Delhi Elections: कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार और भारतीय जनता पार्टी के नेता रमेश बिधूड़ी एक बार फिर से अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आप नेता आतिशी हिरणी की तरह पूरे शहर में घूम रही हैं। आम आदमी पार्टी ने उनके बयान की कड़ी आलोचना की है।
वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के नेता ने राष्ट्रीय राजधानी में एक रैली में कहा, ‘दिल्ली की जनता नरक भोग रही है। गलियों की हालत देखिये कभी आतिशी नहीं गई मिलने लोगों से। लेकिन अब चुनाव के समय जैसे जंगल में हिरणी भागती है वैसे आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरणी जैसी घूम रही हैं। अगर कोई महिला दिखती है, तो ऐसे मिलती है, जैसे कुंभ में बिछड़ी कोई बहन मिल गई हो।’ आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘गालीबाज पार्टी के नेता रमेश बिधूड़ी ने फिर दिखाई अपनी महिला विरोधी सोच। दिल्ली की महिला आतिशी पर BJP के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दोबारा की अपमानजनक टिप्पणी। दिल्लीवाले ऐसे गालीबाज नेता और पार्टी को माफ नहीं करेंगे।’
AAP ने दो विधानसभा सीटों पर बदले प्रत्याशी, इन चेहरों पर लगाया दांव
रमेश बिधूड़ी ने फाइल किया नॉमिनेशन
बीजेपी के नेता रमेश बिधूड़ी ने आज कालकाजी से नॉमिनेशन फाइल कर दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यहां कोई लड़ाई नहीं है। यहां बहुत बड़ी सत्ता विरोधी लहर है। लोगों ने मुख्यमंत्री आतिशी को विदाई दे दी है। उनके नॉमिनेशन के समय कालकाजी से 50 लोग भी नहीं थे। हम राजनीति में लोगों की सेवा करने आए हैं, अरविंद केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर सीएम बनने नहीं।’ रमेश बिधूड़ी ने आगे कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए मुद्दे सड़क संपर्क, पानी के मुद्दे, सीवरेज के मुद्दे हैं। ‘आप-दा’ जिससे गोविंदपुरी और कालकाजी के लोग पिछले 4 सालों से पीड़ित हैं, हम उन मुद्दों को उठाएंगे। हम चुनाव लड़ रहे हैं ताकि लोग अपने अधिकारों का लाभ उठा सकें और दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्त कर सकें।
पहले भी दे चुके विवादित बयान
यह पहली बार नहीं है जब बिधूड़ी ने महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान दिया है। उन्होंने पहले कहा था कि अगर वे दिल्ली के विधायक चुने गए तो वे कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़कें बनवाएंगे। बाद में उन्होंने माफी मांगी। साथ ही इससे पहले उन्होंने आतिशी के पिता पर निशाना साधते हुए एक और निजी हमला किया था। आतिशी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि चुनाव के लिए, वह बिधूड़ी इतना नीचे गिर गए। उन्होंने एक बूढ़े व्यक्ति को गाली दी। दिल्ली में वापसी का दावा कर रही BJP लेकिन इन 7 सीटों पर बेहद मुश्किल मुकाबला पढे़ं पूरी खबर…