दिल्ली में वोटिंग से एक दिन पहले मुख्यमंत्री और कालकाजी से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। आतिशी के खिलाफ बीएनएस की धारा 188 के तहत मामला दर्ज हुआ है। दरअसल आतिशी और उनके समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें आतिशी का एक समर्थक सागर मेहता एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि मामले पर आतिशी का कहना है कि उन्होंने ही पुलिस को बुलाया था लेकिन उन्हीं पर केस दर्ज कर लिया गया।
‘साइलेंस पीरियड’ में घूमने को लेकर की गई है शिकायत
आतिशी ने आरोप लगाया था कि रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी ने ‘साइलेंस पीरियड’ के दौरान विधानसभा सीट में हस्तक्षेप किया था। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त के आधिकारिक हैंडल से एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी गई कि मनीष बिधूड़ी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
इसमें कहा गया, “इस मामले में एमसीसी के उल्लंघन के लिए मनीष बिधूड़ी और रवि दयामा के खिलाफ शिकायत का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ पीएस गोविंदपुरी में धारा 126 आरपी अधिनियम के तहत कानूनी मामला दर्ज किया गया है।”
आतिशी पर भी आरोप
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक और आरोप लगाते हुए कहा था, “रमेश बिधूड़ी जी के परिवार के तीन और सदस्य, जो तुगलकाबाद गांव में रहते हैं। वह रात 1 बजे कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में घूमते पाए गए।” इस आरोप पर डीसीपी दक्षिण पूर्वी दिल्ली ने कहा, “उपरोक्त ट्वीट के संबंध में एसी-51 के एक्सई-मजिस्ट्रेट प्रभारी एफएसटी की उपस्थिति में वाहन की जांच की गई, लेकिन कोई उल्लंघन नहीं पाया गया। उचित वेरिफिकेशन किया गया।”
डीसीपी ने कहा, “इसके अलावा पुलिस ने कहा कि AAP उम्मीदवार (आतिशी) 50-70 लोगों और 10 वाहनों के साथ एमसीसी का उल्लंघन करते हुए पाई गईं। “4 फरवरी को सुबह 12:30 बजे, कालकाजी (एसी -51) से AAP उम्मीदवार 50-70 लोगों और 10 वाहनों के साथ फतेह सिंह मार्ग पर पाई गईं। पुलिस ने उन्हें आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कारण खाली करने का निर्देश दिया। एफएसटी की शिकायत पर पुलिस स्टेशन गोविंदपुरी में धारा 223 बीएनएस और 126 आरपी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि AAP सदस्य अश्मित और सागर मेहता ने एक हेड कांस्टेबल के साथ बाधा डाली और उसके साथ मारपीट की।