Delhi News: दिल्ली सरकार ने आम आदम पार्टी को एक बड़ा झटका दिया है और पिछले प्रशासन द्वारा सरकारी विभागों में की गई करीब 194 मनोनीत नियुक्तियों को रद्द कर दिया है। इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। 4 अप्रैल को जारी आदेश में कहा गया है कि कम से कम 22 संस्थानों के नामांकन भी रद्द कर दिए गए हैं।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की सरकार ने जिन विभागों के लोगों की नियुक्तियों को रद्द किया है, उनमें दिल्ली जल बोर्ड, पशु कल्याण बोरड, दिल्ली हज कमिटी, तीर्थयात्रा विकास सिमिति उर्स समिति हिंदी एकेंडमी समेत ताम टीचर्स और अधिकारी शामिल हैं।

आज की बड़ी खबरें

अक्सर नई सरकार बदल देती हैं नियुक्तियां

इस मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि इनमें से ज्यादा नियुक्तियां राजनीतिक थीं, जिन्हें सरकार बदलने पर अक्सर रद्द किया ही जाता है। उन्होंने कहा कि इन पदों पर आसानी लोग निर्वाचित विधायक और विषय विशेषज्ञ होते हैं। पिछली सभी सरकारों ने अपनी पसंद के हिसाब से इन बोर्डों या लोगों को नियुक्त किया गया है।

जिस शराब नीति को लेकर केजरीवाल गए जेल, अब CM रेखा लाने वाली हैं नई योजना

सत्ता से हटते ही रद्द होती हैं नियुक्तियां

उदाहरण के लिए डीजेपी के वीसी और डीएएमबी के अध्यक्ष और विधायक है। एक बार जब कोई सरकार सत्ता से हट जाती है, तो सभी तरह की नियुक्तियां भी निर्रथक काहे रखा है।

बर्खास्त किए गए नेताओं की बात करें तो इसमें कई वर्तमान और पूर्व विधायक शामिल हैं। सरकार के आदेश में संबंधित विभागों से इन निकायों के पुनर्गठन के लिए नए प्रस्ताव को पेश करने के लिए कहा गया। इस मामले में उप सचिव भैरव दत्त द्वारा 4 अप्रैल को जारी आदेश में कहा गया कि सक्षम प्राधिकारी नामित गैर सरकारी पदाधिकाकरियों और गैर सांविधिक निकायों के सदस्यों के कार्यकाल को तत्काल प्रभाव से खत्म किया जा रहा है।