Delhi Election Result 2020, Delhi Vidhan Sabha Election Results 2020 Counting Status Hindi News Updates: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के बाद अब बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करने वाला व्यक्ति (केजरीवाल) आतंकी से ऊपर है। इसके साथ ही उन्हों कहा कि केजरीवाल बहुत बड़े धोखेबाज हैं। वह एक भ्रष्ट नेता हैं और आतंकवादियों से सहानुभूति रखते हैं।
वहीं केजरीवाल के आवास पर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई है। बैठक में केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 16 तारीख को अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दिल्ली चुनाव प्रभारी संजय सिंह और सभी विधायक बैठक में शामिल रहे।
साथ ही सिसोदिया ने आप विधायक के काफिले पर हमले की निंदा की है। केजरीवाल के साथ मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को भी शपथ दिलवायी जा सकती है। शपथ ग्रहण को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं मीडिया में जारी खबरों की मानें तो मौजूदा 7 मंत्री शपथ ले सकते हैं। कैबिनेट में किसी भी बदलाव की संभावना कम है।
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जोरदार जीत हासिल करते हुए मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा को तगड़ा झटका दिया। इस चुनाव में भी कांग्रेस का पूरी तरह सफाया हो गया। आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं भाजपा को 8 सीटों पर जीत मिली है। जबकि पिछले चुनाव की तरह इस चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला।
Delhi Election Results 2020 LIVE: Watch Here
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अरविंद केजरीवाल को पीएम मोदी के बाद उनकी सरकार के मंत्रियों के साथ ही देशभर से नेताओं के बधाई संदेश मिल रहे हैं। अरविंद केजरीवाल को बधाई देने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी के साथ ही चंद्रबाबू नायडू, हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, श्रीश्री रविशंकर व अन्य लोग शामिल हैं। जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह केंद्र के साथ मिलकर दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगे।
Election Commission of India Delhi Election Results 2020 LIVE
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर पूरा कवरेज, दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट, विश्लेषण, सीटवार रिजल्ट…सब कुछ Jansatta.com पर।
Highlights
आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के बाद नयी दिल्ली विधानसभा का गठन कर दिया गया। दिल्ली विधानसभा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा गया है कि चुनाव आयोग ने आठ फरवरी हुए चुनाव के नतीजे अधिसूचित कर दिये हैं।
अरविंद केजरीवाल ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को प्रस्ताव भेजा है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के दिल्ली प्रभारी पद से पीसी चाको और प्रदेश अध्यक्ष पद से सुभाष चोपड़ा के इस्तीफे स्वीकार कर लिए। पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक सोनिया ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को दिल्ली का अंतरिम प्रभारी नियुक्त किया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के एक दिन बाद पार्टी महासचिव राम माधव ने बुधवार को कहा कि राज्य चुनावों में लोग जिन चीजों को देखते हैं उनमें से एक ‘‘नेता भी शामिल होता है जो काम कर सकता है।’’ राम माधव ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति में लोकप्रियता के मामले में कोई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आसपास नहीं है। उन्होंने ‘‘टाइम्स नॉव सम्मिट’’ में कहा, ‘‘हम एक नये तरह की राजनीति में आ गए हैं, हमें एक पार्टी के तौर पर सचेत रहना चाहिए और हम हैं। हमें इस तथ्य को नजरंदाज नहीं करना चाहिए कि आपका नेता मजबूत हो और उसे समर्थन हासिल हो ।’’
कांग्रेस ने दिल्ली में करारी हार के बाद पार्टी नेताओं के बीच जुबानी जंग को बुधवार को ‘अवांछित एवं अस्वीकार्य’ करार दिया और उन्हें अनुशासन की मर्यादा में रहने की नसीहत देते हुए कहा कि इन नेताओं को पहले अपनी भूमिका और जवाबदेही के बारे में विचार करना चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि अगर ये नेता अपनी भूमिका पर विचार कर लेंगे तो दिल्ली में पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम कांग्रेस की तरफ से कहना चाहते हैं कि कांग्रेस के कुछ नेता जिस तरह से अनुशासन की मर्यादा लांघकर एक दूसरे आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं वो अवांछित और अस्वीकार्य है।’’
पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के बाद अब बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करने वाला व्यक्ति आतंकी से ऊपर है। केजरीवाल बहुत बड़े धोखेबाज हैं।
