दिल्ली में बड़ा उलटफेर हुआ है। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं। दिल्ली की 70 सीटों में से बीेजपी ने 48 पर जीत दर्ज की है। आम आदमी पार्टी को सिर्फ 22 सीटों से संतोष करना पड़ा है। दिल्ली में मुस्लिम बाहुल्य मानी जाने वाली छह में से पांच सीटों पर AAP उम्मीदवारों को सफलता मिली है। इस बार AAP को मुस्तफाबाद सीट पर हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली में छह सीट- सीलमपुर, मुस्तफाबाद, मटिया महल, बल्लीमारान, ओखला और बाबरपुर मुस्लिम बहुल सीट मानी जाती हैं।
बीजेपी की जीत पर क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी?
बीजेपी की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली की जनता टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर, ओवर फ्लो सीवर और प्रदूषित हवा से त्रस्त रही है। अब यहां बनने वाली भाजपा सरकार दिल्ली को विकास की ऊर्जा के साथ एक आधुनिक शहर बनाएगी। पीएम ने कहा कि दिल्ली में धरना-प्रदर्शन की राजनीति, टकराव और प्रशासनिक अनिश्चितता ने दिल्ली के लोगों का बहुत नुकसान किया है। आज दिल्ली के विकास के सामने से एक बड़ी रुकावट आप सब दिल्ली वासियों ने दूर कर दी है।
Delhi Vidhan Sabha Election Result 2025 : Check Here
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज जनता ने एक बार फिर कांग्रेस को कड़ा संदेश दिया है। दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस ने जीरो की डबल हैट्रिक लगाई है। देश की राजधानी में देश की सबसे पुरानी पार्टी का लगातार दिल्ली में 6 बार से खाता नहीं खुल रहा है…सच्चाई ये है कि कांग्रेस पर भरोसा करने के लिए देश बिल्कुल भी तैयार नहीं है…”
दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर एक खबर और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
दिल्ली के चुनावी नतीजों पर राजस्थान के सीएम भजनलाल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने के बाद कहा कि लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा है क्योंकि पीएम मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं। दिल्ली की जनता को भरोसा था कि डबल इंजन वाली सरकार से उनका विकास सुनिश्चित होगा, इसलिए उन्होंने ऐतिहासिक बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाई। मैं पीएम मोदी और दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की हार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, अंत्योदय व विकासपरक नीतियों पर जनता-जनार्दन के अटूट समर्थन की जीत करार दिया। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ ‘आप-दा’ सरकार ने दिल्ली में भ्रष्टाचार, कुशासन, और तुष्टीकरण की सारी सीमाएं लांघ दी थीं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जंगपुरा सीट से चुनाव जीते बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी, वीरेंद्र सचदेवा और जेपी नड्डा को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनाव लड़ने के योग्य समझा। मनीष सिसोदिया ने मेरे सामने स्वीकार किया कि उन्हें अपने लिए प्रचार करने के लिए आतिशी और अरविंद केजरीवाल की जरूरत थी क्योंकि वह मुझे एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी मानते थे।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के चुनाव में पार्टी की हार पर कहा कि कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत से चुनाव लड़ा है। सभी को बधाई। दिल्ली के लोगों के लिए लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। जनता ने जो भी फैसला लिया है वह पूरी तरह से मंजूर है।
दिल्ली की 40 सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं 8 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल की हार हुई है। वहीं जगपुरा से मनीष सिसोदिया भी अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं। आप आदमी पार्टी के कई दिग्गज चुनाव हार गए हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं
दिल्ली के चुनावी नतीजों में बीजेपी प्रचंड जीत के साथ 27 साल बाद सत्ता में वापसी करती दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम 7 बजे बीजेपी ऑफिस जाएंगे। वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
दिल्ली के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि जनता ने आम आदमी पार्टी को सिरे से नकार दिया है। जनता के सामने दो मॉडल थे। पहला बीजेपी का जिसमें जनता के सभी वादों को पूरा करने के लिए संकल्प पत्र लाया गया।
दिल्ली के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर आम आदमी पार्टी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। केरल के कुन्नूर में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि नतीजे किसके पक्ष में आए हैं, मैंने अभी नतीजे नहीं देखे हैं।
दिल्ली की कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली के गुनहगारों को जनता माफ नहीं करेगी। अभी 60 हजार वोटों की गिनती बाकी है। लोगों ने मेरा साथ दिया है।
