दिल्ली विधानसभा कैग रिपोर्ट- दिल्ली विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कैग रिपोर्ट सीएम रेखा गुप्ता ने पेश कर दी है। इससे पहले शराब नीति पर रिपोर्ट पेश की गई थी, जिसे लेकर सियासी हंगामा हुआ था। सूत्रों का कहना कि रिपोर्ट में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और सरकारी अस्पतालों के कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। इसके मद्देनजर भाजपा ने 13 अन्य रिपोर्टों के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा से संबंधित कैग रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने का दबाव बनाया था, लेकिन आप सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया था। रिपोर्ट में अस्पतालों में बेड व डॉक्टरों की कमी, चिकित्सा सुविधाओं का अभाव और मरीजों के इलाज में हो रही देरी जैसे मुद्दों को प्रमुख रूप से उठाया गया है।

दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ी बैठक: दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी बैठक की थी। बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और आईबी चीफ भी शामिल थे।

Live Updates

Delhi Assembly Session: कैग की दूसरी रिपोर्ट स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित है।

19:51 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: बैजयंत पांडा के आवास पर पहुंची रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी के सांसद बैजयंत जय पांडा के आवास पर पहुंची।

19:33 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: सीएम रेखा गुप्ता ने मोहन सिंह बिष्ट को दी बधाई

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, ‘दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए हमारे समर्पित और मेहनती साथी मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन के माननीय सदस्यों ने बहुमत से पारित किया। मैं मोहन सिंह बिष्ट को इस नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई देती हूं। साथ ही, सदन के सभी सम्मानित सदस्यों और मेरे प्रस्ताव का अनुमोदन करने वाले को सादर धन्यवाद देती हूं।’

19:20 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: शराब नीति को प्राथमिकता दी गई- शिखा रॉय

बीजेपी विधायक शिखा रॉय ने कहा कि नई शराब नीति में केवल लाभ को प्राथमिकता दी गई, जबकि जनहित को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। इसका नतीजा घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, महिलाओं पर अत्याचार और कर्ज में डूबे परिवारों के रूप में सामने आया।

18:59 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: आतिशी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

आप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली विधानसभा में बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह जी की तस्वीरें हटाकर शहीदों और दलितों के अपमान और विधानसभा में AAP विधायकों के प्रवेश पर रोक लगाने के संबंध में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने राष्ट्रपति से मिलने के लिए लिखा पत्र।

18:45 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: हम बाबा साहब का अपमान नहीं होने देंगे- आतिशी

पूर्व सीएम आतिशी ने कहा, “बीजेपी की सरकार ने बाबा साहब की तस्वीर हटाकर उनका अपमान किया। हमने इसका विरोध किया तो हमारे विधायकों को निष्कासित कर दिया गया और आज तो विधानसभा परिसर में प्रवेश तक नहीं करने दिया गया। BJP हमें सदन में आने से तो रोक सकती है लेकिन हम बाबा साहब का अपमान नहीं होने देंगे। BJP ने जो आज किया वह लोकतंत्र पर काला धब्बा है और इस ग़ैरलोकतांत्रिक काम के ख़िलाफ़ हम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से मिलने के लिए समय मांग रहे हैं।”

18:38 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: सीएजी पर क्या बोले बीजेपी नेता

CAG रिपोर्ट पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, “इस समय इस मामले पर सभी सदस्यों से पूरी चर्चा के बाद यह स्पीकर का विवेक है कि वे आगे कैसे बढ़ना है। वैधानिक और संवैधानिक स्थिति यह भी है कि लोक लेखा समिति (PAC) को इस पर चर्चा करनी चाहिए।”

18:20 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: बाकी सारी रिपोर्ट सबके सामने आएंगी- मोहन सिंह बिष्ट

सीएजी रिपोर्ट पर मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि अभी तो एक ही कैद की रिपोर्ट सामने आई है बाकी और सारी रिपोर्ट भी सबके सामने आएंगी और अगली रिपोर्ट अब 3 महीने बाद टेबल की जाएगी।

18:12 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: आज लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन- आतिशी

दिल्ली की एलओपी आतिशी ने कहा कि आज उन्हें और अन्य आप विधायकों को दिल्ली विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जिसके बाद उन्होंने बाहर धरना दिया: “आज लोकतंत्र के इतिहास में एक काला दिन है। देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा में प्रवेश करने से रोका गया हो। भाजपा क्यों चिंतित है? वे इसलिए चिंतित हैं क्योंकि आप बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नारे लगा रहे हैं। जब उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर की जगह मोदी जी की तस्वीर लगाई, तो आप ने अपनी आवाज उठाई। भाजपा को पता होना चाहिए कि वे सदन से आप विधायकों को निकाल सकते हैं, लेकिन वे ‘जय भीम’ के नारे को पूरे देश में गूंजने से नहीं रोक सकते। मैंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कल उनसे मिलने का अनुरोध किया है।”