आप के सूत्रों ने कहा कि इस बात कि संभावना है कि केजरीवाल उन सभी कैबिनेट मंत्रियों को बनाए रखेंगे, जो उनकी पिछली सरकार का हिस्सा थे। सूत्रों ने बताया कि मनीष सिसोदिया, राजेंद्र पाल गौतम, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, गोपाल राय और इमरान हुसैन को नई आप सरकार में बनाए रखने की संभावना है। केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में रविवार को शपथ लेंगे। सूत्रों ने कहा कि विभागों के बंटवारे पर फैसला बाद में किया जाएगा।
दिल्ली में कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने इस्तीफे के बाद दिवंगत नेता शिला दीक्षित पर दिए बयान को लेकर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि मैंने कभी नहीं कहा कि हम शीला जी के समय हार रहे थे, मेरे बयान को गलत तरीक से समझा जा रहा है। हम 2013, 2014, 2015 और 2017 में हारे। मुझे पता है इन सभी मुद्दों के पीछे कौन लोग हैं मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। ऐसा मैं पहले भी होते हुए देख चुका हूं।'
दिल्ली के सभी मौजूदा 7 मंत्री 16 फरवरी को शपथ ले सकते हैं। मीडिया में जारी खबरों के मानें तो दिल्ली सरकार की कैबिनेट में कोई बदलाव नहीं होगा।
पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के बाद अब बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकी कह दिया। उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल एक भ्रष्ट नेता हैं और वह आतंकवादियों से सहानुभूति रखते हैं। विश्वास नगर से चुनाव जीतकर विधायक बने शर्मा ने मीडिय से बातचीत में कहा 'अरविंद केजरीवाल एक भ्रष्ट नेता हैं। वह वह आतंकवादियों से सहानुभूति रखते हैं। वह पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता हैं। केजरीवाल भारतीय सेना पर सवाल खड़े करते हैं और टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ देते हैं। इसलिए उन्हें आतंकवादी कहना एकदम उचित है।
दिल्ली में बीजेपी की करारी हार के बाद भगवा पार्टी के खेमे में हलचल तेज हो गई है। मीडिया में जारी खबरों की मानें तो दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है। हालांकि पार्टी आलाकमान ने अबतक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।
आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आप की जीत के लिए दिल्ली की जनता को बधाई दी है। उन्होंने मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'दिल्ली के लोगों को दिल से बधाई, जिसने काम की राजनीति को बहुत बड़ा सम्मान दिया है। केजरीवाल का कार्य विकास का मॉडल है। इसने साबित किया है कि देशभक्ति का मतलब आपके बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और जनता के लिए किया गया कल्याणकारी कार्य है।'
दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजों को ‘‘अच्छा संकेत’’ बताते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि जिन लोगों ने ‘‘धार्मिक नफरत’’ फैलाई और नये नागरिकता कानून को लेकर फायदा उठाने की कोशिश की, उन्हें उखाड़ फेंका गया। केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप ने अपने मुख्य विपक्षी दल भाजपा को करारी शिकस्त देते हुए मंगलवार को दिल्ली में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने के बाद पार्टी के भीतर घमासान मच गया है और नेताओं के बीच जुबानी जंग भी छिड़ गई है। पार्टी के प्रभारी पीसी चाको पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बारे में अपने एक कथित बयान को लेकर कुछ नेताओं के निशाने पर आ गए तो कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता र्शिमष्ठा मुखर्जी ने उन नेताओं को आड़े हाथ लिया जो कांग्रेस के सफाए के बावजूद चुनाव परिणाम को भाजपा के खिलाफ जनादेश के तौर पर पेश करके खुशी का इजहार कर रहे हैं।
दक्षिण पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ गांव में आप के नवनिर्वाचित विधायक नरेश यादव के काफिले पर मंगलवार देर रात गोलियां चलाने के आरोप में 40 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना में आम आदमी पार्टी के स्वयंसेवक अशोक मान की मौत हो गई थी। इस मामले में धर्मेन्द्र उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ पिछले साल दिवाली से ठीक पहले मान और धर्मेन्द्र का किसी बात पर झगड़ा हुआ था। करीब 15 दिन पहले एक बार फिर इनके बीच झगड़ा हुआ था। ऐसा प्रतीत होता है कि निजी दुश्मनी के चलते आरोपी ने मान पर गोली चलाई।’’ प्राथमिकी में तीन लोगों को संदिग्ध बताया गया है।
दिल्ली में कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने इस्तीफे के बाद दिवंगत नेता शिला दीक्षित पर दिए बयान को लेकर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि मैंने कभी नहीं कहा कि हम शीला जी के समय हार रहे थे, मेरे बयान को गलत तरीक से समझा जा रहा है। हम 2013, 2014, 2015 और 2017 में हारे। मुझे पता है इन सभी मुद्दों के पीछे कौन लोग हैं मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। ऐसा मैं पहले भी होते हुए देख चुका हूं।'
