Delhi Elections 2025 Voting Date And Time: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर महीनों से चल रहे इस प्रचार संग्राम का समापन हो गया। सोमवार शाम 5 बजे थम गया। अब बुधवार 5 फरवरी को हाई प्रोफाइल सीट नई दिल्ली, कालकाजी, जंगपुरा, पटपड़गंज समेत प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान किए जाएंगे। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। निर्वाचन आयोग की टीमें आज पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गई हैं। चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी थी।

राजधानी दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है कि प्रदेश में कुल 13,766 पोलिंग सेंटर बनाएं गए हैं। जहां 1.56 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन पोलिंग बूथों पर 83.76 लाख पुरुष और 72.36 लाख महिला मतदाता हैं।

एग्जिट पोल पर रोक निर्वाचन आयोग की रोक

चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे। इस दिन सुबह 7 बजे से वोटिंग की शुरुआत होगी। वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी। हालांकि अगर 5 बजे के बाद भी वोट डालने के लिए लाइन में लोग मौजूद रहेंगे तो वो अपना वोट डाल सकेंगे। दिल्ली विधानसभा के साथ ही यूपी के मिल्कीपुर और तमिलनाडु के इरोड पूर्व सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।

दिल्ली पुलिस ने दी AAP कैंडीडेट को धमकी, अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप

चुनाव आयोग ने वोटिंग के दौरान किसी तरह के भी एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है। आयोग की मानें तो 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से लेकर शाम को 6:30 बजे तक एग्जिट पोल सर्वे पर पूरी तरह से रोक है। वोटिंग प्रक्रिया पूरी तरह से खत्म होने के बाद एग्जिट पोल सामने आ सकेगा।

इस चुनाव में हाई प्रोफाइल सीटों को लेकर हर कोई उत्साहित है। नई दिल्ली से आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं उसके विपक्ष में बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं जबकि कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा जंगपुरा से पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनावी मैदान में हैं जबकि बीजेपी की ओर से तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस की ओर से फरहाद सूरी चुनाव लड़ रहे हैं।