Delhi Cantt (Delhi) Election/Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे स्पष्ट हो चुके हैं। दिल्ली में बीजेपी 27 साल के बाद सरकार बनाने वाली है। इस बीच दिल्ली कैंट विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। यहां से वीरेंद्र कादियान चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने बीजेपी के भुवन तंवर को 2029 वोटों के अंतर से हरा दिया है। कांग्रेस के प्रदीप कुमार तीसरे स्थान पर रहे हैं। उन्हें कुल 4252 वोट मिले। वीरेंद्र कादियान यहां से मौजूदा विधायक भी थे।

दिल्ली कैंट विधानसभा सीट रिजल्ट 2025

पार्टीउम्मीदवारवोट
आपवीरेंद्र सिंह कादियान22191 (जीते)
बीजेपीभुवन तंवर20162
कांग्रेसप्रदीप कुमार4252 

2020 में आम आदमी पार्टी ने दर्ज की थी बड़ी जीत

2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली कैंट विधानसभा सीट से बड़ी जीत दर्ज की थी। आम आदमी पार्टी के वीरेंद्र कादियान को 28,971 वोट मिले थे। वहीं बीजेपी उम्मीदवार मनीष सिंह को 18,381 वोट मिले थे। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने इस सीट से 10,590 वोटों से जीत दर्ज की थी। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप तंवर थे, जिन्हें 7,954 वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आप वीरेंद्र कादियान28,971
बीजेपीमनीष सिंह18,381
कांग्रेससंदीप तंवर7,954

आम आदमी पार्टी ने दर्ज की थी जीत

वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली कैंट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की थी। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुरिंदर सिंह को 40,133 वोट मिले थे। जबकि भाजपा के करण सिंह तंवर को 28,935 वोट मिले थे। कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप तंवर तीसरे नंबर पर थे, जिन्हें 7,087 वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आप सुरिंदर सिंह40,133
बीजेपीकरण सिंह तंवर28,935
कांग्रेससंदीप तंवर 7,087