Delhi Election/Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। दिल्ली में बीजेपी ने 48 सीटें जीत ली हैं जबकि आम आदमी पार्टी को 22 विधानसभाओं में जीत हासिल हुई है। दिल्ली विधानसभा में हारने वाले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया शामिल हैं। इनके अलावा आम आदमी पार्टी के अवध ओझा, सौरभ भारद्वाज, ब्रह्म सिंह तंवर, मनोज कुमार त्यागी, सीए विकास बग्गा, राखी बिड़ला, सोमनाथ भारती, अखिलेश पति त्रिपाठी, आदिल अहमद खान, दुर्गेश पाठक, मोहिंदर गोयल, सरित सिंह, जितेंद्र शंटी, सतेंद्र जैन, बंदना कुमारी भी चुनाव हार गए हैं।

बीजेपी के ये दिग्गज हारे चुनाव – बीजेपी के जो बड़े प्रत्याशी चुनाव हारे, उनमें बाबरपुर से अनिल कुमार वशिष्ठ, चांदनी चौक से सतीश जैन, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी, करोल बाग से दुष्यंत गौतम, पटेल नगर से राजुकमार आनंद शामिल हैं।

कौन बनेगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर शनिवार को चर्चा तेज हो गई। अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा सीएम पद के लिए सबसे प्रबल उम्मीदवार बताए जा रहे हैं। उनके अलावा आशीष सूद और पूर्व राज्य महासचिव (संगठन) पवन शर्मा के नाम की भी चर्चा हो रही है। सीएम पद की रेस में विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय का नाम भी शामिल है। 

BJP की जीत पर क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।”

आम आदमी पार्टी की हार पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम जनता के जनादेश को बहुत विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे, जिसके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया है। हमने पिछले 10 सालों में स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बहुत काम किया है। हम न केवल एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि लोगों के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करते रहेंगे।”

मनीष सिसोदिया ने स्वीकार की हार – जंगपुरा विधानसभा से मनीष सिसोदिया ने हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छा संघर्ष किया, हम सभी ने कड़ी मेहनत की। लोगों ने भी हमारा समर्थन किया। लेकिन मैं 600 वोटों से हारा हूं। मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह विधानसभा क्षेत्र के लिए काम करेंगे।” उन्होंने कहा, “अगर लोगों ने बीजेपी की सरकार चुनी है तो बीजेपी को काम करना होगा। अगर हमारी सरकार बनती है तो हम जिम्मेदारी लेंगे। अगर कोई गलती हुई है तो हम उसका विश्लेषण करेंगे और बाद में उस पर चर्चा करेंगे।”

कुमार विश्वास बोले दिल्ली मुक्त हुई – कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “मैं बीजेपी को जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे… मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने आप पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है… उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है। जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली – मेरी पत्नी जो गैर-राजनीतिक हैं, रो पड़ीं…”

Milkipur Up Chunav Results | New Delhi Election Result 2025

Live Updates
18:21 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: कुल 5,000 कर्मी रहेंगे मतगणना में तैनात

Delhi Chunav Result 2025 LIVE: दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस वाज ने कहा कि मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों और प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षित सहायक कर्मचारियों सहित कुल 5,000 कर्मियों को शनिवार को मतगणना के लिए तैनात किया जाएगा। मतगणना प्रक्रिया की निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स) का यादृच्छिक चयन किया जाएगा।

18:18 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: दिल्ली में कितने वोट डाले गए?

