Jignasa Sinha

दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर बाबू राम ने रोजाना की तरह नए साल के पहले दिन रात करीब 10 बजे अपने बेटे अमित बालयान से बातचीत की थी। अमित दिल्ली फायर सर्विसेज में फायर फाइटर थे। इसके करीब 12 घंटे बाद बाबू राम को अपने बेटे के मलबे में दबने की सूचना मिली। बता दें कि दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में गुरुवार तड़के एक फैक्ट्री में आग लग गई थी। वहीं, धमाका होने के बाद फैक्ट्री की इमारत ढह गई और उसमें कई लोग फंस गए थे। इन लोगों में अमित भी शामिल थे।

बाबू राम ने बताया, ‘‘जैसे ही मुझे घटना की जानकारी मिली, मैं पीरागढ़ी पहुंच गया और घंटों तक अमित के रेस्क्यू का इंतजार करता रहा। उस वक्त 17 और फायर फाइटर्स मलबे में दबे हुए थे।’’ बाबू राम बताते हैं कि सबसे आखिर में दोपहर करीब 3 बजे अमित को बाहर निकाला गया। उस वक्त उम्मीद बंधी कि अब सब ठीक हो जाएगा, लेकिन यह खुशी चंद पल की थी। डॉक्टरों ने अमित को तुरंत ही मृत घोषित कर दिया।

Hindi News Today, 3 January 2020 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

अमित बालयान

बाबू राम ने भावुक होकर कहा, ‘‘सुबह जब मुझे हादसे की जानकारी मिली, मैंने अपनी पत्नी व परिवार के लोगों को कुछ भी नहीं बताया। मुझे लगा कि अमित को थोड़ी-बहुत चोट लगी होगी। जब मैं पीरागढ़ी पहुंचा तो मेरे बेटे के साथ करीब 30 फायर फाइटर मलबे में दबे हुए थे। बाकी फायरमैन बचाव कार्य में जुटे हुए थे। जब भी कोई शख्स मलबे से बाहर निकाला जाता तो मुझे लगता कि यह भी तो मेरा ही बेटा है। दोपहर 3 बजे जब अमित को निकाला गया तो वह बेहोश था और उसके सिर व नाक से खून बह रहा था।’’

पिता ने बताया कि अमित इसी महीने 29 साल का हो जाता। फरवरी 2017 के बाद वह डीएफएस का पहला फायर फाइटर है, जिसने अपनी जान गंवाई। इससे पहले विकासपुरी में लगी आग के दौरान 3 फायर फाइटर्स की मौत हो गई थी। अधिकारियों के मुताबिक, जब अमित अपने साथियों के साथ आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, इमारत ढह गई और वे मलबे में दब गए।

डीएफएस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया, ‘‘अमित पिछले साल डीएफएस से जुड़े थे और कीर्ति नगर फायर स्टेशन में काम करते थे। उन्होंने दिसंबर 2018 में ट्रेनिंग कंप्लीट की थी और फायर फाइटर बन गए। अनाज मंडी में हुए हादसे के दौरान बचाव टीम में अमित शामिल थे।’’ बता दें कि अमित उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। फायर सेफ्टी मैनेजमेंट अकैडमी जॉइन करने के 3 महीने बाद फरवरी 2019 उनकी शादी हुई थी। उनकी पत्नी शिवानी गाजियाबाद पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं।