Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। मुख्य लड़ाई सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) और बीजेपी (BJP) के बीच मानी जा रही है। पूर्व सीएम और आप (AAP) मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार BJP पर फर्जी वोटर्स के रजिस्ट्रेशन का आरोप लगा रहे हैं। अब उन्होंने अपने खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट (New Delhi Assembly Seat 2025) से खड़े हुए BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर हमला करते हुए चुनाव आयोग (Election Commission) पर हमला बोला है।
दरअसल, आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर नई दिल्ली विधानसभा सीट (New Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) पर वोटर लिस्ट का मुद्दा एक बार फिर उठाया है। उन्होंने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के कुछ नेता और केंद्रीय मंत्री अपने पते फर्जी वोट बना रहे हैं।
केजरीवाल बोल- प्रवेश वर्मा को घोषित किया जाए अयोग्य
केजरीवाल ने चुनाव आयोग (Election Commission of India) को लिखी अपनी चिट्ठी में कुछ नेता और केंद्रीय मंत्री अपने पत्ते पर फर्जी वोट बना रहे हैं। उन्होंने इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर डाली है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में कहा है कि बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के पते पर 33 नए वोट बनाने के लिए आवेदन दिया गया है। यदि यह बीजेपी प्रत्याशी की इच्छा से हुआ है, तो प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोका जाएगा और अयोग्या करार दिया जाए।
Delhi BJP Candidate List for Assembly Elections 2025
केजरीवाल ने किया प्रवेश वर्मा के घर पर 33 नए फर्जी वोटर होने का दावा
अरविंद केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि चौंकाने वाली बात यह है कि 33 नए वोट बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर ट्रांसफर करने के लिए जमा किए गए हैं। क्या हमसे इस बात पर विश्वास करने उम्मीद की जा रही है। केजरीवाल ने सवाल उठाया है कि क्या रातों रात 33 लोगों ने अपना निवास स्थान बदल लिया है।
दिल्ली चुनाव में मोदी के मंत्री की पार्टी ने भी उतार दिए 15 प्रत्याशी
BJP पर लगाया धूल झोंकने का आरोप
अरविंद केजरीवाल ने पत्र लिखा है कि BJP दिल्ली के लोगों की आंखों में धूल झोंकने के साथ ही गुप्त रूप से वोटर लिस्ट में हेरफेर करके पीछे के दरवाजे वाली रणनीति में लगी हुई है।
दिल्ली की पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी द्वारा वोटर लिस्ट में हेरफेर का खुलासा करने के बाद बीजेपी वालों ने नया तरीका निकाला है। केजरीवाल ने कहा कि BJP नेताओं, सांसदों के पते का इस्तेमाल करके देश भर से वोटों को नई दिल्ली में ट्रांसफर किया जा रहा है।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Datesheet) को लेकर 5 फवरी को वोटिंग होनी है और 8 फरवरी (Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025) को नतीजे आएंगे। दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) को प्रत्याशी बनाया है, जो कि पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा (Sahib Singh Verma) के बेटे हैं। वहीं कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व सीएम शीला दीक्षित (Shila Dixit) के बेटे संदीप दीक्षित (Sandip Dixit) को उतारा है, जिसे केजरीवाल के लिए एक बड़ी चुनौती भी माना जा रहा है। दिल्ली चुनाव से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।