आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता शाजिया इल्मी आज भाजपा में शामिल होंगी। सूत्रों के मुताबिक आज भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाजिया को बीजेपी में लिया जाएगा।
आज तीन बजे शाजिया बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से उनके घर जाकर मिलेंगी। शाजिया ने पिछला विधानसभा चुनाव दिल्ली की आर.के पुरम सीट से आप के टिकट पर लड़ा था।
Kiran Bedi will lead Delhi with administrative perfection, commitment and integrity She was a strong pillar in the Anti corruption movt
— shazia ilmi (@shaziailmi) January 15, 2015
2014 में लोकसभा चुनाव में भी वह भाजपा के खिलाफ गाजियाबाद सीट से लड़ी थीं, लेकिन पिछले कुछ समय से वह आम आदमी पार्टी से दूर और बीजेपी के नजदीक हो गई हैं।
Aap vs AnuranjanJha (fake sting) later exposed by raw footage by EC Court hearing today paliala house let’s see how many aapians show up
— shazia ilmi (@shaziailmi) November 25, 2014
शाजिया ने गुरुवार को दिल्ली में चुनाव लड़ने की अफवाहों पर अपना रुख साफ किया और कहा कि वह भाजपा की तरफ से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ या कहीं से भी कोई चुनाव नहीं लड़ेंगी।