Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार(18 सितंबर) को देशभर के AAP के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया, “भाजपा आप को कुचलने का काम कर रही है। उन्हें गुजरात में हार से डर लगने लगा है।”
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री कार्यालय में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी के प्रमुख हीरेन जोशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार ने गुजरात में कई समाचार चैनलों के मालिकों और संपादकों को आप की कवरेज न करने के लिए चेतावनी दी है। केजरीवाल ने दावा किया कि वो आप को खबरों में जगह देने के लिए चैनल मालिकों और संपादकों को “गंदी गालियां” लिखकर भेजते हैं।
उन्होंने कहा, “मुझे कई संपादकों दिखा रहे थे, जिसमें बड़े बड़े चैनलों के मालिक, उनके संपादक शामिल हैं। उन्हें गंदी गन्दी गलियां लिखकर भेजे गए हैं और कहा कि केजरीवाल को दिखाया(खबर में) तो ये कर देंगे, वो कर देंगे। आम आदमी पार्टी को दिखाने की जरूरत नहीं है, आप अपने चैनल का दुरूपयोग कर रहे हो।”
उन्होंने दावा किया कि कई लोगों ने हीरेन जोशी द्वारा दी गई कथित गालियों के स्क्रीनशॉट लिए और कॉल रिकॉर्ड भी किए हैं। उन्होंने कहा, “मीडिया को धमकी देना बंद करो। क्या ऐसे देश चलाओगे? मैं आज हीरेन जोशी से कहना चाहूंगा कि आप जो धमकियां दे रहे हो, अगर किसी ने इसका स्क्रीनशॉट या कॉल रिकॉर्ड सोशल मीडिया पर डाल दिया तो आप और प्रधानमंत्री किसी को शक्ल दिखाने लायक नहीं रहोगे।” उन्होंने कहा कि इस तरह से मीडिया को धमकाना बंद करो।
गुजरात को लेकर केजरीवाल का दावा:
केजरीवाल ने कहा कि आज की तारीख में 20 राज्यों में आम आदमी पार्टी के 1446 जनप्रतिनिधि हैं। इसमें सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य सब हैं। 20 राज्यों में भगवान ने हमारी पार्टी के बीज बो दिए हैं, ये आगे चलकर पेड़ बनेंगे। दिल्ली और पंजाब में बीज अब पेड़ बन चुका है। आगे बारी अब गुजरात की है। वहां भी बीज पेड़ होने जा रहा है।