दिल्ली की नई सीएम आतिशी सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में शिफ्ट हुईं जिसके बाद से उनके बंगले को लेकर विवाद छिड़ गया है। आतिशी के सिविल लाइंस में फ्लैगशिप रोड पर बंगला नंबर-6 में रहने के लिए जाने के बाद AAP ने बुधवार को आरोप लगाया कि यह अभी तक उन्हें आवंटित नहीं किया गया है। वहीं, भाजपा ने पीडब्ल्यूडी के एक पत्र को साझा करते हुए आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के पिछले हफ्ते बंगला खाली करने के बाद PWD को बंगला सौंपा नहीं गया है और इसकी चाबियां केजरीवाल के पास हैं। इस बीच गुरुवार को आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं।

आप नेता ने एलजी विनय सक्सेना पर राजनीति कने का आरोप लगाते हुए कहा, “PWD विभाग मुख्यमंत्री आतिशी के पास है, लेकिन इसके बावजूद उसी PWD के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री निवास को ताला लगाकर सील कर दिया क्योंकि अधिकारियों को LG कठपुतली की तरह नचा रहे हैं। LG से दिल्ली में क्राइम नहीं रुकता, गैंगस्टर्स का बोलबाला है लेकिन ये मुख्यमंत्री आवास को सील कर इतनी निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं।”

आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “BJP के LG ने नवरात्रों में महिला CM का सामान मुख्यमंत्री आवास से बाहर फ़िकवाया। रविवार को PWD ने आतिशी को आवास की चाबी दी तो LG ने CM का सामान किस आधार पर फ़िकवाया। जो LG पार्षद का चुनाव तक नहीं जीत सकते, वह मुख्यमंत्री आवास पर क़ब्ज़ा करना चाहते हैं।”

बीजेपी के LG घटिया राजनीति कर रहे- आप

सौरभ भारद्वाज ने कहा, “जब मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा दिया तो उनके आवास आतिशी जी और मेरे नाम पर अलॉट किए गए। लेकिन इस दौरान कोई भी दिक्कत नहीं आई। PWD ने कभी कोई Inventory नहीं की। लेकिन अब जो BJP के LG विनय सक्सेना राजनीति कर रहे हैं, वह बेहद ही घटिया है।”

आतिशी के CM हाउस में शिफ्ट होते ही बवाल, बीजेपी बोली- मुख्यमंत्री को नहीं अलॉट हुआ बंगला

AAP नेता ने आगे कहा, “BJP वालों को शर्म आनी बंद हो गई है। लोग इनसे परेशान हो चुके हैं। ये लोग खुद काम करेंगे नहीं लेकिन जनता द्वारा चुनी हुई सरकार के कामों में टांग अड़ाएंगे। LG साहब के अनुसार, केंद्र सरकार में मंत्री बनने वाले सभी सांसदों का सामान 2-4 दिन सड़क पर पड़ा रहना चाहिए। क्योंकि पहले उनके पास बतौर सांसद आवास था और अब जब वह मंत्री के आवास में शिफ्ट हो रहे हैं तो सांसद आवास से सामान बाहर निकाल दिया जाएगा।”

अपने निजी आवास से काम कर रहीं आतिशी

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने सीएम आतिशी की एक तस्वीर शेयर कर एक्स पर लिखा, “ऐसा होता है जनता के लिए काम करने का जज़्बा। नवरात्रों के दौरान दिल्ली की महिला CM को LG के आदेश पर CM आवास से बाहर निकलवा दिया गया तो सीएम ने अपने निजी आवास से ही शुरू कर दिया दिल्ली की जनता का काम। हमें दिल्ली की जनता की सेवा करने से कोई नहीं रोक सकता।”