Delhi Chunav Result 2025 LIVE: पाचं फरवरी को दिल्ली में वोटिंग हुई थी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दिल्ली चुनाव के लिए बुधवार को 60.54 फीसदी वोट पड़े। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया है कि उनकी पार्टी करीब 50 सीटें जीतेगी। वहीं, आप ने एग्जिट पोल के अनुमानों को खारिज करते हुए कहा कि वह फिर से सरकार बनाएगी और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे।

18:12 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: कौन जीतेगा दिल्ली? कल होगा मतगणना

Delhi Chunav Result 2025 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शनिवार को होगी, जिससे यह तय होगा कि आम आदमी पार्टी (आप) चौथी बार सत्ता में आएगी या फिर 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा सरकार बनाएगी। पिछले दो विधानसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं जीतने के बाद कांग्रेस भी इस बार कुछ बढ़त की उम्मीद कर रही है। कई एग्जिट पोल ने भाजपा को आप पर बढ़त दिखाई है, जो 2015 से दिल्ली में सत्ता में है। मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू होगी और शुरुआती रुझान शुरुआती घंटों से ही आने शुरू हो जाएंगे।

18:03 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: कल पता चलेगा क्या होगा, हमारी सरकार बनने जा रही है- मनोज तिवारी

Delhi Chunav Result 2025 LIVE: मनोज तिवारी ने कहा- कल नतीजे घोषित किए जाएंगे और वह ऐसी बातें कह रहे हैं… हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। ऐसे आरोपों का कोई आधार होना चाहिए… हमने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई है और वे कार्रवाई कर रहे हैं।

17:38 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: भाजपा या अरविंद केजरीवाल से लोकतांत्रिक तरीकों की उम्मीद मत कीजिए – पप्पू यादव

Delhi Chunav Result 2025 LIVE: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “भाजपा या अरविंद केजरीवाल से लोकतांत्रिक तरीकों की उम्मीद मत कीजिए… हम अपने देश पर गर्व करते थे, लेकिन अमेरिका ने जो किया उससे हम शर्मिंदा हैं, भारत में अमेरिकी दूतावास बंद होना चाहिए… लेकिन इस पर बात नहीं होती… पीएम मोदी देश के मुद्दों, मुद्रा, जीडीपी, प्रति व्यक्ति आय, शिक्षा, स्वास्थ्य, एक राष्ट्र एक शिक्षा पर चर्चा नहीं करते…”

17:37 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: मतगणना केंद्रों पर CAPFs की 38 कंपनियां तैनात – देवेश चंद्र श्रीवास्तव

Delhi Chunav Result 2025 LIVE: दिल्ली चुनाव परिणाम दिवस की तैयारियों पर स्पेशल CP SPNO देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा- “हम जिला चुनाव अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारियों के साथ समन्वय में काम कर रहे हैं। मतगणना केंद्रों पर CAPFs की 38 कंपनियां तैनात की गई हैं। लोगों की जांच/तलाशी, मेटल डिटेक्टर और एक्स-रे बैगेज स्कैनर लगाना दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी होगी। हम जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। जो लोग सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। सभी वरिष्ठ अधिकारी अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं। हम सभी राजनीतिक दलों के संपर्क में भी हैं।

17:25 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: केजरीवाल के घर से निकले मनीष सिसोदिया

Delhi Chunav Result 2025 LIVE: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के आवास से निकल गए हैं।

17:07 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Election Result 2025 LIVE: केजरीवाल के आवास पर पहुंचे संजय सिंह

Delhi Chunav Result 2025 LIVE: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच गए हैं। केजरीवाल के आवास से कुछ देर पहले ही एसीबी की टीम वापस गई है। एसीबी ने केजरीवाल को नोटिस दिया है।

17:06 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Election Result 2025 LIVE: सिर्फ ड्रामा करने आई थी एसीबी की टीम- ऋषिकेश कुमार

Delhi Chunav Result 2025 LIVE: अरविंद केजरीवाल के वकील ऋषिकेश कुमार ने कहा, “वे सिर्फ ड्रामा करना चाहते थे… कुछ समय बाद उन्होंने बहुत ही अस्पष्ट नोटिस बनाया… हम उनके सभी सवालों का जवाब दाखिल करेंगे…”

17:04 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Election Result 2025 LIVE: नोटिस का अध्ययन करने के बाद रिप्लाई करेंगे- आप

