दिल्ली की नई सरकार ने अपना कामकाज संभाल लिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और तमाम मंत्री अपने-अपने विभागों के अफसरों के साथ बैठक कर जरूरी जानकारी ले रहे हैं। इस बीच दिल्ली सरकार अगले डेढ़ साल में 11000 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारने की तैयारी कर रही है। दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि अगले डेढ़ साल में शहर की सार्वजनिक परिवहन बेड़े में 11000 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवार निगम सीएनजी बसों के बेड़े में से 50 फीसदी बसों को हटा दिया गया है। जबकि बाकी को भी अगले कुछ महीने में हटा दिया जाएगा।
वहीं बीजेपी के वरिष्ठ विधायक विजेंद्र गुप्ता ने बताया है कि दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र 24 से 27 फरवरी तक चलेगा। गुरुवार को दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई और इसमें दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा CAG की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने का भी फैसला हुआ।
दिल्ली सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। सीएम रेखा गुप्ता की कैबिनेट में प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र कुमार इंद्राज, आशीष सूद और पंकज कुमार सिंह शामिल है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को वित्त, राजस्व, महिला एवं बाल विकास विभाग मिला है। आशीष सूद को गृह, बिजली, शिक्षा और शहरी विकास विभाग जबकि प्रवेश वर्मा को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। पंकज कुमार सिंह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के साथ-साथ परिवहन विभाग भी देखेंगे। कपिल मिश्रा को कानून एवं न्याय मंत्री बनाया गया है, वे श्रम विभाग भी संभालेंगे। मनजिंदर सिंह सिरसा को वन एवं पर्यावरण विभाग के साथ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग भी सौंपा गया है।
प्रवेश वर्मा ने भैरो मार्ग से सराय काले खां, रिंग रोड तक सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत कर उनकी शिकायतें सुनीं और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
आम आदमी पार्टी, दिल्ली प्रदेश के संयोजक गोपाल राय ने आज पार्टी के समस्त संगठनों और विंगों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भूमिका को लेकर चर्चा की गई।
ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के बारापुला फेज-3 कॉरिडोर के निर्माण कार्यों का जायजा लिया और PWD अधिकारियों को इस कार्य को अतिशीघ्र ही पूरा करने के निर्देश दिए ।
दिल्ली भाजपा सोमवार 24 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से पहले कल एक बैठक करेगी। बैठक में सीएम रेखा गुप्ता, कैबिनेट मंत्री, सभी भाजपा विधायक शामिल होंगे।
आम आदमी पार्टी ने सीएम रेखा गुप्ता पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को यह तक नहीं मालूम कि वह बैठक कौन से विभाग की ले रही हैं, वह दिल्लीवालों के लिए काम क्या ही करेंगी। मुख्यमंत्री की इस बैठक में अधिकारी तो दिल्ली जल बोर्ड के थे लेकिन मुख्यमंत्री जी ने उन्हें PWD के अधिकारी समझकर मीटिंग कर ली।
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी द्वारा महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना के संबंध में आप विधायक दल से मिलने के लिए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को समय मांगने वाले पत्र पर भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "क्या आपने (आप) 10 साल में महिलाओं के कल्याण के लिए किए गए वादे पूरे किए? आप जानती है कि भाजपा सरकार अपने वादे पूरे करेगी, इसलिए वे हताशा में ऐसी बातें कह रहे हैं। इस सरकार के भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा उजागर हो गया, जिसके कारण उन्हें सत्ता से हटा दिया गया और अब वे लोगों का ध्यान उससे हटाने के लिए निराधार प्रचार कर रहे हैं।"
आप नेता गोपाल राय ने कहा कि हमने मुख्य विंग के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हमारा विधायक दल सदन में अपनी आवाज उठाएगा, इसी तरह समाज में हमारी विंग को उन (चुनी हुई सरकार द्वारा अपने घोषणापत्र में किए गए वादों) बिंदुओं पर अपनी आवाज उठाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। आम आदमी पार्टी एक मजबूत सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए अपनी तैयारियों को और तेज करेगी.। 24 फरवरी को सभी विधायक शपथ लेंगे, उसके बाद हम अपने विपक्ष के नेता की घोषणा करेंगे।"
दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद रेखा गुप्ता पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं हैं। पीएम से दिल्ली की मुख्यमंत्री की मुलाकात खत्म हो गई है। करीब एक घंटे 45 मिनट तक दोनों की मुलाकत हुई।
पूर्व मुख्यमंत्री व AAP की वरिष्ठ नेता आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखकर, BJP द्वारा दिल्ली की महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपये देने की योजना को मंजूरी ना देने पर 23 फरवरी को AAP विधायक दल के साथ बैठक की मांग की।
BJP ने कहा था कि पहली कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं को ₹2,500 महीना देने की योजना पारित कर देंगे लेकिन उन्होंने ये नहीं किया। CAG की रिपोर्ट पहले भी सदन में Table होती रही है, इसमें नया क्या है? बीजेपी सरकार इसकी जगह जो महिलाओं से वादा किया था, उसे पूरा करे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के बुनियादी ढांचे को सुधारने की दिशा में PWD विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक की और साथ ही दिल्ली के खुदे हुए रास्तों, खराब पड़ी सड़कों व यातायात से जुड़े तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा कर संबंधी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। सत्र के पहले दिन 24 फरवरी को सुबह 11 बजे नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। दोपहर 2 बजे स्पीकर का चुनाव होगा।