18:12 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: मोहम्मदपुर का नाम बदलने को लेकर क्या बोले बीजेपी नेता

दिल्ली के मोहम्मदपुर का नाम बदलकर माधवपुरम करने के पार्टी विधायक अनिल शर्मा के प्रस्ताव पर भाजपा नेता भगत सिंह टोकस ने क्या कहा। “इस गांव को मोहम्मदपुर के नाम से जाना जाता है। हमारी कई पीढ़ियों ने इसका नाम बदलकर माधवपुरम करने की कोशिश की। मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज विधायक अनिल शर्मा ने दिल्ली विधानसभा में इस दिशा में पहल की है।”

17:46 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: आप ने दिल्ली की जनता को दोनों हाथों से लूटा- सिरसा

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “आप ने दिल्ली की जनता को दोनों हाथों से लूटा है, उन्हें गंदी हवा और गंदा पानी मुहैया कराया है। नतीजा यह है कि दिल्ली की जनता ने उन्हें सरकार से हटा दिया है और अब वे विधायक बनने के लायक भी नहीं हैं।”

17:44 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: सीएजी ने अनियमितताओं की ओर इशारा किया- अरविंदर सिंह लवली

बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली ने कहा, “CAG ने अनियमितताओं की ओर इशारा किया है। एजेंसियां ​​इस पर कार्रवाई करेंगी। आने वाले दिन AAP के लिए अच्छे नहीं हैं। सदन में सभी तरह के विचार रखे जाते हैं। वे (AAP) हर दिन कुछ नया लेकर आते हैं क्योंकि वे CAG से डरते हैं। निश्चित रूप से, वे (AAP नेता) शराब घोटाले में और बुरी तरह फंसने वाले हैं।”

17:00 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: हम राष्ट्रपति से मिलने जाएंगे- आतिशी

विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि जय भीम का नारा लगाने पर हमें बाहर किया गया था। लेकिन यह आवाज़ रुकेगी नहीं। देशभर में यह आवाज़ जाएगी। आज सदन की कार्यवाही समाप्त हो गई है इसलिए हम अपना प्रदर्शन ख़त्म कर रहे है। हमें विधानसभा में घुसने नहीं दिया जा रहा है, इसलिए मैंने राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा है, कल हम राष्ट्रपति से मिलने जाएंगे।

16:46 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: पानी माफियों के द्वारा बेचा जाता है- बीजेपी नेता

बीजेपी नेता चंदन कुमार ने कहा कि AAP का एक-एक PAAP उजागर हो रहा है एक विशेष वर्ग को फायदा पहुंचाने के लिए AAP-दा वोट बैंक की राजनीति कर रही थी। मेरी विधानसभा में पानी माफियाओं के द्वारा पानी बेचा जाता हैं बोरवेल के द्वारा उस घर में पानी दिया जाता है जिस घर में उनका वोट बैंक है।

16:33 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: मोहन सिंह बिष्ट को विजेंदर गुप्ता ने दी बधाई

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंदर गुप्ता ने मोहन सिंह बिष्ट को दिल्ली विधानसभा का उपाध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

16:24 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: आप का प्रदर्शन जारी

आप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के अपमान और बीजेपी की तानाशाही के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी के विधायकों का प्रदर्शन जारी है।

15:56 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: आतिशी को कानूनी रूप से मिली मान्यता

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) विधायक आतिशी को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता दी। यह फैसला आप द्वारा आतिशी को एलओपी नियुक्त करने के कुछ दिनों बाद आया।

15:47 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: वे उपसभापति का चुनाव कैसे करा सकते हैं- अमानतुल्लाह खान

आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, ” जिस सीएजी रिपोर्ट की वे बात कर रहे हैं, वह लंबे समय से सीबीआई के पास है। मैंने मांग की कि वे भ्रष्टाचार के अपने आरोपों को साबित करें। जब सभी विपक्षी विधायक निलंबित हैं तो वे उपसभापति के लिए चुनाव कैसे करा सकते हैं? यह कैसे उचित है?”