Delhi Chunav Result 2025 LIVE: आप लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव नासियार ने कहा, “एसीबी की टीम पिछले 1.5 घंटे से बिना किसी नोटिस या निर्देश के यहां बैठी थी… उन्हें नोटिस लाने में बहुत समय लगा, जिसे अब उन्होंने तामील कर दिया है। हम इसका अध्ययन करेंगे और उन्हें कानूनी जवाब देंगे… नोटिस में एलजी या भाजपा का कोई जिक्र नहीं है। यह कानूनी भी नहीं लगता…”

17:02 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: आप ने हार मानी, बाद में कहेंगे EVM खराब थी- रमेश बिधूड़ी

Delhi Chunav Result 2025 LIVE: कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, “उन्होंने (आप) हार मान ली है। बाद में कहेंगे कि ईवीएम में गड़बड़ी थी… ऐसा कब तक चलेगा? इसकी जांच होनी चाहिए और हमेशा झूठ बोलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए… अरविंद केजरीवाल ने आज तक ऐसा कुछ नहीं किया जो उन्होंने कहा…”

16:58 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: हमें लोगों पर भरोसा है- सुशील गुप्ता

Delhi Chunav Result 2025 LIVE: आप के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, “2013, 2015 और 2020 में एग्जिट पोल ने कुछ और भविष्यवाणी की थी लेकिन फिर भी हमारी सरकार बनी… हमने लोगों के लिए काम किया है और हमें लोगों पर भरोसा है…”

16:55 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: नोटिस में केजरीवाल से ACB ने क्या पूछा?

Delhi Chunav Result 2025 LIVE: एसीबी ने केजरीवाल को जो नोटिस दिया है, उसमें सवाल किया गया है –

1. क्या उन्होंने यह ट्वीट किया है? – https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1887520905753993278

२. क्या आपने ट्वीट में 16 उम्मीदवारों को दिए गए घूस के ऑफर की बात से सहमत हैं?

३. जिन 16 उम्मीदवारों की बात की गई है, उनकी डिटेल?

4. जिन लोगों ने घूस का ऑफर किया, उनके फोन नंबर

5. अन्य कोई सबूत या साक्ष्य

16:47 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Election Result 2025 LIVE: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 1,100 मामले दर्ज

Delhi Chunav Result 2025 LIVE: दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन के लिये 1,100 मामले दर्ज किए और इन मामलों के संबंध में 35,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया या हिरासत में लिया गया है

16:36 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: एसीबी ने हमें नोटिस दिया, उसमें शिकायतकर्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं- आप

Delhi Chunav Result 2025 LIVE: आप लीगल सेल के प्रमुख संजीव नासियार – एसीबी डेढ़ घंटे पहले खाली हाथ (बिना नोटिस) यहां आई थी। उनके पास न तो नोटिस था और न ही स्टाम्प। जब हमने उनसे कहा कि वे हमसे कानूनी तौर पर पूछताछ कर सकते हैं और हम उनके साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने हमें नोटिस देने में डेढ़ घंटे लगा दिए। उन्होंने हमें जो नोटिस दिया है, उसमें शिकायतकर्ता के बारे में कोई विवरण नहीं है और केवल अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के बारे में विवरण है।

16:32 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: बीजेपी देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी- संजय सिंह

Delhi Chunav Result 2025 LIVE: आप सांसद संजय सिंह ने कहा- बीजेपी देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है… बीजेपी हमेशा दूसरी पार्टियों को तोड़ने में विश्वास रखती है…बीजेपी ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश में सरकारें गिराईं। क्या हमें उनसे सर्टिफिकेट चाहिए कि वे बेईमान नहीं हैं…हमने इस बारे में शिकायत की है और जांच की मांग की है।

16:28 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: एसीबी के अधिकारी वापस लौटे

Delhi Chunav Result 2025 LIVE: अरविंद केजरीवाल के आवास से एसीबी की टीम वापस लौट गई है। एसीबी को अरविंद केजरीवाल के आवास में एंट्री नहीं मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसीबी की टीम जांच का नोटिस देकर केजरीवाल के आवास से वापस लौट आई है।

16:22 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Election Result 2025 LIVE: पिछले विधानसभा चुनाव में किन सीटों पर जीती थी बीजेपी?

