Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है लेकिन बीजेपी की तरफ से अब तक एक भी लिस्ट नहीं आई है। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में हर विधानसभा सीट के लिए पार्टी ने दो से तीन संभावित नामों का चयन कर लिया है।
द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सूत्रों ने बताया कि यह फैसला गुरुवार शाम को दिल्ली बीजेपी की चुनाव समिति की मीटिंग में नेशनल लीडरशिप द्वारा नियुक्त बीजेपी नेताओं की अध्यक्षता में रायशुमारी या परामर्श के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए सुझावों और साथ ही कई चल रहे सर्वे पर चर्चा के बाद लिया गया।
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली बीजेपी चुनाव सीमित की पहली मीटिंग गुरुवार को हुई, जहां सभी सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के चयन को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि अब शुक्रवार या शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश की लीडरशिप में कोर कमेटी की मीटिंग होगी।
बीजेपी कब जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट
रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने कहा कि उम्मीदवारों की लिस्ट में चुनाव से पहले अन्य दलों से आए नेताओं के नामों को सीमित किया जाएगा। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली सेंट्रल इलेक्शन कमेटी से कैंडिडेट्स पर मंजूरी ली जाएगी। बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव (2025 Delhi Assembly Elections) के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट या तो इस हफ्ते के अंत या उसके थोड़ा बाद जारी की जा सकती है।
बीजेपी सूत्रों ने यह भी बताया कि दिल्ली बीजेपी अरविंद केजरीवाल की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को काउंटर करने के लिए महाराष्ट्र और एमपी जैसी स्कीम पर भी केंद्रीय नेतृत्व से स्पष्टता की उम्मीद कर रहा है। माना जा रहा है कि दिल्ली बीजेपी अपने घोषणापत्र में ऐसी स्कीम का ऐलान कर सकती है।
