Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। वैसे तो AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की नई दिल्ली विधानसभा सीट (New Delhi Assembly Seat) चर्चा में ज्यादा है लेकिन CM आतिशी की कालकाजी (Kalkaji Vidhan Sabha Seat) से उनके खिलाफ खड़े बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) काफी चर्चा में हैं। रमेश बिधूड़ी के विवादित बयानों के बाद पूर्व सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि रमेश बिधूड़ी ही दिल्ली चुनाव में BJP का मुख्यमंत्री फेस हैं।

रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के उस दावे को खारिज कर दिया कि जिसमें केजरीवाल ने उन्हें बीजेपी का सीएम फेस कहा था। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने उनके खिलाफ भ्रामक प्रचार किया है। पूर्व सांसद बिधूड़ी ने स्पष्ट किया कि वह भाजपा के वफादार कार्यकर्ता हैं और सीएम फेस नहीं हैं।

आज की बड़ी खबरें

रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल पर लगाए आरोप

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को लेकर रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल ने लगातार मेरे खिलाफ भ्रामक प्रचार शुरू कर दिया है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं किसी पद का दावेदार नहीं हूं। उन्होंने कहा कि सीएम फेस लेक प्रचार करके अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद BJP राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाएगी।

AAP की राह पर चल रहे कांग्रेस और BJP

‘जनता चाहती है घोटालों से मुक्ति’

रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल ने मेरे बारे में घोषणा करके यह स्वीकार कर लिया है कि दिल्ली में BJP की सरकार सत्ता में आ रही है और उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है, क्योंकि यह सभी जानते हैं कि दिल्ली की जनता उनसे व्यापक रूप से नाराज है। जनता शराब घोटाला, शिक्षा घोटाला, स्वास्थ्य घोटाला, शीशमहल घोटाला, टूटी सड़कें, गंदा पेयजल आदि से मुक्ति चाहती है।

दिल्ली वालों के लिए कांग्रेस ने लॉन्च की नई स्कीम

रमेश बिधूड़ी बोले- AAP के जाल में न फंसे

रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की जनता से अपील की कि वे सत्तारूढ़ पार्टी के जाल में न फंसें। पूर्व बीजेपी सांसद ने कहा कि बीजेपी को बहुमत दीजिए, क्योंकि BJP दिल्ली के नागरिकों के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों के प्रति जितना समर्पित हूं, उतना ही BJP के प्रति भी हूं। मुझसे मुख्यमंत्री पद की बात करना पूरी तरह निराधार है। मैं आपका सेवक बनकर लगातार काम करता रहूंगा।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को रमेश बिधूड़ी को सार्वजनिक बहस की चुनौती देते हुए दावा किया कि पूर्व सांसद दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनने वाले हैं। हालांकि BJP ने केजरीवाल के दावों को फर्जी बताया है। दिल्ली चुनाव से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।