Delhi Assembly Elections 2020 के लिए BJP ने घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। भगवा पार्टी के संकल्प पत्र में रोजगार, वायु-जल प्रदूषण जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है। घोषणा-पत्र जारी करने के बाद गडकरी ने मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि, दिल्ली की तस्वीर को, दिल्ली की तकदीर को कोई चंद चीजें फ्री में बांटकर नहीं बदला जा सकता। दिल्ली का कंक्रीट भविष्य बनाने के लिए दूरगामी प्लानिंग लगेगी और वो सोच और विजन भाजपा ने बताई है। बता दें कि चुनाव से चंद माह पहले केजरीवाल ने डीटीसी में महिलाओं को मुफ्त सफर की सौगात दी थी।

गडकरी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े दिल्ली-मुंबई हाइवे पर हमने कार्य शुरू कर दिया है।इस पर 1 लाख 3 हजार करोड़ रूपये का खर्च आएगा और आज से 3 साल के अंदर मात्र 12 घंटे में दिल्ली की जनता अपनी गाड़ी से मुंबई पहुंच जाएगी। बीजेपी का कहना है कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो पांच साल में कम से कम 10 लाख युवाओं को रोजगार देगी।

गडकरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी राष्ट्रीय राजधानी के विकास की ‘बुलेट ट्रेन’ चलाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा का इतिहास दिल्ली से जुड़ा रहा है। भाजपा दिल्ली की तकदीर बदल देगी। ’’

क्या-क्या है संकल्प पत्र में: बीजेपी का कहना है कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो 10 नए कॉलेज और 200 नए स्कूल दिल्ली में बनाएंगी।इसके अलावा बीजेपी का कहना है कि सरकार में आने के बाद नौवीं कक्षा के छात्रों को साइकिल दी जाएगी। साथ ही गरीब विधवा की बेटी की शादी के लिए 51 हजार रुपये उपहार देंगे। गरीबों को दो रुपये किलो आटा देंगे।बीजेपी का कहना है कि नई अधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए कॉलोनी डेवलपमेंट बोर्ड बनाया जाएगा।गरीबों की लड़की का अकाउंट 21 साल में 2 लाख रुपये।कॉलेज जाने वाली छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी। पार्टी का कहना है कि कूड़े के पहाड़ को खत्म करेंगे।तीन से पांच साल में टैंकर मुक्त दिल्ली, नल से जल देंगे का वादा भी बीजेपी ने किया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि वो राजधानी को भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सरकार देंगे, सीधा सा मतलब है मोदी सरकार की यही पहचान है, अभी जो पिछले 5 साल से सरकार है उसमें आधे मंत्री और विधायक या तो बेल पर हैं या तो आरोप सिद्ध हो चुका है।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रकाश जावड़ेकर के साथ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोत तिवारी, पार्टी नेता विजय गोयल आदि की मौजूदगी में संकल्प पत्र जारी किया गया।