15:35 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: मेरा माइक बंद कर दिया गया- आप विधायक

दिल्ली विधानसभा सत्र में अकेले विपक्षी सदस्य के रूप में भाग लेने पर पार्टी नेता अमानतुल्लाह खान ने कहा, “मैंने यह मुद्दा उठाया और उन्हें बताया कि पार्क और पार्किंग के क्षेत्रों का उल्लेख नहीं किया गया है (जो निलंबित सदस्यों के लिए निषिद्ध हैं)। यह पहली बार है कि सदस्यों को परिसर से बाहर रखा जा रहा है।” यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने सदन में सीएजी रिपोर्ट पर बात की, खान ने कहा: “उन्होंने मुझे बोलने की अनुमति नहीं दी, जब भी मैंने बोलने की कोशिश की, उन्होंने मेरा माइक बंद कर दिया।”

15:24 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: सीएजी से ध्यान भटकाने की साजिश- सतीश उपाध्याय

आज दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान मालवीय नगर से बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, “आम आदमी पार्टी की नेता और एलओपी आतिशी ने जिस तरह से बाबा साहब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह का अपमान किया है। जिस तरह से उन्होंने शहीद भगत सिंह की तस्वीर के मुद्दे पर राजनीति की है। CAG रिपोर्ट से ध्यान हटाने के लिए, उन्होंने (AAP) बाबा साहब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरों के बारे में बात की। मालवीय नगर में भगत सिंह जी के नाम पर एक पार्क है, जहां पार्क में स्थापित उनकी एक मूर्ति पिछले 3 सालों से क्षतिग्रस्त अवस्था में है। अगर अरविंद केजरीवाल, आतिशी और उनकी पार्टी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करती, तो वे इन मूर्तियों की मरम्मत करवाते। लेकिन उन्होंने इनका इस्तेमाल केवल राजनीति के लिए किया। कल, हमने मूर्ति पर कपड़ा डलवाया है। हम अगले एक महीने में एक नई मूर्ति स्थापित करेंगे या इस मौजूदा मूर्ति को बहाल करेंगे।

15:20 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: आतिशी को विपक्ष के रूप में मान्यता

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने AAP विधायक आतिशी को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता दी।

13:59 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: नई शराब नीति के बाद हुए आंदोलनों में कई लोगों पर झूठे मुकदमें किए गए – जितेंद्र महाजन

बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन ने शराब नीति पर कहा, यह वो नीति थी, जिसने दिल्ली के अंदर लोगों का जीना हराम कर दिया. जगह-जगह शराब के ठेके खोलते वक्त मंदिर, गुरुद्वारा, स्कूल किसी भी चीज का ध्यान नहीं रखा गया और इस शराब नीति के अंदर जो भ्रष्टाचार में 2 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ. घटिया क्वालिटी की शराब बेची गई और शराब माफियाओं का कमीशन 12 प्रतिशत कर दिया गया था. रोहताश नगर विधानसभा एक ऐसी विधानसभा, जहां सबसे पहले इसे लेकर आंदोलन शुरू हुआ था. इस शराब आंदोलन के दौरान हम लोगों पर झुठे मुकदमें किए गए. आज भी रोहताश नगर विधानसभा में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनके ऊपर झूठे मुकदमें लगाए गए. मैं सदन से कहता हूं कि इन मुकदमों को जल्द से जल्द खत्म कराया जाए.

13:58 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: सियासत की गली में ईमान बिक रहा था…; शराब नीति को लेकर AAP पर सतीश उपाध्याय ने शायरान अंदाज में बोला हमला

बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब आप सत्ता में आई इन्होंने खुद को ईमानदार और पारदर्शी पार्टी कहा था. लेकिन अब ये पार्टी भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई. सियासत की गली में ईमान बिक रहा था, जो पहरेदार था वो चोर दिख रहा था. शराब की बोतल में इरादे घुल गए, जनता की दौलत से शीशमहल संवर रहा था. ये वहीं पार्टी जो ईमानदारी और पारदर्शिता के दावे करती थी. लेकिन आज भ्रष्टाचार के दलदल में अंतर तक डूबी हुई है. कैग ने दिल्ली की शराब नीति अनियमितता औऱ भ्रष्टाचार को उजागर किया है. इस नीति से दिल्ली को 2002 से अधिका का नुकसान हुआ. ये दिल्ली के लिए भारी नुकसान था. लाइसेंस के लिए नियमों में उल्लंघन किया गया.

13:58 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: दिल्ली विधानसभा में शराब नीति को लेकर AAP पर बरसे बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय

दिल्ली विधानसभा में आज बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय शराब नीति को लेकर आम आदमी पार्टी पर जमकर बरसे. उन्होंने केजरीवाल सरकार और उनके नेताओं को घेरते हुए कहा कि शराब नीति के जरिए खास लोगों को फायदा पहुंचाया गया. शराब नीति में बदलाव के लिए कोई परमिशन नहीं ली. केजरीवाल ने पारदर्शिता की धज्जियां उड़ाई है. शराब माफिया और सरकार का पूरा गठजोड़ था.