महरौली से आप विधायक नरेश यादव के काफिले पर मंगलवार की रात हुई गोलीबारी की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए सिसोदिया ने कहा, ‘‘दिल्ली में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार लोगों को कार्रवाई करनी चाहिए।’’ गौरतलब है कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ गांव में आप विधायक नरेश यादव के काफिले पर मंगलवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाईं थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया था।
आप नेता मनीष सिसोदिया ने विधायक दल की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन किया। उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल रामलीला मैदान में शपथ लेंगे। उनके साथ मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी शपथ लेंगे। यह समारोह सुबह 10 बजे से शुरू होगा। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में नफरत फैलाने की कोशिश हुई लेकिन जनता ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
अरविंद केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। केजरीवाल के घर विधायकों की बैठक में यह फैसला लिया। बैठक में दिल्ली चुनाव प्रभारी संजय सिंह भी मौजूद रहे।
अरविंद केजरीवाल 14 या 16 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेंगे। 14 या 16 फरवरी को शपथ ग्रहण हो सकता है। इसके लिए रामलीला मैदान में तैयारियां शुरू हो गई है।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हो रही है। बैठक में सभी विधायक मौजूद हैं। संभावना जताई जा रही है कि 14 या 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा को करारी शिकस्त देते हुए आम आदमी पार्टी के एक बार फिर से प्रचंड जीत हासिल करने पर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि ये नतीजे देश में ‘बदलाव के मूड’ के प्रतीक हैं। साथ ही, उन्होंने भगवा दल को सत्ता से बाहर रखने के लिए राज्यों में क्षेत्रीय दलों के एकजुट होने की जरूरत पर जोर दिया।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविं केजरीवाल ने बुधवार को यहां अपने आवास पर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है। बैठक पूर्वाह्न 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होनी तय है और विधायक ‘‘आप’’ के विधायक दल का नेता चुनेंगे। एक अन्य ‘‘आप’’ नेता ने बताया कि पार्टी मुख्यमंत्री पद के शपथग्रहण समारोह के लिए दो तारीखों - 14 फरवरी और 16 फरवरी- पर विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि शपथग्रहण समारोह स्थल के लिए रामलीला मैदान पर विचार किया जा रहा है और भव्य कार्यक्रम की योजना है। हालांकि, आप नेता ने स्पष्ट किया कि शपथग्रहण समारोह स्थल के लिए अंतिम फैसला अभी किया जाना बाकी है। उन्होंने बताया कि पार्टी विधायक दल का नेता चुनने के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल को इसकी जानकारी दी जाएगी जिसके बाद एक अधिसूचना जारी होगी।
दिल्ली की नयी विधानसभा में 16 ऐसे चेहरे दिखेंगे जो पहली बार निर्वाचित होकर सदन पहुंचेगे। ये सभी नये चेहरे आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीते हैं जिनमें आतिशि, राघव चड्ढा और दिलीप पांडेय शामिल हैं। कालकाजी सीट से मैदान में उतरीं आतिशि ने भाजपा के धर्मबीर सिंह को 11,393 वोटों के अंतर से हराया है। वह 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा के गौतम गंभीर से हार गई थीं।
वहीं राजिन्दर नगर सीट से जीतने वाले चड्ढा ने भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सरदार आर. पी. सिंह को 20,058 वोटों से हराया है। वह भी दक्षिणी दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव में मैदान में थे लेकिन भाजपा के रमेश बिधुड़ी से हार गए थे। 2019 में उत्तरी-पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव हार चुके पांडेय ने तिमारपुर सीट से 24 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। कांग्रेस छोड़कर विधानसभा चुनावों से पहले आप में आयीं राजकुमारी ढिल्लों ने भाजपा के तेजिन्दर पाल सिंह बग्गा को हरीनगर सीट से 20 हजार से ज्यादा मतों से हराया है। त्रिनगर सीट से आप की प्रीति तोमर ने भाजपा के तिलक राम गुप्ता को 10,700 से अधिक वोटों से हराया है।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यहां अपने आवास पर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है। सुबह 11 बजे अरविंद केजरीवाल उप-राज्यपाल अनिल बैजल से मिलने जाएंगे।
