Delhi Liquor Scam: दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान बड़ी राहत दी। कोर्ट ने उन्हें हफ्ते में एक बार अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत दी। कोर्ट ने कहा कि सिसोदिया हफ्ते में एक बार हिरासत में अपनी पत्नी से मिल सकते हैं। कोर्ट ने जमानत की मांग पर ईडी और सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 8 मई को करेगी। शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया एक साल से अधिक समय से जेल में हैं। वह कई बार जमानत याचिका दायर कर चुके हैं। लेकिन हर बार उनकी याचिका खारिज कर दी गई।

हाईकोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी से मिलने की इजाजत दी

निचली अदालत द्वारा 30 अप्रैल को पारित आदेश को चुनौती देते हुए इस बार सिसोदिया ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन सिंह ने तत्काल सुनवाई के लिए जस्टिस मनमीत पीएस अरोड़ा की पीठ के समक्ष याचिका का उल्लेख किया। कोर्ट शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हो गया। सिसोदिया के अंतरिम आवेदन में अदालत से अनुरोध किया गया है कि उनकी याचिकाएं लंबित रहने तक हिरासत में रहने के दौरान उन्हें अपनी बीमार पत्नी से सप्ताह में एक बार मिलने की इजाजत दी जाए।

प्रवर्तन निदेशालय ने नहीं जताई आपत्ति

वहीं, इस मामले में प्रवर्तन निदेशालाय की तरफ से कहा गया कि अगर कस्टडी पैरोल में मनीष सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से हफ्ते में एक दिन मिलना चाहते हैं तो एजेंसी को इस बात से कोई भी गुरेज नही हैं। इसके बाद हाईकोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता को सप्ताह में एक दिन कस्टडी में बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत दे दी।

26 फरवरी 2023 को सिसोदिया हुए थे अरेस्ट

बता दें कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में कई दौर की पूछताछ के बाद सीबीआई ने अरेस्ट कर लिया था। वहीं, इस मामले में फिलहाल ईडी की तरफ से अभी पूछताछ की जा रही है। इस केस में आप के कई बड़े नेताओं को भी अरेस्ट किया जा चुका है। इसमें सबसे प्रमुख नाम खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का है। इसके साथ ही पूर्व वित्त मंत्री सत्येंद्र जैन और आप नेता संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, संजय सिंह को कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया है। बता दें कि बीते मार्च महीने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशायल (ED) ने गिरफ्तार कर लिया था। सीएम की गिरफ्तारी के बाद से लगातार विपक्ष सरकार और एजेंसी पर सवाल खड़े कर रही है।