अनामिका सिंह
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (ट्रेड फेयर) के 43वें संस्करण की शुरुआत भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आइटीपीओ) 14 नवंबर से भारत मंडपम में करने जा रहा है। आइटीपीओ ने इस बार भी व्यापार मेले की टिकट की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन यदि प्रदूषण का स्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो पार्किंग के लिए पर्यटकों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है। इसके साथ ही इस साल मेले में पर्यटक ‘कार्ट प्रीमियम सेवा’ का लाभ ली ले सकेंगे, जो मेले की टिकट के साथ बुक हो सकेगी।
बता दें कि 14-27 नवंबर तक होने वाले इस मेले की थीम ‘विकसित भारत एट 2024’ रखा गया है। जिसमें भारत के बढ़ते व विकसित होते स्वरूप की झलक देखने को मिलेगी। जहां बिहार और उत्तर प्रदेश साझीदार राज्य होंगे, वहीं झारखंड फोकस राज्य रहेगा। मेले के 43वें संस्करण में करीब 31 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश भाग ले रहे हैं। 38 मंत्रालय, सरकारी विभाग एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम यानी पीएसयू भी अपनी उपलब्धियां प्रदर्शित करेंगे। वहीं कई देश जैसे चीन, मिश्र, ईरान, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, थाइलैंड, तुर्किये, टयूनीशिया एवं यूएई भी प्रतिभागी होंगे।
ये होगी टिकट की दर
टिकट के दाम पिछली बार की ही तरह बिजनेस दिनों (14-18 नवंबर) में वयस्कों के लिए 500 रुपए व बच्चों के लिए 200 रुपए शनिवार-रविवार पर रखे गए है। जबकि अन्य दिनों में वयस्कों के लिए 500 रुपए व बच्चों के लिए 150 रुपए की टिकट होगी। बिजनेस दिनों की समाप्ति के बाद जब मेला आम जनता के लिए यानी 19-27 नवंबर तक खुलेगा तो शनिवार-रविवार व राजपत्रित अवकाश के दिन वयस्कों के लिए टिकट 150 रुपए व बच्चों की 60 रुपए की होगी, बाकी अन्य दिनों में वयस्कों की टिकट 80 रुपए व बच्चों की 40 रुपए की रहेगी।
आज की ताजी खबरें और अहम जानकारियां यहां पढ़ें…
वरिष्ठों व दिव्यांगों के लिए प्रवेश पूरी तरह मुफ्त रखा गया है। जबकि सीजन टिकट में बिजनेस दिनों का दाम 1800 व अन्य दिनों के लिए 800 रुपए दाम रखा है। मेले के प्रतिभागियों को पहले की तरह ही पूरे सीजन टिकट का दो हजार रुपए देना होगा।
यहां से मिल सकेगा प्रवेश
प्रवेश गेट नंबर 1 व 4 से भैरों मार्ग व गेट नंबर 6 व 10 मथुरा रोड से प्रवेश मिलेगा। प्रतिभागियों के लिए जहां मेले का समय सुबह साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े 7 बजे तक का होगा, वहीं पर्यटकों के लिए सुबह 10 बजे से साढ़े 5 बजे तक का रखा गया है।
मेले को लेकर सभी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। आम लोगों और बिजनेस से जुड़े लोगों में काफी उत्साह है। हर साल इस मेले को देखने देशभर से हजारों लोग रोजाना पहुंचते है।