13:08 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: मुझे आशा है कि आतिशी सदन के नियमों का पालन करेंगी- कपिल मिश्रा

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “… अब सरकार बदल चुकी है और हम लोग जनता के मुद्दों पर चर्चा करने के नीयत से ही सदन में आए हैं… मुझे आशा है कि आतिशी सदन के नियमों का पालन करेंगी।”

11:34 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: मैं समझता हूं कि ये(AAP) जनता की नज़रों में और ज्यादा गिरेंगे- भाजपा नेता विजय गोयल

भाजपा नेता विजय गोयल ने CAG रिपोर्ट पर कहा, “… AAP अपने भ्रष्टाचारों पर आ रही CAG रिपोर्ट को छिपाने के लिए शोर-शराबा करके सदन को चलने नहीं दे रही है… मैं समझता हूं कि ये(AAP) जनता की नज़रों में और ज्यादा गिरेंगे… मैं समझता हूं कि यह ठीक नहीं है… स्पीकर महोदय ने कहा है कि हम हर मुद्दें पर चर्चा करने को तैयार हैं…”

10:45 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: आप के सभी घोटालों को सामने लाया जाएगा…. बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट

बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, “पार्टी हमेशा अपने लोगों को सम्मान देती है. इसके लिए मैं उनका आभारी हूं.” उन्होंने आगे कहा, “…जो पहले होता था, वह दोहराया नहीं जाएगा. आप के पिछले सभी घोटाले उजागर होंगे. आप का मतलब भ्रष्टाचार है और उन्हें अपने भ्रष्टाचार के बारे में स्पष्टीकरण देना होगा.”

10:43 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: भाजपा वालों ने सरकार में आते है तानाशाही की हदें पार कर दी- आतिशी

भाजपा वालों ने सरकार में आते है तानाशाही की हदें पार कर दी। ‘जय भीम’ के नारे लगाने के लिए तीन दिन के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को सदन से निलंबित किया। और आज “आप” विधायकों को विधान सभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा। ऐसा दिल्ली विधान सभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधान सभा परिसर के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा।

10:41 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: जब उपराज्यपाल सदन को संबोधित कर रहे हों तो वे (AAP विधायक) नारे नहीं लगा सकते- दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा

दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने सदन में विपक्ष के विधायकों के निलंबन पर कहा, “…जब उपराज्यपाल सदन को संबोधित कर रहे हों तो वे (AAP विधायक) नारे नहीं लगा सकते…”

10:16 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: CAG ने भी अपनी रिपोर्ट में बता दिया कि किस तरह से घोटाले किए गए- मनजिंदर सिंह सिरसा

CAG रिपोर्ट पर दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “अभी शराब घोटाले पर CAG रिपोर्ट आई है जिस पर आज की चर्चा बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि बार-बार कहा जाता था कि शराब घोटाला हुआ ही नहीं है। CAG ने भी अपनी रिपोर्ट में बता दिया कि किस तरह से घोटाले किए गए… ये सारी बातें अब सामने आएंगी और दूध का दूथ और पानी का पानी होगा।”

10:15 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: शराब नीति में 2000 करोड़ के आस-पास का जो घोटाला हुआ आज उस पर चर्चा होगी- भाजपा विधायक रविन्द्र सिंह नेगी

भाजपा विधायक रविन्द्र सिंह नेगी ने CAG रिपोर्ट कहा, “शराब नीति घोटाले को लेकर जो CAG की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है उसे लेकर आज सदन में विस्तार से चर्चा होगी… शराब नीति में 2000 करोड़ के आस-पास का जो घोटाला हुआ आज उस पर चर्चा होगी।” सदन में विपक्ष के विधायकों के निलंबन पर उन्होंने कहा, “…आप(विपक्ष) बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर लेकर घूम रहे हैं लेकिन आपको उनके बताए गए संविधान को तो मानना चाहिए… उन्हें(AAP) लग रहा है कि वे अभी भी सत्ता में ही हैं लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि वे अब सत्तासे बाहर हो चुके हैं…”

Delhi Assembly Session LIVE: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “देश लोकतंत्र और संविधान से नहीं बल्कि तानाशाही से चल रहा है लेकिन हम इस तानाशाही को स्वीकार नहीं करेंगे। AAP का विधायक दल राष्ट्रपति से मिलने जा रहा है क्योंकि आखिरकार इस देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की जिम्मेदारी राष्ट्रपति की है। यहां सैकड़ों CRPF दल के जवानों को एकत्रित किया गया है। ऐसा क्यों? क्या AAP के विधायक दल को डराने की कोशिश की जा रही है?…”