दिल्ली सरकार ने शहर भर में 137 मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करने का आदेश दिया है। स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने गुरुवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के विस्तार के मद्देनजर यह घोषणा की। इसके साथ ही राजधानी में मोहल्ला क्लीनिकों की कुल संख्या 167 से घटकर मात्र 30 रह गई है।
अधिकारियों ने बताया कि बंद करने के संबंध में निर्णय की सूचना स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) के मोहल्ला क्लिनिक सेल द्वारा सभी जिलों के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों (सीडीएमओ) को दी गई थी। जिन 137 क्लीनिकों को बंद करने की योजना है, उनमें से 101 पोर्टेबल केबिनों में, 30 किराए के परिसरों में, पांच सरकारी भवनों में और एक निजी भवन में बिना किराए के संचालित होते हैं।
अधिकारियों के अनुसार, बंद होने वाले क्लीनिकों में से 41 क्लीनिकों में फिलहाल डॉक्टर नहीं हैं और वे काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि शेष 96 क्लीनिक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के पास स्थित हैं, जिससे वे बेकार हो गए हैं।
पढ़ें- DMRC 10 स्टेशनों पर शुरू करेगी भारत टैक्सी
दिल्ली में 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन
अधिकारियों ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर नेटवर्क के विस्तार के साथ-साथ भविष्य में शेष क्लीनिक भी बंद किए जा सकते हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को दिल्ली में 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया, जिससे शहर में ऐसे प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों की कुल संख्या 319 हो गई है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस दौरान कहा कि राजधानी के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य है। सीएम ने कहा कि राजधानी में अब 319 आरोग्य मंदिर जनता को समर्पित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि लगातार इन आरोग्य मंदिरों के जरिए हम दिल्ली को प्राथमिक स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एक सुविधाजनक प्लेटफॉर्म दे रहे हैं।
दिल्ली सरकार बंद कर रही मोहल्ला क्लीनिक
दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के बढ़ने के साथ ही मोहल्ला क्लीनिक बंद होते जा रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले महीने भी दिल्ली सरकार की ओर से 95 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने के आदेश दिए गए थे। बंद किए जा रहे सभी मोहल्ला क्लीनिक पूर्व की आम आदमी पार्टी सरकार में बने थे। भाजपा केजरीवाल सरकार पर आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक की आड़ में 10 साल तक घोटाला करने का आरोप लगाती रही है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व की आप सरकार ने दिल्ली को विकास से वंचित रखा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र सरकार की योजना है। इसे विभिन्न राज्य सरकारों के साथ ही सभी नगर निगम, पंचायत तक लागू कर रहे हैं।
पढ़ें- आउटर रिंग रोड के लिए दिल्ली सरकार बना रही ये नया प्लान
