Delhi-Dehradun Expressway: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने नया कमाल किया है। उन्होंने पांचवें अयोध्या पर्व में घोषणा की है कि दिल्ली से हरिद्वार 90 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। वहीं, दिल्ली से देहरादून महज दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा। देहरादून जाने वालों को फ्लाइट की जरूरत बेहद कम रह जाएगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम तेजी से चल रहा है और संभावना है कि दिसंबर 2023 तक काम पूरा हो जाएगा।

करीब 12 हजार करोड़ रुपए है दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे

दिल्ली से देहरादून की सड़क मार्ग से मौजूदा दूरी करीब 235 किलोमीटर है। इस साल दिसंबर तकर दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे ऑपरेशनल होने के बाद यह दूरी घटकर 210 किलोमीटर रह जाएगी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 212 किलोमीटर लंबे दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की लागत करीब 12 हजार करोड़ रुपए है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने शुक्रवार को ही इस छह लेन के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का हवाई सर्वेक्षण किया था। उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेसवे का 60-70 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे में क्या है खास

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को चार खंडों में विभाजित किया गया है। इसका निर्माण दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (DME) दिल्ली में अक्षरधाम के पास, शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला में खेकड़ा, उत्तर प्रदेश में बागपत, शामली, सहारनपुर और उत्तराखंड में देहरादून तक किया जा रहा है। इनमें गणेशपुर से देहरादून तक के मार्ग को वन्यजीवों के लिए सुरक्षित रखा गया है। पूरे कॉरिडोर के निर्माण में कई विशेष प्रावधान किए गए हैं। इस ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे में 12 किलोमीटर एलिवेटेड रोड, छह पशु अंडरपास, दो हाथी अंडरपास, दो बड़े पुल और 13 छोटे पुलों का प्रावधान है।

गडकरी बोले थे- देश में एक लाख करोड़ का रोड बना रहा

दिल्ली में पांचवें अयोध्या पर्व से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीते दिन मुजफ्फरनगर में भी दावा किया था कि अब दिल्ली से कोई भी फ्लाइट से देहरादून नहीं जाएगा। क्योंकि दिल्ली से सड़क के रास्ते महज दो घंटे में देहरादून और डेढ घंटे में हरिद्वार पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने कहा था कि एक्सप्रेसवे में मुजफ्फरनगर को भी जोड़ दूंगा। गडकरी ने कहा कि मैं अक्सर कहता हूं कि देश में पैसे की कोई कमी नहीं है। मैं देश भर में एक लाख करोड़ रुपए का रोड बना रहा हूं। दिल्ली से मुंबई के बीच इसी तरह के 32 एक्सप्रेस हाईवे बना रहा हूं।