Delhi Election/Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। दिल्ली में बीजेपी ने 48 सीटें जीत ली हैं जबकि आम आदमी पार्टी को 22 विधानसभाओं में जीत हासिल हुई है। दिल्ली विधानसभा में हारने वाले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया शामिल हैं। इनके अलावा आम आदमी पार्टी के अवध ओझा, सौरभ भारद्वाज, ब्रह्म सिंह तंवर, मनोज कुमार त्यागी, सीए विकास बग्गा, राखी बिड़ला, सोमनाथ भारती, अखिलेश पति त्रिपाठी, आदिल अहमद खान, दुर्गेश पाठक, मोहिंदर गोयल, सरित सिंह, जितेंद्र शंटी, सतेंद्र जैन, बंदना कुमारी भी चुनाव हार गए हैं।
बीजेपी के ये दिग्गज हारे चुनाव – बीजेपी के जो बड़े प्रत्याशी चुनाव हारे, उनमें बाबरपुर से अनिल कुमार वशिष्ठ, चांदनी चौक से सतीश जैन, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी, करोल बाग से दुष्यंत गौतम, पटेल नगर से राजुकमार आनंद शामिल हैं।
कौन बनेगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर शनिवार को चर्चा तेज हो गई। अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा सीएम पद के लिए सबसे प्रबल उम्मीदवार बताए जा रहे हैं। उनके अलावा आशीष सूद और पूर्व राज्य महासचिव (संगठन) पवन शर्मा के नाम की भी चर्चा हो रही है। सीएम पद की रेस में विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय का नाम भी शामिल है।
BJP की जीत पर क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।”
आम आदमी पार्टी की हार पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम जनता के जनादेश को बहुत विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे, जिसके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया है। हमने पिछले 10 सालों में स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बहुत काम किया है। हम न केवल एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि लोगों के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करते रहेंगे।”
मनीष सिसोदिया ने स्वीकार की हार – जंगपुरा विधानसभा से मनीष सिसोदिया ने हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छा संघर्ष किया, हम सभी ने कड़ी मेहनत की। लोगों ने भी हमारा समर्थन किया। लेकिन मैं 600 वोटों से हारा हूं। मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह विधानसभा क्षेत्र के लिए काम करेंगे।” उन्होंने कहा, “अगर लोगों ने बीजेपी की सरकार चुनी है तो बीजेपी को काम करना होगा। अगर हमारी सरकार बनती है तो हम जिम्मेदारी लेंगे। अगर कोई गलती हुई है तो हम उसका विश्लेषण करेंगे और बाद में उस पर चर्चा करेंगे।”
कुमार विश्वास बोले दिल्ली मुक्त हुई – कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “मैं बीजेपी को जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे… मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने आप पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है… उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है। जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली – मेरी पत्नी जो गैर-राजनीतिक हैं, रो पड़ीं…”
Milkipur Up Chunav Results | New Delhi Election Result 2025
Delhi Chunav Result LIVE: चुनाव आयोग के अनुसार, 46 विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
Delhi Chunav Result LIVE: कालकाजी विधानसभा सीट पर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी आगे चल रहे हैं। कालकाजी विधानसबा सीट पर बीजेपी ने 3231 वोटों की बढ़त बनाई हुआ है। मीडिया से बात करते हुए रमेश बिधूड़ी ने कहा – मैं कालकाजी की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। यह नेतृत्व कालकाजी की जनता का है। पिछले 10 सालों में कालकाजी की जनता खून के आंसू रोई है, क्योंकि इस क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ।
Delhi Chunav Result LIVE: दिल्ली में बीजेपी दफ्तर पर जश्न चल रहा है। इस दौरान बीजेपी के एक कार्यकर्ता पुनीत वोहरा इमोश्नल हो गए।
#DelhiElections2025 | BJP worker Puneet Vohra gets emotional during celebrations as the official trends indicate BJP coming back to power in the National Capital pic.twitter.com/KzcxXaHQSY
— ANI (@ANI) February 8, 2025
Delhi Chunav Result LIVE: आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा – मैं चुनाव आयोग की वेबसाइट देख रहा था. ऐसा लगता है कि बीजेपी की बढ़त लगभग निर्णायक है. फिर भी हमें नतीजों का इंतज़ार करना चाहिए…
Delhi Chunav Result LIVE: अन्ना हजारे ने कहा – मैं लंबे समय से कहता रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार के पास चरित्र होना चाहिए, अच्छे विचार होने चाहिए और छवि पर कोई दाग नहीं होना चाहिए। लेकिन, उन्हें यह बात समझ में नहीं आई। वे शराब और पैसे में उलझ गए – इससे उनकी (अरविंद केजरीवाल) छवि खराब हुई और इसलिए उन्हें चुनाव में कम वोट मिल रहे हैं… लोगों ने देखा कि वे (अरविंद केजरीवाल) चरित्र की बात करते हैं लेकिन शराब में लिप्त रहते हैं… राजनीति में आरोप लगते रहते हैं। किसी को यह साबित करना पड़ता है कि वह दोषी नहीं है। सच सच ही रहेगा। जब बैठक हुई, तो मैंने तय कर लिया कि मैं पार्टी का हिस्सा नहीं रहूंगा – और मैं उस दिन से पार्टी से दूर हूं..
