BJP Delhi Victory 2025: 27 साल के लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने दिल्ली में सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की है। पार्टी ने रेखा गुप्ता के हाथ में दिल्ली की कमान दी है और वादा किया है कि वह जनता से किए गए सभी वादों को निभाएगी। लेकिन दिल्ली का चुनाव जीतना बीजेपी के लिए आसान नहीं था क्योंकि उसका मुकाबला आम आदमी पार्टी से था जो पिछले दो विधानसभा चुनाव में 70 में से क्रमशः 67 और 62 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी थी।

बीजेपी की दिल्ली में जीत के लिए पार्टी के तमाम फ्रंटल संगठनों, आरएसएस के कैडर ने तो पूरा जोर लगाया ही, केंद्रीय नेतृत्व की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई और केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी दिल्ली में पार्टी की सरकार बनाने के लिए जमकर पसीना बहाया।

दिल्ली में बीजेपी की जीत की रणनीति बनाने और इसे सफलतापूर्वक लागू करने में पार्टी के एक नेता ने अहम भूमिका निभाई। इस नेता ने इस साल जनवरी में ही दावा कर दिया था कि बीजेपी दिल्ली में दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

दिल्ली में पार्टी के प्रभारी हैं पांडा

इस नेता का नाम बैजयंत जय पांडा है। पांडा को दिल्ली में बीजेपी की जीत के लिए पर्दे के पीछे का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। पांडा दिल्ली में पार्टी के प्रभारी हैं और उन्हें पार्टी ने बहुत भरोसे और उम्मीद के साथ कमल खिलाने की जिम्मेदारी दी थी, जिसमें वह कामयाब रहे। पांडा ने पूरे चुनाव में पर्दे के पीछे से ज्यादा काम किया। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस गारंटी पर लोगों को भरोसा है कि भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे किए जाएंगे।

आइए, जानते हैं कि पांडा का राजनीतिक करियर कैसा रहा है।

इस पार्टी के विधायक ने की अपने राज्य के लिए अलग झंडे की मांग, BJP ने किया जोरदार विरोध

बीजेडी से बीजेपी में आए पांडा

पांडा नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल में 9 साल तक रहे लेकिन 2019 में उन्होंने नवीन पटनायक का साथ छोड़ दिया और वह बीजेपी में शामिल हो गए। लोकसभा चुनाव में उन्हें उत्तर प्रदेश में पार्टी का चुनाव प्रभारी बनाया गया था। अक्टूबर, 2024 में बीजेपी ने पांडा को एक बार फिर दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी। क्योंकि बीजेपी 1998 से लगातार दिल्ली की सत्ता से बाहर थी इसलिए दिल्ली में सरकार बनाना और आम आदमी पार्टी से लड़ना एक बड़ी चुनौती का काम था।

क्या राहुल गांधी जाएंगे महाकुंभ? रायबरेली के सांसद ने मुस्कुराते हुए दिया ये जवाब

पांडा को लंबा राजनीतिक अनुभव है और उन्हें संगठन के कामकाज में काफी कुशल माना जाता है। पांडा को 2021 में असम के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी ने राज्य का प्रभारी बनाया था और उनके प्रभारी रहते हुए एनडीए ने वहां जीत दर्ज की थी।

चुनाव प्रचार के दौरान जब आम आदमी पार्टी की ओर से बार-बार यह कहा गया कि बीजेपी का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है तो पांडा ने इसके जवाब में यही कहा कि पार्टी सामूहिक नेतृत्व के रूप में चुनाव लड़ रही है। पांडा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के साथ ही प्रवक्ता जैसा बड़ा पद भी संभाल रहे हैं। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में भी वह दिल्ली में चुनाव प्रभारी के तौर पर काफी काम कर चुके हैं।

रेखा गुप्ता के पास वित्त, प्रवेश वर्मा को मिला PWD का जिम्मा, क्लिक कर जानें किसे कौन सा विभाग मिला?