दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने ‘महिला अदालत’ लगाई। इसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बीजेपी को घेरा।
अमित शाह, अगर आप दिल्ली नहीं संभाल पा रहे हैं तो खुलकर बोलिए- केजरीवाल
अमित शाह पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अमित शाह, अगर आप दिल्ली नहीं संभाल पा रहे हैं तो खुलकर बोलिए, दिल्ली की हमारी सवा करोड़ बहनें सब ठीक कर देंगी। आज दिल्ली में दो सरकारें हैं, एक केजरीवाल की और एक केंद्र की। उन्होंने दूध, सब्जी, दाल-चावल महंगा कर दिया है। वे महंगाई बढ़ा रहे हैं, हम सब कुछ मुफ्त कर रहे हैं। अब आपके खाते में भी 2100 रुपये आएंगे। बीजेपी के लोग ऐसी बातें कर रहे हैं जैसे केजरीवाल इतना पैसा बर्बाद कर रहे हैं और महिलाओं को लाड़-प्यार दे रहे हैं। वे गालियां देते रहे। बीजेपी के पास इस बार चुनाव के लिए कोई एजेंडा नहीं है।”
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में रोजाना 10 महिलाओं का अपहरण होता है, लेकिन अमित शाह जी कुछ नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह की प्राथमिकता केवल विधायक खरीदने और सरकार गिराने की है। अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि महिला सुरक्षा बीजेपी या हमारे लिए केवल मुद्दा नहीं है बल्कि महिलाओं की सुरक्षा की बात है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि जब बीजेपी वाले वोट मांगने आए तो उन्हें कहना कि हमारे लिए भाजपा कोई मुद्दा नहीं है।
दलबदलुओं पर मेहरबान, 20 विधायकों का कटा पत्ता… सीट बंटवारे में दिखी केजरीवाल की सोशल इंजीनियरिंग
बीजेपी वालों का दूल्हा कौन?- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह गरीबों और झुग्गीवासियों की स्थिति सुधारने का ढोंग करती है। उन्होंने कहा कि झुग्गी तोड़ी जा रही है और बच्चे रो रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के सीएम चेहरे को लेकर भी सवाल किया। उन्होंने भाजपा से पूछा कि तुम लोग चुनाव तो लड़ रहे हो लेकिन तुम्हारा दूल्हा कौन है?
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने भी 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। हालांकि अभी तक बीजेपी की लिस्ट नहीं आई है। पढ़ें अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह से मांगा समय