Delhi Chunav Result 2025 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी को सिर्फ आठ सीटों पर जीत मिली थी। इन सीटों में रोहिणी, बदरपुर, लक्ष्मी नगर, विश्वास नगर, गांधी नगर, रोहतास नगर, घोंडा और करवाल नगर शामिल हैं।

16:07 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Election Result 2025 LIVE: गलत धारणा बनाने की कोशिश कर रही बीजेपी- गोपाल राय

Delhi Chunav Result 2025 LIVE: गोपाल राय ने रहा कि विपक्ष ‘एग्जिट पोल’ का इस्तेमाल करके गलत धारणा बनाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के जरिये विपक्ष यह विमर्श फैलाने की कोशिश कर रहा है कि वे सरकार बना रहे हैं। 

16:04 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Election Result 2025 LIVE: मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए ‘एग्जिट पोल’ का इस्तेमाल कर रही बीजेपी – आप

Delhi Chunav Result 2025 LIVE: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी 50 से अधिक सीट के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतेगी। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने के लिए तैयार है और आरोप लगाया कि विपक्ष ‘ऑपरेशन लोटस’ को अंजाम देने के प्रयास में मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए ‘एग्जिट पोल’ का इस्तेमाल कर रहा है।

16:00 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Chunav Result 2025 LIVE: मतगणना के लिए क्या है तैयारी?

Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) एवं चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा – कुल 19 मतगणना केंद्र हैं, तथा इन केंद्रों का प्रभार अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारियों को दिया गया है। यहां बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी, स्ट्रांगरूम और मतगणना हॉल की सुरक्षा सीएपीएफ द्वारा की जाएगी, तथा परिसर और प्रथम प्रवेश द्वारों की सुरक्षा स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर डोर-फ्रेम मेटल डिटेक्टर और हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर का उपयोग किया जाएगा।

15:57 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Chunav Result 2025 LIVE: एसीबी टीम के पास कोई नोटिस नहीं- आप

Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: आप के लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव नासियार ने कहा – बीजपेी के निर्देश पर, एसीबी के अधिकारी जो सुरक्षा कक्ष में बैठे हैं, उनके पास यहां तलाशी लेने के लिए कोई नोटिस या दस्तावेज नहीं है… उन्हें यह भी पता नहीं है कि संजय सिंह पहले से ही बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए एसीबी कार्यालय में मौजूद हैं… बीजेपी कल होने वाले नुकसान से ध्यान हटाने के लिए ये हथकंडे अपना रही है। 

15:55 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Chunav Result 2025 LIVE: दिल्ली चुनाव परिणाम पर कल बात करेंगे- अखिलेश यादव

Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: एग्जिट पोल का अपना एक तरीका होता है। कल जब रिजल्ट आएगा तब पूरी बातचीत होगी।

15:53 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Chunav Result 2025 LIVE: जांच एजेंसियां ​​मजाक बनकर रह गई हैं- वकील ऋषिकेश कुमार

Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: ओअरविंद केजरीवाल के वकील ऋषिकेश कुमार ने कहा- जांच या तलाशी के लिए किसी के घर में घुसने के लिए संबंधित एजेंसी के पास लिखित आदेश होना चाहिए। बिना कानूनी आदेश के किसी की संपत्ति में घुसना गैरकानूनी है और इसे अतिक्रमण माना जाता है… वे उस पीले लिफाफे में स्टेशनरी का सामान लेकर जा रहे थे। उन्हें अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचने के लिए कहा गया था और वे बिना किसी आधिकारिक दस्तावेज के यहां पहुंच गए। जांच एजेंसियां ​​मजाक बनकर रह गई हैं।

