दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी एक टिप्पणी की है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि योगी जी दिल्ली आए थे और उन्होंने मुझे बहुत गालियां दी। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि उनके असली दुश्मन तो बीजेपी में ही है।

अरविंद केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह, योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें उनसे निपटना चाहिए ना कि केजरीवाल को गाली देना चाहिए।”

अमित शाह पर अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”कल अमित शाह जी दिल्ली आए और उनकी जनसभा में 500 से भी कम लोग मौजूद थे। दिल्ली आकर उन्होंने देश की जनता को गाली देना शुरू कर दिया और कहा कि आम आदमी पार्टी के समर्थक पाकिस्तानी हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं, दिल्ली के लोगों ने हमें 62 सीटें, 56% वोट शेयर देकर हमारी सरकार बनाई, पंजाब के लोगों ने हमें 117 सीटों में से 92 सीटें दी हैं, क्या पंजाबी पाकिस्तानी हैं?”

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “गुजरात, गोवा, उत्तर प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश और देश के कई हिस्सों के लोगों ने हमें प्यार और विश्वास दिया, क्या इस देश के सभी लोग पाकिस्तानी हैं? इस बात पर इतना घमंड है कि आप लोगों को गाली देने लगे और धमकाने लगे। आप अभी तक पीएम नहीं बने हैं और इतने अहंकारी हो गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप पीएम नहीं बन रहे हैं, क्योंकि लोग 4 जून को बीजेपी की सरकार नहीं बना रहे हैं।”

अरविंद केजरीवाल ने फिर दावा किया कि पीएम मोदी ने अमित शाह को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह को पीएम मोदी देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने दावा कि कई सर्वे आ रहे हैं, जिसमे बताया जा रहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है और बीजेपी सरकार जा रही है।