भारतीय जनता पार्टी ने सीएजी की लंबित रिपोर्ट्स को विधानसभा चुनाव के दौरान के खिलाफ बड़ा मुद्दा बनाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों में कई बार कहा था कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर विधानसभा के पहले ही सत्र में कैग की सभी लंबित रिपोर्ट्स पेश की जाएंगी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने भाजपा नेता कमलजीत सहरावत के साथ राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल का दौरा किया। भाजपा नेता कमलजीत सहरावत ने कहा, "मैं इस अस्पताल की खराब स्थिति को लेकर चिंतित था। हमें आश्चर्य हुआ कि 2019 में यहां शुरू हुई बिल्डिंग का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हुआ है। यहां ब्लड बैंक, वेंटिलेटर बेड या आईसीयू बेड नहीं है। एंबुलेंस की हालत भी खराब है। स्वास्थ्य मंत्री ने स्थिति का जायजा लिया है।"
दिल्ली विधानसभा सत्र का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इसके अनुसार, 24 फरवरी को विधायकों का शपथ ग्रहण होगा और इसी दिन मतलब कि 24 फरवरी को ही विधानसभा स्पीकर चुना जाएगा। इसके अगले दिन 25 फरवरी को उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा, जबकि 25 फरवरी को ही कैग रिपोर्ट भी पेश की जाएगी।
AAP नेता गोपाल राय ने कहा, "आज चुनाव (दिल्ली विधानसभा) नतीजों के बाद हमने AAP के सभी फ्रंटल संगठनों के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की है, जिसमें हमारे सभी प्रमुख फ्रंटल संगठन, पूर्वांचल विंग, ऑटो विंग, महिला विंग ने आज भाग लिया है। हमने मुख्य विंग के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी तरह पार्टी अपने अन्य विंग का पुनर्गठन करेगी। हमारा विधायक दल सदन में अपनी आवाज उठाएगा, इसी तरह समाज में हमारे विंग को उन (चुनी हुई सरकार द्वारा अपने घोषणापत्र में किए गए वादों) बिंदुओं पर आवाज उठाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। AAP एक मजबूत सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए अपनी तैयारी और तेज करेगी। 24 फरवरी को सभी विधायक शपथ लेंगे, उसके बाद हम अपने विपक्ष के नेता की घोषणा करेंगे।"
दिल्ली विधानसभा के स्पीकर का चुनाव 24 फरवरी को होगा। इसी दिन नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे और उसके अगले दिन यानी 25 फरवरी को कैग की रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाएगी
बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी द्वारा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर भाजपा की 2500 रुपये की योजना पर मिलने के लिए समय मांगा जाने पर कहा, "आम आदमी पार्टी दस साल से अधिक समय तक सत्ता में रहने के बाद अब उन कामों की जवाबदेही मांगकर इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है जो उन्होंने कभी किए ही नहीं। आतिशी जी यह कहकर मुख्यमंत्री बनी थीं कि कुर्सी केजरीवाल जी की होगी और वे उस पर नहीं बैठेंगी। अब जब रेखा गुप्ता जी पूर्ण मुख्यमंत्री हैं, तो जनता ने भाजपा सरकार के लिए वोट दिया है और काम शुरू हो चुका है। फिर भी, आम आदमी पार्टी अपने कामों का हिसाब देने के बजाय प्रक्रिया का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है।"
लोक निर्माण विभाग मंत्री परवेश वर्मा ने कहा, "चरण-3 का काम प्रगति पर है। मुझे बताया गया है कि आज से पहले कोई भी यहां नहीं आया है। उन्होंने अपनी समस्याएं भी बताई हैं, जिनका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा और समाधान होने के बाद 12 महीने के अंदर सड़क का काम शुरू हो जाएगा। उसके बाद चरण-4 भी शुरू हो जाएगा।"
भारतीय जनता पार्टी की सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि BJP सरकार में 100 बेड का अस्पताल बना था। अभी तक इसमें किसी भी प्रकार की सुविधाओं का विस्तार नहीं हुआ।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता लगातार एक्शन मोड में हैं। आज 2 बजे तमाम मंत्रियों के साथ वह बैठक करेंगी। इस बैठक में बजट पर चर्चा होगी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत के साथ राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल का दौरा किया। स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा, "दिल्ली की जनता ने हमारी पार्टी पर जो भरोसा दिखाया है, हम उस पर काम कर रहे हैं। यहां जो भी सुविधाओं की कमी है, हम उसे पूरा करेंगे और आम जनता के लिए हमसे जो बन पड़ेगा वो करने आए हैं। हमने पहली कैबिनेट बैठक में 'आयुष्मान भारत योजना' लागू की।"
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने समय मांगा है। आतिशी विधायक दल के साथ रेखा गुप्ता से मिलना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट में ₹2500 महिलाओं को देने वाली योजना पास नहीं हुई। इसलिए मुझे मुख्यमंत्री से मिलना है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है।
Delhi Live News Updates: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कुछ ही देर में पीएम मोदी मुलाकात करेंगी। पीएम मोदी से मिलने के लिए वो अपने आवास से रवाना हो चुकी हैं।
रेखा गुप्ता के दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर रेखा गुप्ता के अल्मा मेटर- डीयू के दौलत राम कॉलेज की प्रिंसिपल सविता रॉय ने कहा, "मेरे पास उनसे जुड़ी यादें हैं। वह हमेशा अपने वादे पूरे करती हैं। मेरा आशीर्वाद उनके साथ है। हम सभी उनके साथ हैं।"
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ एकजुट होने और एक स्वस्थ, नशा मुक्त दिल्ली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर इंडिया गेट से वॉकथॉन में भाग लिया।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग स्थित आवास के बाहर लोगों से मुलाकात की। बता दें कि बड़ी संख्या में लोग उन्हें बधाई देने के लिए आए थे।