Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के संकल्प पत्र को जारी किया। भाजपा अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र कहती है। जेपी नड्डा ने कहा कि हमें संकल्प से सिद्धि की ओर जाना है। वहीं जेपी नड्डा ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वर्तमान में जो जनकल्याण की योजनाएं सरकार की ओर से चलाई जा रही है, उसे हमारी सरकार बनने पर भी जारी रखा जाएगा।
BJP Manifesto: महिलाओं को हम महीने मिलेंगे 2500 रुपये
जेपी नड्डा ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे। वहीं होली और दिवाली के मौके पर एक-एक मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा। इसके अलावा जेपी नड्डा ने कहा कि एलपीजी पर 500 रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी। अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो गर्भवती महिलाओं को सरकार की ओर से 21 हजार रुपये और न्यूट्रीशनल पैक भी दिया जाएगा।
इसके अलावा जेपी नड्डा ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो आयुष्मान भारत योजना को भी दिल्ली में लागू किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 5 लाख रुपये की एडिशनल स्वास्थ्य बीमा दिल्ली सरकार की ओर से यहां के नागरिकों को दी जाएगी।
गाड़ी, दो फ्लैट, लखनऊ-हरिद्वार में घर… जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं अवध ओझा
बीजेपी सरकार बनने पर खुलवाएगी अटल कैंटीन
बीजेपी ने दिल्ली में सरकार बनने पर अटल कैंटीन चलाने की घोषणा की। जेपी नड्डा ने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो हम 5 रुपये में लोगों को मुफ्त भरपेट भोजन खिलाएंगे। कैंटीन का नाम अटल कैंटीन होगा और झुग्गियों के आसपास इसे खोला जाएगा।
वरिष्ठ नागरिकों को 3000 रुपये का पेंशन
जेपी नड्डा ने कहा कि हमारा वादा निभाने का ट्रैक रिकॉर्ड 99 फीसदी रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 2014 में 500 वादे किए थे, जिसमें से 499 वादे पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली के विकसित होने की नींव का संकल्प पत्र है। जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने पर वरिष्ठ नागरिकों को 3000 रुपये की पेंशन भी दी जाएगी। पढ़ें अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया, दोनों में कौन सबसे ज्यादा अमीर?