दिल्ली की जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया 2600 वोटों से आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद एक बार फिर सिसोदिया ने बढ़त बना ली है।
शुरुआती रुझानों में पीछे रहने के बाद अब नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया आगे हो गए हैं। वहीं कालकाजी सीट से आतिशी अभी भी पीछे चल रही हैं।
दिल्ली के चुनावी नतीजों पर उमर अब्दुल्ला ने तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा खूब लड़ो आपस में, खत्म कर दो एक दूसरे को।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतगणना शुरू होने के साथ ही, उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय राजधानी में धर्मस्थलों पर पहुंचकर प्रार्थना की और आशीर्वाद मांगा। राजधानी में कड़ी सुरक्षा के बीच 70 विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है।
चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली की 24 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। इनमें से 19 सीटों पर बीजेपी और 5 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है।
दिल्ली की 70 सीटों में 43 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। वहीं 26 सीटों पर आप बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट पर 1400 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं। वहीं मनीष सिसोदिया और आतिशी भी अपनी सीटों पर पीछे चल रही हैं।
दिल्ली की सभी 70 सीटों में से 60 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं। इनमें 36 सीटों पर बीजेपी और 23 पर आप आगे चल रही है। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, अवध ओझा, अलका लांबा अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं। वहीं ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज और बाबरपुर से गोपाल राय आगे चल रहे हैं।
काउंटिंग शुरू होने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "कल अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने जो बयान दिया, वह दिखाता है कि वे हारने जा रहे हैं।"
दिल्ली चुनाव की मतगणना शुरू होने के साथ ही कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "दिल्ली के लोग प्रदूषण से राहत, महिलाओं की सुरक्षा और बेहतर बुनियादी ढांचा चाहते हैं। कांग्रेस और उसके नेता दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगे।"
दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना शनिवार को 19 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच प्रारंभ हो गई। दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस वाज ने बताया कि मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों और सहायकों, ‘माइक्रो-ऑब्जर्वर’ और प्रशिक्षित सहायककर्मियों सहित पांच हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है। कुछ देर में शुरुआती रुझान आने लगेंगे। सभी उम्मीदवारों को अपनी जीत पर भरोसा है।
दिल्ली चुनाव की मतगणना शुरू होने वाली है, आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा, "इस बार लड़ाई किसी एक पार्टी के खिलाफ नहीं, बल्कि पूरी व्यवस्था के खिलाफ है... हमें उम्मीद है कि जनता ने आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है और हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।"
मालवीय नगर से भाजपा विधायक प्रत्याशी सतीश उपाध्याय कहते हैं, "...मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जिस तरह से दिल्ली पिछड़ गई है...अब दिल्ली को भी देश के बाकी हिस्सों की तरह विकास चाहिए...दिल्ली भी पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार होते देख रही है। कमल खिलेगा...कांग्रेस और आप एक दूसरे की 'ए' और 'बी' टीम हैं, लेकिन इस बार सारे गठबंधन विफल हो जाएंगे और भाजपा सरकार बनाएगी..."
कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा कि मैंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कालका जी के दर्शन से की। हमने जनता के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा है। अब दिल्ली की जनता जो भी फैसला करेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे।
ग्रेटर कैलाश सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आप को सत्ता से हटाने की हरसंभव कोशिश की गई लेकिन जनता का आशीर्वाद आप के साथ है। मेरा मानना है कि जनता अरविंद केजरीवाल को चौथी बार सीएम बनाने जा रही है। कुछ ही दिनों में वह सीएम पद की शपथ लेंगे। हमें अलग-अलग इलाकों से जानकारी मिल रही है कि आप को पूर्ण बहुमत मिलेगा और वह सरकार बनाएगी। आप को कम से कम 40-45 सीटें मिलेंगी।
दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के ग्रेटर कैलाश सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने मतगणना शुरू होने से पहले कालकाजी मंदिर पर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया।
दिल्ली में चुनाव के नतीजों के बाद क्या कांग्रेस किसी से गठबंधन करेगी? इस सवाल पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि यह फैसला आलाकमान लेगा। उन्हीं इसकी कोई जानकारी नहीं है कि कोई गठबंधन होने जा रहा है या कांग्रेस किसी के साथ करेगी।