Delhi Iftar Party: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होली के एक दिन बाद यानी 15 मार्च को इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं। इस पार्टी में बीजेपी के कई दिग्गज भी शामिल हुए। जिसमें रेखा कैबिनेट में मंत्री प्रवेश वर्मा भी शामिल हुए। इस दौरान रेखा गुप्ता ने कहा कि भारत एक बहुत बड़ा लोकतंत्र है, जिसमें हमें शांती सौहार्द और प्रेम के साथ आगे बढ़ना है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारे मित्र के यहां हम पहुंचे हैं। यह देख कर अच्छा लगता है कि सामाजिक सद्भाव के साथ देश आगे बढ़े और तरक्की करे। इस देश में सबके लिए जगह है, सबके दिल में जगह है। भारत एक बहुत बड़ा लोकतंत्र है, जिसमें हमें शांती सौहार्द और प्रेम के साथ आगे बढ़ना है।

कौसर जहां ने कहा कि आज मैंने दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया है। होली के ठीक अगले दिन इफ्तार हो रहा है और इसमें सीएम रेखा गुप्ता शामिल हो रही हैं। बड़ी संख्या में और लोग भी आ रहे हैं। यह इस बात का प्रतीक है कि हमारा देश प्रेम और सद्भाव के खूबसूरत धागे में बंधा हुआ है।

दिल्ली हार के बाद पत्नी के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचे केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान भी साथ

हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने आगे कहा कि रमजान का महीना रहमतों और इबादतों का महीना है। ऊपर वाला हम सबकी इबादत कबूल करे और रहमतों से नवाजे। अभी 15 दिन में ईद आ रही है तो मैं सभी को अभी से ईद की बधाई देना चाहती हूं। रमजान का महीना सबको मुबारक हो।

होली-जुमा विवाद पर क्या बोलीं कौसर जहां?

शुक्रवार (14 मार्च) को होली का पर्व और रमजान का तीसरा जुमा एक साथ पड़े। इस दौरान जुमे की नमाज के साथ होली का त्योहार शांति से संपन्न हुआ। इसको लेकर कौसर जहां ने कहा कि इसका मतलब हमारे देश में भाईचारा प्रेम और सद्भावना है। लोग भी यही चाहते हैं। मेरी खुदा से यही दुआ है कि हमेशा हमेशा ऐसा खुशनुमा माहौल बना रहे।

कौसर जहां की इफ्तार पार्टी में कौन-कौन शामिल हुआ?

दिल्ली हज कमेटी की चैयरपर्सन कौसर जहां की इफ्तार पार्टी में बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन, मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट, सांसद कमलजीत सहरावत और जफर इस्लाम भी पहुंचे। सभी ने खजूर खाकर अपना रोजा खोला और इफ्तार किया। वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी इफ्तार आयोजन में शिरकत की। इसके अलावा, किरेन रिजिजू और विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता भी कौसर जहां की इफ्तार पार्टी में पहुंचे।

इफ्तार पार्टी में भाजपा विधायक मोहन बिष्ट ने कहा कि होली और जुमे की नमाज सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हुई, छोटे-मोटे दंगे छोड़कर कहीं कुछ बड़ी हिंसा नहीं हुई। पूरे देश के अंदर एकता का परिचय दिखाया गया। ऐसा लगता है कि हम सब एक हैं, जाति या धर्म अलग हो सकते हैं, लेकिन हम सब लोगों की विचारधारा एक है।

यह भी पढ़ें-

आज जारी होगी भाजपा के जिलाध्यक्षों की लिस्ट, इन नेताओं को नहीं मिलेगा मौका; हंगामा करने वालों पर नजर

धरती पर लौटने वाली हैं सुनीता विलियम्स, ISS पर पहुंचा नासा का क्रू-10 मिशन