देश भर में कोरोना से हाहाकार है। राजधानी दिल्ली के कई अस्तपालों में ऑक्सीजन की किल्लत देखी जा रही है। अस्पतालों की तरफ से हाईकोर्ट से गुहार लगायी जा रही है। शनिवार को अदालत ने बत्रा अस्पताल के एमडी से कहा कि आपको शांत रहने की जरूरत,आपके लिए गुस्सा सही नहीं, आप डॉक्टर हैं।
बत्रा अस्पताल की तरफ से हाईकोर्ट से कहा गया कि हम हर रोज कुछ घंटे संकट में बिता रहे हैं। ये चक्र खत्म नहीं हो रहा है। हमने एक वाट्सएप ग्रुप में ऑक्सीजन की रिक्वेस्ट की जो कल ही ऑक्सीजन सप्लायर्स के लिए दिल्ली सरकार के अधिकारियों और अस्पतालों के प्रतिनिधियों को मिलाकर बनाया गया था। उस पर हमें कहा गया कि अभी हमें डिस्टर्ब न करें। अदालत ने बत्रा अस्पताल के एमडी से कहा कि आपको शांत रहने की जरूरत है, आपके लिए गुस्सा सही नहीं है। आप डॉक्टर हैं। अगर आप कंट्रोंल खो देंगे तो बाकी लोगों का क्या होगा?
सभी लोग सप्लाई चैन की बेहतरी के काम में लगे हुए हैं। साथ ही अदालत ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वो शीध्र ही बत्रा अस्पताल की मदद करें।सुनवाई के दौरान बत्रा अस्पताल ने हाईकोर्ट से कहा कि हमारे पास केवल एक घंटे की ऑक्सीजन बची हुई है। अधिवक्ता विराट गुप्ता ने कहा कि वे जानते हैं कि 12 राजनीतिक पार्टियां ऑक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग में लगी हुई है।
दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया कि हम बिस्तरों की व्यवस्था कर रहे हैं लेकिन ऑक्सीजन की दिक्कत है हमारे साथ। अदालत ने सरकार से कहा कि आपने अब तक आर्मी,नेवी और एयरफोर्स की मदद क्यों नहीं मांगी है?
बताते चलें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 375 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि कोविड-19 के 27,047 नये मामले सामने आये हैं। वहीं संक्रमित होने की दर 32.69 तक पहुंच गयी है। दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,49,333 हो गई जिसमें से 10.33 लाख से अधिक संक्रमण मुक्त हो गए हैं। वहीं मृतक संख्या 16,147 है।