Delhi Election BJP First Candidate List: दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो गई है। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ परवेश वर्मा को टिकट दिया गया है। बीजेपी ने कुल 29 प्रत्याशियों का पहली लिस्ट में ऐलान किया गया है। कई दिनों से पार्टी की चुनावी लिस्ट का इंतजार किया जा रहा था, अब जाकर पार्टी ने 29 नामों पर सहमति जता दी है।

बीजेपी की लिस्ट पर नजर डालें तो करोल बाग से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, बिजवासन से कैलाश गहलोत, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली चुनाव लड़ेंगे।

सीटप्रत्याशी
आदर्श नगरराज कुमार भाटिया
बादलीदीपक चौधरी
रिठालाकुलवंत राणा
नागलोई जाटमनोज शौकीन
मंगोलपुरीराजकुमार चौहान
रोहिणीविजेंद्र गुप्ता
शालीमार बागरेखा गुप्ता
मॉडल टाउनअशोक गोयल
करोल बागदुष्यंत कुमार गौतम
पटेल नगरराज कुमार आनंद
राजौरी गार्डनसरदार मनजिंदर सिंह सिरसा
जनकपुरीआशीष सूद
बिजवासनकैलाश गहलोत
नई दिल्ली</td>प्रवेश साहिब सिंह वर्मा
जंगपुरातरविंदर सिंह मारवा
मालवीय नगरसतीश उपाध्याय
आर के पुरमअनिल शर्मा
महरौलीगजेंद्र शर्मा
छतरपुरकरतार सिंह कंवर
अंबेडकर नगरखुशीराम चुनार
कालकाजीरमेश बिधूड़ी
बदरपुरनारायण दत्त शर्मा
पटपड़गंजरविंद्र नेगी
विश्वास नगरओम प्रकाश शर्मा
कृष्णा नगरअनिल गोयल
सीमापुरीकुमारी रिंकू
रोहतास नगरजितेंद्र महाजन
घोंडाअजय महावर

बीजेपी की पहली लिस्ट से वैसे कई संकेत भी निकल रहे हैं। पार्टी ने एक तरफ कई दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारा है, इसके अलावा दलबदलुओं पर भी भरोसा जता दिया गया है। पहली ही लिस्ट में 8 ऐसे नाम दिख गए हैं जो दूसरी पार्टियों से बीजेपी में शामिल हुए। बड़ी बात यह भी है कि दिल्ली की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों पर पार्टी ने अपने सबसे बड़े चेहरे उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।

इस समय आम आदमी पार्टी ने तो सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस की भी तीन लिस्ट आ चुकी हैं। अगर जानना चाहते हैं कि आपकी सीट से कौन चुनाव लड़ रहा है, यहां क्लिक करें