दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रविवार को अपने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 80 प्रतिशत अपराधों के लिए घुसपैठिये जिम्मेदार हैं। मनोज तिवारी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भतीजी के साथ हुई झपटमारी की घटना का जिक्र करते हुए उक्त बात कही। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) को लागू करने की मांग अपराधों में शामिल इस तरह के घुसपैठियों की पहचान करने और उन्हें बाहर निकालने के लिए की जा रही है।
उन्होंने कहा, “दिल्ली में 80 प्रतिशत अपराधों में घुसपैठिये शामिल हैं। इसलिए मैं एनआरसी की मांग कर रहा हूं लेकिन जब भी मैं ऐसा करता हूं, अरविंद केजरीवाल उनकी ढाल बन कर सामने आ जाते हैं।” दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी में एनआरसी लागू करने के बारे में सवाल उठाया था और कहा था कि यदि शहर में यह कवायद शुरू होती है तो तिवारी सबसे पहले बाहर होंगे।
असम में एनआरसी लागू होने के बाद भाजपा नेताओं द्वारा पूरे देश में एनआरसी लागू करने की मांग की जा रही है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी दिल्ली में एनआरसी लागू कराने की मांग की है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी दमयंती बेन मोदी शनिवार को दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में ऑटो रिक्शा से उतरते समय झपटमारों का शिकार हो गई थीं। दो झपटमारों ने उनसे पर्स, दो मोबाइल फोन और 50 हजार रुपये की नकदी छीन ली थी। यह घटना उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री के आवास से कुछ किलोमीटर दूर हुई थी। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा हुआ माल बरामद कर लिया है।