चुनावी चर्चा के दौरान AAP नेता घनेंद्र भारद्वाज को टीवी डिबेट में BJP प्रवक्ता राहुल त्रिवेदी बार-बार टोके जा रहे थे। बोलने से रोक रहे थे, जिस पर उन्होंने भाजपाई पर हाथ चला दिया। पहले बिफरते हुए बीजेपी नेता को धकियाया। फिर दो-तीन बार हाथ चलाए। शो के एंकर भी उस दौरान हैरान रह गए थे। हालांकि, कुछ देर बाद वह स्क्रीन पर दोबारा सबको समझा-बुझा कर लाए और बोले कि कभी-कभी ऐसा हो जाता है।
यह मामला ‘News18 India’ के शो ‘भैया जी कहिन’ के दौरान का है। एंकर प्रतीक त्रिवेदी इस दौरान दिल्ली के शकूरपुर इलाके में चुनावी चर्चा का संचालन कर रहे थे। शो में उनके साथ बीजेपी, आप नेता समेत एक और मेहमान थे।
BJP नेता ने दावा करते हुए कहा, “यहां के AAP विधायक जीतेंद्र तोमर की डिग्री ही फर्जी है। हाईकोर्ट ने विधायक की मान्यता ही रद्द कर दी। केजरीवाल ने टिकट दिया था, पर बाद में उनकी पत्नी को टिकट देना पड़ा। ऐसा तो विकास केजरीवाल कर रहे हैं। आज दिल्ली के स्कूलों की हालत खराब है। दिल्ली में पिछले पांच साल में सिर्फ विनाश हुआ है।”
आगे आप नेता ने पलटवार में कहा, “ये लोग (बीजेपी) झूठ बोलने की फैक्ट्री है। और, इनके पास कोई काम नहीं है। दिल्ली वालों ने हमारा काम देखा है।” इसी बीच भाजपा नेता पास आकर जोर-जोर से सवाल करने लगे कि आखिर जितेंद्र तोमर कौन है?
आप नेता इसी सवाल का जवाब देते हुए बोले, “पांच साल में 600 विकास कार्य करने वाले हैं जितेंद्र तोमर।” इस दौरान भाजपा प्रवक्ता उनसे सट कर चिल्लाने लगे- ‘फर्जी डिग्री वाला आदमी…’। फिर क्या था, इसी बात पर आप नेता बिफर पड़े और धकियाते हुए भाजपाई पर हाथ चलाने लगे।
इस बीच, एंकर ने बीच-बचाव की कोशिश की, तभी कुछ लोग ऑडियंस में से आए और मामले में दखल देने लगे। फिर भीड़ जुटी और आगे फुटेज काट कर बाद का हिस्सा दिखाया गया। एंकर प्रतीक त्रिवेदी हंसते हुए बोले कि शो में यह सब तो होता रहता है। बाद में उन्होंने यह भी बताया कि शो के दौरान इस तरह की घटनाएं क्यों होती हैं। देखें, डिबेट में आगे क्या हुआः
