Delhi Coronavirus (Covid-19) Cases: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में अब सिर्फ कोरोना के 26000 एक्टिव मरीज है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की बेवसाइट के अनुसार 30 जून तक दिल्ली में 1 लाख कोरोना मामलों का अनुमान था। साथ ही 60000 सक्रिय मामले की बात कही गई थी। लेकिन पिछले कुछ दिन में दिल्ली की स्थिति में सुधार हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जून में कोरोना वायरस संक्रमण के 64 हजार से अधिक नये मामले सामने आए जबकि 47,489 मरीज ठीक हुए। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने यह आंकड़ा जारी किया है। फिलहाल दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 85,161तक पहुंच गये हैं जो देश के शहरों में सर्वाधिक मामले हैं। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में दिल्ली में महाराष्ट्र के बाद कोविड- के सर्वाधक संक्रमित हैं। यहां फिलहाल 26,246 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि अबतक 2680 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Coronavirus Cases in India Live Updates: Read Here
इस दौरान सबसे अच्छी बात यह रही कि बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ भी हुए। जून में 47,357 मरीज स्वस्थ हुए जिनमें 40000 मरीज 15 से 29 जून के बीच ठीक हुए। यहां कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने की दर 29 जून को 66.03 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो राष्ट्रीय औसत 58.67 फीसदी से अधिक है। ऐसे समय में जब दिल्ली कोविड-19 के आंकड़े में मुम्बई से आगे निकल गयी तब यहां स्वस्थ होने की दर भी बहुत तेजी से बढ़ी। दिल्ली में 19जून को रोगियों के ठीक होने के दर 44.37 प्रतिशत थी जो अगले दिन 55.14 फीसद हो गयी।
Maharashtra Coronavirus Live Updates: Read Here
जब यहां तेजी से कोविड-19 के मामले बढने लगे तब दिल्ली ने परीक्षण काफी बढ़ा दिया गया और तब ज्यादातर तीव्र एंटीजन प्रविधि की इजाजत दी गयी। शहर में कोविड-19 का पहला मामला एक मार्च को आया था। यहां कोरोना वायरस के आंकड़े को 1000 के पार जाने में करीब 41 दिन लगे और 18 मई को यह 10000 के पार चला गया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 30 जून तक कोरोना के 1 लाख केस और लगभग 60,000 सक्रिय मामले होने का अनुमान था। दिल्ली में आज(1 जुलाई) कोरोना वायरस के सिर्फ 26,000 सक्रिय मामले हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ने के बजाय घट रही है। मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्थिति उतनी ‘‘भयावह’’ नहीं , जितना एक महीने पहले अनुमान लगाया गया था।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 14 जून को महज 14 दिनों में दोगुणा होकर 41,182 हो गया। सत्ताईस जून तक यह सीधे 80,188 हो गया। जून में 13 से लेकर 27 तारीख तक सात ऐसे दिन थे जब 3000 से अधिक नये मामले सामने आये।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 23 जून को दिल्ली में कोरोना वायरस के करीब 4,000 केस आए थे, कल करीब 2,200 मामले आए हैं। पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस के रोज़ आने वाले केस आधे नज़र आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस समय दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना वायरस के 5,800 मरीज़ हैं। एक हफ्ता पहले 6,250 मरीज़ थे। दिल्ली में मरीज़ों की संख्या बढ़ने की बजाए कम होती जा रही है। अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 87,000 मामले आए हैं जिसमें से 58,000 मरीज़ ठीक हो गए।
एक जून को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 20,834 थे। तबतक मामले 1000 अंक के दायरे में बढ़ रहे थे। लेकिन तब से रोज कोरोना वायरस के 2000 से अधिक नये मामले सामने आने लगे और संक्रमितों का आंकड़ा 14 जून को महज 14 दिनों में दोगुणा होकर 41,182 हो गया। सत्ताईस जून तक यह सीधे 80,188 हो गया। जून में 13 से लेकर 27 तारीख तक सात ऐसे दिन थे जब 3000 से अधिक नये मामले सामने आये।
इस माह के प्रारंभ में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली में कोरेाना वायरस के आंकड़े 30 जून तक एक लाख को छू सकते हैं तथा 31 जुलाई तक मामले साढ़े पांच लाख तक पहुंच जायेंगे। इसके बाद केंद्र सरकार ने आगे आकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मोर्चा संभाला।
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 87,360 तक पहुंच गये हैं जो देश के शहरों में सर्वाधिक मामले हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तुलना करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के हिसाब से दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर है।
दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए अपने तरह के पहले ‘प्लाज्मा बैंक’ स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी और उसके तौर तरीके तैयार किये जा रहे हैं। यह बैंक दिल्ली सरकार द्वारा संचालित यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान (आईएबीएस) में स्थापित किया जा रहा है तथा डॉक्टरों एवं अस्पतालों को मरीज की जरूरत को देखते हुए प्लाज्मा के लिए यहां संपर्क करना होगा।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ हो चुके कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे अन्य संक्रमित व्यक्तियों का जीवन बचाने के लिए अपने खून का प्लाज्मा दान करें। सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) ए पी माहेश्वरी ने संक्रमण से पीड़ित लोगों का जीवन बचाने के लिए अर्धसैनिक बल के सैनिकों को एक पत्र लिखा है।
भारत में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 507 लोगों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 17,400 पर पहुंची, संक्रमितों के मामले बढ़कर 5,85,493 हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई।
केंद्र ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की वजह से घोषित निषिद्ध क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण का काम छह जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद पूरे शहर में यह प्रक्रिया दोहाई जाएगी। दिल्ली सरकार के अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने अबतक निषिद्ध क्षेत्र के 3.68 लाख घरों का सर्वेक्षण किया है और दावा किया कि यह प्रक्रिया पूरी होने वाली है।