दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करते समय मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ईवीएम को लेकर उठ रहे सवालों का भी जवाब दिया। उन्होंने बाकायदा EVM की बैटरी से छेड़छाड़ से लेकर वोटिंग प्रतिशत तक में बढ़ोतरी पर भी जवाब दिया। राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कहा जाता है कि ईवीएम को मैनिपुलेट किया जाता है। वोटर टर्नआउट भी 5 बजे के बाद बढ़ जाता है। इन सभी सवालों का जवाब हम देंगे।

राजीव कुमार ने चुनाव आयोग पर लग रहे आरोपों का जवाब शायरी से दिया।

सब सवाल अहमियत रखते हैं जवाब तो बनता है
आदतन कलमबंद जवाब देते रहे,
आज तो रूबरू भी बनता है
क्या पता हम कल हो न हो, आज जवाब तो बनता है।
कर न सके इकरार तो कोई बात नहीं,
मेरी वफा का उनको ऐतबार तो है,
शिकायत भले ही उनकी मजबूरी हो,
मगर सुनना, सहना और सुलझाना हमारी आदत है।

राजीव कुमार ने कहा कि वोटर की संख्या को लेकर जो सवाल उठाए गए, इसको लेकर मैं कहना चाहता हूं कि इसे पूरी प्रक्रिया से तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा, “किसी का भी वोट बिना प्रक्रिया के नहीं कटवाया जा सकता है। चुनाव में पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है। ईवीएम एक फूलप्रूफ डिवाइस होती है और सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने भी इसे माना है।”

‘आरोप और इल्जामों का दौर चले कोई गिला नहीं’, शायराना अंदाज में CEC ने दिया सियासी दलों को जवाब

ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता- राजीव कुमार

राजीव कुमार ने आगे कहा, “कोर्ट ने भी कहा है कि ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता। वोटिंग के बाद ईवीएम सील हो जाती है और पोलिंग एजेंट के सामने सील लगाई जाती है। ईवीएम में वायरस तो आ नहीं सकता है। ईवीएम की बैटरी भी सील कर दी जाती है। ईवीएम में अवैध वोट की आशंका भी नहीं है।”

दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। वहीं उत्तर प्रदेश की एकमात्र मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी 5 फरवरी को उप चुनाव होंगे। जबकि नतीजे 8 फरवरी को ही आएंगे। पढ़ें मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को होगी वोटिंग