Delhi Chunav Result LIVE: दिल्ली में बीजेपी की बढ़त पर रवि किशन ने कहा- पीएम मोदी की डबल इंजन वाली सरकार अब दिखाएगी कि राष्ट्रीय राजधानी कैसी होनी चाहिए… रुझानों में 42 सीटों पर बढ़त दिख रही है जो 50 तक जाएगी। मैं दिल्ली के लोगों को एक अच्छा भविष्य चुनने के लिए बधाई देता हूं… वे सभी (आप नेता मनीष सिसोदिया, आतिशी) हार जाएंगे… मैं पूर्वांचल और भोजपुरी समाज के लोगों को भी पीएम मोदी की गारंटी के साथ जाने के लिए धन्यवाद देता हूं।
Delhi Chunav Result LIVE: बीजेपी अभी 43 सीटों पर आगे चल रही है। प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 238 वोटों से आगे चल रहे हैं।
Delhi Chunav Result LIVE: बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा – मैं दिल्ली की जनता को प्रधानमंत्री मोदी की अपील सुनने के लिए धन्यवाद देता हूं… केजरीवाल सभी मॉडलों में धराशायी हो गए हैं… यह तय है कि केजरीवाल तिहाड़ जाएंगे। वह सीएम बनना चाहते थे, लेकिन अब वह विधायक भी नहीं रहेंगे… पार्टी हाईकमान द्वारा चुना गया कोई भी कार्यकर्ता दिल्ली का अगला सीएम होगा।
Delhi Chunav Result LIVE: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा – हम रुझानों का स्वागत करते हैं लेकिन हम नतीजों का इंतज़ार करेंगे। हमारा मानना है कि लोगों ने भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ वोट दिया है, जो चुनाव भाजपा के सुशासन बनाम आप के कुशासन पर केंद्रित था…आप के सभी बड़े चेहरे – अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी – वे भ्रष्टाचार का चेहरा हैं और वे आज हार जाएंगे।
Delhi Chunav Result LIVE: कांग्रेस पार्टी के संदीप दीक्षित ने कहा कि इस समय यही लग रहा कि बीजेपी की सरकार बनेगी। बीजेपी की जहां – जहां बड़ी लीड बनाई है, उसे कम करना आसान नहीं होगा।
Delhi Chunav Result LIVE: दिल्ली में बीजेपी 41 सीटों पर आगे चल रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी नरेला, बादली, रिठाला, बवाना, मुंडका, नांगलोई जाट, मंगोल पुरी, रोहिणी, शालीमार बाग, शकूर बस्ती, त्रिनगर, मोती नगर, मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, उत्तम नगर, द्वारका, मटियाला, नजफगढ़, बिजवासन, पालम, नई दिल्ली, कस्तूरबा नगर, मालवीय नगर, आर.के. पुरम, छतरपुर , संगम विहार, ग्रेटर कैलाश, कालकाजी, पटपड़गंज, विश्वास नगर, कृष्णा नगर, शाहदरा, सीमापुरी, रोहतास नगर, घोंडा, गोकलपुर, मुस्तफाबाद, करावल नगर विधानसभा सीट पर आगे है।
Delhi Chunav Result LIVE: बीजेपी नेता राधिका खेड़ा ने कहा – जब हम चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी हमने जमीनी स्तर पर नतीजे देख लिए थे… कमल खिलेगा और भाजपा सरकार बनाएगी…
Delhi Chunav Result LIVE: बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा – हम अंतिम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं; हमारा मानना है कि अंतिम नतीजे बीजेपी के पक्ष में और भी बेहतर और निर्णायक होंगे। यह दिखाता है कि लोगों को पीएम मोदी के वादों पर कितना भरोसा है। यह हमारे लिए सकारात्मक परिणाम है… दिल्ली के लोग ‘प्रयोगात्मक’ राजनीति से तंग आ चुके थे।
Delhi Chunav Result LIVE: चुनाव आयोग के अनुसार, आम आदमी पार्टी तीस सीटों पर आगे चल रही है। इन सीटों में आठ सीटें ऐसी हैं, जहां मार्जिन एक हजार से कम है। इन सीटों में अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली विधानसभा सीट भी शामिल है।
Delhi Chunav Result LIVE: दिल्ली कैंट विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के वीरेंद्र सिंह 392 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी के भुवन तंवर को 11,111 वोट मिले हैं।
Delhi Chunav Result LIVE: कालकाजी विधानसभा सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली के गुनहगारों को दिल्ली माफ नहीं करेगी… मैं नहीं जानता कि कौन फायदे में है और कौन नुकसान में है; जिन्होंने दिल्ली को नुकसान पहुंचाया – नुकसान उनका है…
Delhi Chunav Result LIVE: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, आम आदमी पार्टी बुराड़ी, तिमारपुर, आदर्श नगर, किरारी, सुल्तानपुर माजरा, वजीरपुर, सदर बाज़ार, चांदनी चौक, मटिया महल, बल्लीमारान, करोल बाग, पटेल नगर, मादीपुर, तिलक नगर, नई दिल्ली, महरौली, 