15:42 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Chunav Result 2025 LIVE: बीजेपी की हार की बौखलाहट दिखाई दे रही है- प्रियंका कक्कड़

Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा- बीजेपी अपनी हार से बौखला गई है… वे किसी भी तरह कल के नतीजों से पहले अरविंद केजरीवाल को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। एसीबी की टीम के पास न तो कोई कानूनी नोटिस है और न ही उनके पास कोई स्टांप है। संजय सिंह बीजेपी के खिलाफ हमारी शिकायत दर्ज कराने के लिए एसीबी ऑफिस में हैं… बिना किसी कागज़ात के यहां आने का क्या मतलब है…

15:31 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Chunav Result 2025 LIVE: कांग्रेस प्रत्याशी ने उठाए बीजेपी और आप पर सवाल

कस्तूरबा नगर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने कहा कि आजकल जिस तरह से मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े और हटाए जा रहे हैं, वह संदिग्ध है और इससे यह चिंता पैदा होती है कि चुनाव आयोग सरकार समर्थक है। अरविंद केजरीवाल द्वारा बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने पर वे कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल को अपने विधायकों की तस्वीरें ऑनलाइन ट्रेडिंग वेबसाइट पर पोस्ट करनी चाहिए। वे शायद एकमात्र मुख्यमंत्री हैं जो पिछले 10 सालों से दूसरी पार्टियों पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रहे हैं। आप के सभी नेता दूसरी पार्टियों से आए हैं।

15:22 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Chunav Result 2025 LIVE: आप को झूठे दावे करने की आदत- विष्णु मित्तल

Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: दिल्ली बीजेपी के महासचिव विष्णु मित्तल ने कहा – “ये लोग बार-बार झूठ बोलते रहते हैं। चुनाव नतीजे आने से पहले ही वे बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं कि हमने उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश की। सभी एग्जिट पोल संकेत दे रहे हैं कि बीजेपी 50 से ज़्यादा सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बना रही है। आप को झूठे दावे करने की आदत है और हमने उनके ख़िलाफ़ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई है।”

15:15 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Election Result 2025 LIVE: शिकायत दर्ज कराने ACB दफ्तर आए – संजय सिंह

Delhi Chunav Result 2025 LIVE: आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “मैं अपने वकील के साथ शिकायत दर्ज कराने आया हूं। भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त में लिप्त है और उन्होंने हमारे विधायकों और मंत्रियों को 15-15 करोड़ रुपये की पेशकश की है। मैं भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने एसीबी कार्यालय आया हूं।”

15:13 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Election / Chunav Result 2025 LIVE: बिना कागज के आई ACB की टीम- आप

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 LIVE: आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव नासियार ने कहा- “यह बहुत ही आश्चर्यजनक है। पिछले आधे घंटे से यहां बैठी एसीबी टीम के पास कोई कागजात या निर्देश नहीं हैं। वे लगातार किसी से फोन पर बात कर रहे हैं। जब हमने जांच के लिए नोटिस या authorisation मांगा, तो उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ भी नहीं है… संजय सिंह पहले से ही शिकायत दर्ज कराने के लिए एसीबी कार्यालय में हैं… वे किसके निर्देश पर यहां बैठे हैं?… यह भाजपा द्वारा राजनीतिक ड्रामा रचने की साजिश है और इसका जल्द ही पर्दाफाश हो जाएगा… जब तक उनके पास कानूनी नोटिस नहीं होगा, तब तक किसी को भी आवास के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी…”

15:10 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Election / Chunav Result 2025 LIVE: कांग्रेस का पिछले दो चुनाव में नहीं खुला खाता

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 LIVE: कांग्रेस पार्टी पिछले दो चुनावों से दिल्ली में खाता भी नहीं खोल पाई है। साल 2013 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को आठ सीटें मिली थीं। इसके बाद साल 2015 और साल 2020 में हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जनता ने बुरी तरह से नकार दिया और वह एक भी सीट नहीं जीत सकी।