वहीं बिजवासन से आप के ही प्रत्याशी भूपिंदर सिंह जून को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से सबसे कम महज 753 मतों से जीत मिली है। उप मुख्यमंत्री और आप प्रत्याशी मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से महज 3,207 मतों से जीत दर्ज कर सके। मटिया महल और सीमापुरी से आप प्रत्याशी शोएब इकबाल और राजेंद्र पाल गौतम ने करीब 50,000 मतों से अपने निकटतम प्रत्याशियों को मात दी।
ओखला सीट से आप प्रत्याशी अमानतुल्ला खान ने भाजपा के ब्रह्म सिंह को 71,827 मतों से हराया है। इसी सीट के अंतर्गत शाहीन बाग का इलाका आता है जो संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध के चलते चुनाव में मुख्य मुद्दा बना था।
आप की बड़ी जीत पर बधाई देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों ने ‘‘घृणा और विभाजन की राजनीति’’ को खारिज कर ‘‘सीएए तथा एनआरसी के खिलाफ’’ जनादेश दिया है। बनर्जी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव परिणाम पिछले पांच साल में केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए अच्छे कामों का नतीजा है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा को करारी शिकस्त देते हुए आम आदमी पार्टी के एक बार फिर से प्रचंड जीत हासिल करने पर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि ये नतीजे देश में ‘बदलाव के मूड’ के प्रतीक हैं। साथ ही, उन्होंने भगवा दल को सत्ता से बाहर रखने के लिए राज्यों में क्षेत्रीय दलों के एकजुट होने की जरूरत पर जोर दिया।
आप’’ नेता ने बताया कि पार्टी मुख्यमंत्री पद के शपथग्रहण समारोह के लिए दो तारीखों - 14 फरवरी और 16 फरवरी- पर विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि शपथग्रहण समारोह स्थल के लिए रामलीला मैदान पर विचार किया जा रहा है और भव्य कार्यक्रम की योजना है। हालांकि, आप नेता ने स्पष्ट किया कि शपथग्रहण समारोह स्थल के लिए अंतिम फैसला अभी किया जाना बाकी है।
आप की इस जोरदार जीत के आठ महीने पहले लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था और सारी सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी।
दिल्ली कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने हार की जिम्मेदारी ली है। चोपड़ा ने कहा कि अध्यक्ष चुने के बाद से उन्हें काफी कम समय मिला लेकिन उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए अपना पूरा प्रयास किया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के सभी मंत्री दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से जीत गए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सीमापुरी सीट पर 56,108 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। इस तरह, भारी मतों के अंतर से जीत हासिल करने के मामले में वह मंत्रिमंडल के अन्य सहकर्मियों में सबसे आगे रहे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सभी 12 सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत हासिल की है और जीत का सबसे कम अंतर करीब 12,000 वोट रहा है। निवर्तमान सरकार में सामाजिक कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सीमापुरी सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के उम्मीदवार संत लाल को 56,108 मतों से हराया।
मटियामहल सीट पर 1993 से कभी भी कांग्रेस नहीं जीती है। यहां से अलग-अलग पार्टियों के टिकट पर 2015 तक शुएब इकबाल ही जीतते आए हैं। लेकिन कांग्रेस को इतने कम वोट कभी नहीं मिले जितने ही इस बार मिले हैं।
मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप झेलने वाली कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव में समुदाय से निराशा ही हाथ लगी है। कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पांच मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया था, लेकिन इन पांचों उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा की कालकाजी सीट से जमानत जब्त हो गई। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष योगानंद शास्त्री की बेटी प्रियंका सिंह की भी जमानत जब्त हो गई है। कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद भी संगम विहार से अपनी जमानत नहीं बचा पाईं।
पटपड़गंज सीट से जीत हासिल करने के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विजय जुलूस निकाला। शुरुआत में सिसोदिया भाजपा उम्मीदवार से पिछड़ रहे थे।
इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के तीन उम्मीदवार गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली, बादली से देवेंद्र यादव और कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त ही अपनी जमानत बचा पाए हैं। यदि किसी उम्मीदवार को निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए कुल वैध मतों का छठा भाग नहीं मिलता है, तो उसकी जमानत जब्त हो जाती है। कांग्रेस के अधिकतर प्रत्याशियों को पांच प्रतिशत से भी कम वोट मिले हैं।