आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान उनसे कांग्रेस के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया। अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा कि आने वाला दिल्ली विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी अकेले लड़ेगी।
अमित शाह पर केजरीवाल ने साधा निशाना
कुछ दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में गैंगस्टर्स को लेकर बयान दिया था। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। इस संबंध में उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद थी कि मुद्दा (कानून-व्यवस्था) उठाने के बाद अमित शाह कुछ कार्रवाई करेंगे। लेकिन इसके बजाय मेरी पदयात्रा के दौरान मुझ पर हमला किया गया। यह हानिकारक हो सकता था। कल हमारे एक विधायक को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने (नरेश बालियान) जो अपराध किया है वह यह है कि वह गैंगस्टरों का शिकार थे। उन्हें एक साल पहले भी गैंगस्टरों से फिरौती और धमकियों के लिए फोन आए थे। उन्होंने कई बार इसकी शिकायत भी की थी।”
बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था, लेकिन उसे कोई फायदा नहीं मिला था। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को तीन सीट दी थी और खुद चार सीटों पर लड़ी लेकिन सभी 7 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। वहीं हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव हुए थे, जहां पर आम आदमी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा था। कांग्रेस ने उन्हें गठबंधन में सीटें देने से इनकार कर दिया था।
पदयात्रा के दौरान पूर्व CM अरविंद केजरीवाल पर ‘हमला’, AAP कार्यकर्ताओं ने की शख्स की पिटाई
नरेश बालियान की गिरफ्तारी पर डीसीपी क्राइम ब्रांच का बयान
आप विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी पर डीसीपी क्राइम ब्रांच संजय कुमार सैन ने कहा, ”मौजूदा मामले में कपिल सांगवान उर्फ नंदू और आप विधायक नरेश बालियान के बीच बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है। विदेश में छिपे इन गैंगस्टरों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई का एक फोकस यहां उनके मददगारों का पता लगाना भी है। विदेश से संचालित संगठित अपराध का मुख्य उद्देश्य मूल रूप से वित्तीय लाभ है। जांच में नंदू की आवाज और नरेश बालियान के रिश्ते की पुष्टि की जा रही है। इस रिकॉर्डिंग से जुड़े रंगदारी के पैसे के अलावा और कोई कनेक्शन है या नहीं और इसका गतिविधियों से क्या संबंध है, इसकी जांच चल रही है।”
AAP की 11 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
आम आदमी पार्टी ने 11 नामों की सूची जारी कर दी है। छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, रोहतास नगर से सरिता सिंह, विश्वास नगर से दीपक सिंघला, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी, बदरपुर से राम सिंह नेता जीत, सीलमपुर से वीर सिंह धींगान, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी और मटियाला से सोमेश शौकीन को AAP का प्रत्याशी बनाया है। पढ़ें केजरीवाल पर कैसे हुआ हमला