राजधानी दिल्ली में जून वाली गर्मी अभी से लोगों को परेशान करने लगी है। तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है, कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो चुके हैं। इसी कड़ी में दिल्ली ने आज अधिकतम तापमान 40.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। बड़ी बात यह है कि इस भीषण गर्मी से दिल्ली वालों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने तो चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में लू चलने की पूरी संभावना है।

दिल्ली में लू वाली स्थिति?

यहां समझना जरूरी है कि लू की स्थिति तभी पैदा होती है जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है। अब क्योंकि मार्च में ही सबसे गर्म दिन दर्ज कर लिया गया है, ऐसे में माना जा रहा है कि अप्रैल में गर्मी लोगों को और ज्यादा परेशान करने वाली है।

राहत की बात यह जरूर है कि दो दिन बाद दिल्ली वालों को इस भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। अगर मौसम विभाग के अनुमान को देखें तो दो दिनों बाद यानी कि शनिवार से तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

वैसे दिल्ली में अगर भीषण गर्मी से लोगों को दिक्कत होने वाली है तो यूपी में भी हालात ज्यादा अच्छे नहीं रहेंगे। वर्तमान में यूपी के ज्यादातर जिलों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है, कुछ जिलों में आंकड़ा 40 के करीब भी पहुंचा है। वही बात अगर जम्मू कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों की करें तो वहां पर बारिश की संभावना जताई गई है।

राजस्थान का हाल जानिए?

राजस्थान को लेकर मौसम विभाग का प्रिडिक्शन यह है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से अगले 48 घंटे में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, तेज हवाओं के साथ बादल छाए रहने के आसार हैं। लेकिन राजस्थान के ही बाड़मेर और जैसलमेर जैसे जिलों में तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, ऐसे में वहां पर लू का सामना करना पड़ेगा।