Delhi Assembly MCD Nominations: दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) में 14 विधायकों को मनोनीत किया है। इनमें से 11 विधायक बीजेपी से और तीन आम आदमी पार्टी से हैं। स्पीकर की ओर से यह कदम ऐसे वक्त में उठाया गया है, जब अप्रैल में मेयर के चुनाव होने हैं।

स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह सभी विधायक MCD में फैसले लेने में अहम भूमिका निभाएंगे। स्पीकर के दफ्तर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ये सभी विधायक विधानसभा और MCD के बीच एक पुल के रूप में काम करेंगे और इससे आम लोगों के लिए बनने वाली योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू किया जा सकेगा।

स्पीकर ने कहा है कि इन सभी विधायकों के अनुभव से म्युनिसिपल सेवाओं को बढ़ाने, शहरी विकास को मजबूत करने, प्रदूषण, नियंत्रण जैसे अहम मुद्दों को हल करने में मदद मिलेगी।

बिहार में ‘सिमट’ रही कांग्रेस को संजीवनी दे पाएगी कन्हैया कुमार की यात्रा?

याद दिलाना होगा कि 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली की विधानसभा में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीट मिलीं। कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुल सका। बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है।

बहरहाल, दिल्ली में मेयर के चुनाव के नजदीक आने के साथ ही चुनावी माहौल बनने लगा है। MCD में मेयर के चुनाव के निर्वाचक मंडल में 250 निर्वाचित पार्षदों के अलावा 14 मनोनीत विधायकों के साथ ही सात लोकसभा सांसद और तीन राज्य सभा सांसद भी शामिल हैं। लोकसभा के सभी सांसद बीजेपी के हैं जबकि राज्यसभा के सांसद आम आदमी पार्टी के हैं।

मेयर के पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने मात्र तीन वोटों के मामूली अंतर से जीत हासिल की थी। पिछली बार निर्वाचक मंडल में बीजेपी का सिर्फ एक मनोनीत विधायक था। लेकिन अब जब बीजेपी के 11 विधायक मेयर के चुनाव में वोट डालेंगे तो बीजेपी के लिए अपने उम्मीदवार को दिल्ली का अगला मेयर बनाने की संभावनाएं मज़बूत हो गई हैं।

‘बाबा दिल्ली चले जाएं, केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश संभालें’, BJP विधायक ने दे दिया बड़ा बयान

किन विधायकों को किया गया मनोनीत?

आम आदमी पार्टी के जिन तीन विधायकों को मनोनीत किया गया है, उनके नाम- प्रवेश रत्न (पटेल नगर), राम सिंह नेता जी (बदरपुर) और सुरेंद्र कुमार (गोकलपुर) हैं।

बीजेपी के जिन 11 विधायकों को मनोनीत किया गया है, उनके नाम अनिल कुमार (आरके पुरम), चंदन कुमार चौधरी (संगम विहार), जितेंद्र महाजन (रोहतास नगर), करनैल सिंह (शकूर बस्ती), मनोज कुमार शौकीन (नांगलोई जाट), नीलम पहलवान (नजफगढ़), प्रद्युम्न सिंह राजपूत (द्वारका), राज कुमार भाटिया (आदर्श नगर), रवि कांत (त्रिलोकपुरी), संजय गोयल (शाहदरा), और तरविंदर सिंह मारवाह (जंगपुरा) हैं।

यह साफ है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद अब मेयर के चुनाव को लेकर दिल्ली में दिलचस्प लड़ाई देखने को मिलेगी क्योंकि अब निर्वाचक मंडल में आम आदमी पार्टी के विधायक कम हैं और बीजेपी के विधायक ज्यादा हैं, इसलिए इस बात की ज्यादा संभावना है कि बीजेपी मेयर की सीट पर कब्जा कर सकती है।

यह भी पढ़ें- ठग सुकेश चंद्रशेखर के लिए घड़ी की सिफारिश करना पड़ा भारी, रिटायरमेंट वाले दिन ही सस्पेंड हुआ अफसर