दिल्ली में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे बुलडोजर एक्शन को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। वहीं, दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के मेयर मुकेश सूर्यान ने अतिक्रमण विरोधी अभियान को निगम के अंतर्गत आने वाले इलाकों में जारी रखने की बात कही है। बुलडोजर एक्शन को लेकर सुर्खियों में आने वाले सूर्यान पर एमसीडी अधिकारियों को नजफगढ़ जोन में अनाधिकृत निर्माण की सीलिंग रोकने की धमकी देने का आरोप लगा था।
साल 2018 की बात है जब सूर्यान सागरपुर से पार्षद थे और मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था। उस वक्त नाराज कोर्ट ने कहा था कि वह अब ‘दादागिरी’ बर्दाश्त नहीं करेगा। कुछ दिनों पहले, नवरात्र के दौरान साउथ दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान के मीट बैन को लेकर किए गए ऐलान पर घमासान मच गया था। इस बीच, साउथ दिल्ली के अन्य इलाकों के साथ-साथ शाहीन बाग में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने की तैयारी है।
शाहीन बाग, ओखला, जसोला, सरिता विहार और मदनपुर खादर में अतिक्रमण विरोधी अभियान पर जोर देते हुए मुकेश सूर्यान का कहना है कि एमसीडी उन क्षेत्रों में बुलडोजर चलाएगी जहां अवैध रूप से बांग्लादेशी और रोहिंग्या बसे हैं। मेयर ने कहा कि ऐसे सभी अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा, सिवाय उनके, जिन पर अदालतों ने रोक लगाने का आदेश दिया हो।
शाहीन बाग में जहांगीरपुरी जैसे एक्शन की तैयारी की आशंका के बीच, इलाके के व्यापारी सहमे हुए हैं। शाहीन बाग में महीनों तक चले एंटी सीएए प्रोटेस्ट्स के दौरान मुकेश सूर्यान पार्षद थे। 2018 में उनके सीलिंग विरोधी रुख और अब कथित अतिक्रमण को लेकर उनके स्टैंड के बारे में पूछे जान पर सूर्यान ने बताया, “मैं खासतौर पर उस सीलिंग के खिलाफ था क्योंकि यह गैरकानूनी तरीके से हो रही थी, हम अवैध अतिक्रमण के खिलाफ हैं।”
सूर्यान को दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता का समर्थन मिला हुआ है। दिल्ली भाजपा के प्रमुख ने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों द्वारा ‘अवैध अतिक्रमण’ की पहचान करने और उसे ध्वस्त करने के लिए पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगमों के मेयरों को लिखा था। निगम के सूत्रों का कहना है कि मीट बैन की तरह ही, सूर्यान के इस नए कदम को लेकर भी विरोध है। नवरात्र के दौरान मीट पर बैन के मामले पर नगर निकाय में भी विचार नहीं किया गया था जब सूर्यान ने ऐलान किया था कि उन नौ दिनों के दौरान मीट बेचने वालों के लाइसेंस भविष्य में रिन्यूड नहीं किए जाएंगे।
राजनाथ सिंह के खास माने जाते हैं
पार्टी स्तर पर सूर्यान के कद में धीरे-धीरे ही सही लेकिन इजाफा हुआ है और माना जाता है कि वे रक्षा मंत्री राजनाथ और वेस्ट दिल्ली के सांसद परवेश साहिब सिंह के करीबी हैं। वह साउथ एमसीडी के शिक्षा समिति के चेयरपर्सन थे, जहां उनका ध्यान एमसीडी स्कूलों में नामांकन दर बढ़ाने पर था और 2009-12 तक वे भाजपा युवा मोर्चा के साथ भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे। वह 2013 से 2014 तक दिल्ली भाजपा यूथ विंग के उपाध्यक्ष भी थे। मेयर चुने जाने से पहले, 2015 से 2017 तक, उन्होंने नैशनल यूथ विंग में काम किया।
