का समय दिया जा सकता है। वहीं कोर्ट ने सिसोदिया के साथ पुलिस अधिकारी भेजने की बात भी कही। इस पर सिसोदिया के वकील का कहना था कि उनके साथ पुलिस भेजकर परिवार को अपमानित न करें क्योंकि इससे माहौल खराब हो सकता है। यह भी कहा गया कि भले ही तीन दिन की ही जमानत दी जाए लेकिन उनके साथ पुलिस न भेजी जाए।

बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की विवादित आबकारी नीति और कथित शराब घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया को मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी बनाया था। इसके तहत पहले उनसे लंबी पूछताछ हुई थी लेकिन फरवरी 2023 के आखिरी सप्ताह में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।