दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत आज दोपहर 12:30 बजे बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में कैलाश गहलोत बीजेपी ज्वाइन करेंगे। रविवार को ही मंत्री पद और आम आदमी पार्टी से कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दिया था। जब रविवार को कैलाश गहलोत ने अचानक इस्तीफा दिया था, दिल्ली की राजनीति में भूचाल आ गया।
केजरीवाल के अहम मंत्री थे कैलाश गहलोत
कैलाश गहलोत अरविंद केजरीवाल और आतिशी दोनों की ही कैबिनेट में अहम मंत्री रहे। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कैलाश गहलोत ने अपने पत्र में ‘शीशमहल’ और यमुना की सफाई जैसे मुद्दों का भी जिक्र किया और नाराजगी जताई। कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा और कहा कि शीशमहल जैसे कई शर्मनाक मुद्दे हैं, जो सभी को शक में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने पर विश्वास करते हैं। कैलाश गहलोत ने अपने इस्तीफे में लिखा कि दिल्ली सरकार अपना ज्यादातर समय केंद्र से लड़ने में लगाएगी ताकि राज्य की प्रगति ना हो सके।
कैलाश गहलोत ने कहा कि मेरे पास आम आदमी पार्टी छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है, इसलिए मैं सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। कैलाश गहलोत ने यह भी कहा कि ईमानदार राजनीति के चलते ही मैं पार्टी में शामिल हुआ था, वह अब नहीं रही है।
कैलाश गहलोत की कमी को पूरा करेंगे केजरीवाल, दिल्ली चुनाव के लिए AAP की ‘3 Point Strategy’
पार्टी पर लगाया आरोप
कैलाश गहलोत दिल्ली सरकार में गृह, परिवहन, आईटी और महिला एवं बाल विकास समेत कई प्रमुख विभागों के मंत्री थे। केजरीवाल को लिखे गए पत्र में कैलाश गहलोत ने यह भी कहा कि एक और दर्दनाक बात यह रही है कि लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय हम केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी कारण दिल्ली के लोगों को बुनियादी सेवाएं देने की हमारी क्षमता को भी बुरी तरह से कमजोर कर दिया है।
कैलाश गहलोत सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में वकील भी हैं और उन्हें कानूनी प्रैक्टिस का 16 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है। गहलोत 2005 से 2007 तक दिल्ली हाई कोर्ट के बार एसोसिएशन में कार्यकारी सदस्य भी थे।