देवली, अम्बेडकर नगर, संगम विहार, तुगलकाबाद, बदरपुर, त्रिलोकपुरी, कोंडली, लक्ष्मी नगर, गांधी नगर, सीमापुरी, सीलम पुर, बाबरपुर पर आगे है।
Delhi Chunav Result LIVE: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी जिन 41 सीटों पर आगे चल रही है, उनमें नरेला (1), बादली(5), रिठाला,(6), बवाना(7), मुंडका(8) नांगलोई जाट(11) मंगोल पुरी(12) रोहिणी(13) शालीमार बाग(14) शकूर बस्ती(15) त्रिनगर(16) मॉडल टाउन(18) मोती नगर(25) राजौरी गार्डन(27) हरि नगर(28) जनकपुरी(30) विकासपुरी(31) उत्तम नगर(32) द्वारका(33) मटियाला(34) नजफगढ़(35) बिजवासन(36) पालम(37) दिल्ली कैंट(38) राजिंदर नगर(39) जंगपुरा(41) कस्तूरबा नगर(42) मालवीय नगर(43) आर.के. पुरम(44) छतरपुर(46) ग्रेटर कैलाश(50) कालकाजी(51) ओखला(54) पटपड़गंज(57) विश्वास नगर(59) शाहदरा(62) रोहतास नगर(64) घोंडा(66) गोकलपुर(68) मुस्तफाबाद(69) करावल नगर(70) शामिल हैं।
Delhi Chunav Result LIVE: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा – अगर आप जनता के साथ बेईमानी करोगे तो जनता भी ऐसा ही परिणाम देगी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी।
Delhi Chunav Result LIVE: पटपड़गंज विधानसभा सीट पर बीजेपी के रविंद्र नेगी आगे चल रहे हैं। उन्हें 12776 वोट हासिल हुए हैं। उनके सामने आप के अवध ओझा को 7180 वोट हासिल हुए हैं। रविंद्र नेगी ने कुछ देर पहले काउंटिंग सेंटर पर अवध ओझा से हाथ मिलाया। यहां कांग्रेस के अनिल चौधरी भी मौजूद हैं।
#DelhiElections2025 | BJP's Ravinder Singh Negi from Patparganj assembly seat shakes hand with AAP's candidate Avadh Ojha at CWG Sports Complex counting centre. Congress' candidate Anil Chaudhary is also prsent
— ANI (@ANI) February 8, 2025
AAP's Avadh Ojha trailing from the Patparganj seat, and BJP's… pic.twitter.com/sMyOq8T26B
Delhi Chunav Result LIVE: आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल 343 वोटों से आगे चल रहे हैं। केजरीवाल को अब तक 6442 वोट हासिल हुए हैं। बीजेपी के प्रवेश वर्मा को 6099 वोट हासिल हुए हैं। संदीप दीक्षित 1092 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।
Delhi Chunav Result LIVE: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी 41 सीटों पर आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी 27 सीटों पर आगे चल रही है।
Delhi Chunav Result LIVE: बुराड़ी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के संजीव झा आगे चल रहे हैं। इस सीट पर जदयू के शैलेंदे कुमार दूसरे नंबर पर हैं। संजीव झा को 5152 वोट मिले हैं। शैलेंद्र कुमार को 4260 वोट हासिल हुए हैं।
Delhi Chunav Result LIVE: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी 39 सीटों पर आगे चल रही है। आप को 23 सीटों पर बढ़त मिली हुई है।
Delhi Chunav Result LIVE: नरेला में बीजेपी के राज करण खत्री आगे चल रहे हैं। उन्हें 8683 वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर चल रहे आम आदमी पार्टी के शरद कुमार को 6061 वोट मिले हैं।
Delhi Chunav Result LIVE: काफी देर पिछड़ने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अब बढ़त बना ली है। अभी तक अरविंद केजरीवाल को 4679 वोट हासिल हुए हैं।
Delhi Chunav Result LIVE: गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी। दिल्ली में बीजेपी 50% से ज्यादा वोट हासिल करेगी।
Delhi Chunav Result LIVE: चुनाव आयोग के अनुसार, आम आदमी पार्टी 16 सीटों पर आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी तिमारपुर(3) – सुरिंदर पाल सिंह (बिट्टू), सुल्तानपुर माजरा (10) – मुकेश कुमार अहलावत, रोहिणी – प्रदीप मित्तल, सदर बाजार – सोम दत्त, चांदनी चौक – पुर्नदीप सिंह साहनी (सैबी), मटिया महल – अली मोहम्मद इकबाल, बल्लीमारान – इमरान हुसैन, तिलक नगर – जरनैल सिंह, महरौली – महेंद्र चौधरी, देवली – प्रेम चौहान, अम्बेडकर नगर – डॉ. अजय दत्त, ग्रेटर कैलाश – सौरभ भारद्वाज, बदरपुर – राम सिंह नेताजी, त्रिलोकपुरी – अंजना पारचा, सीमापुरी – वीर सिंह धींगान, बाबरपुर – गोपाल राय से आगे है।
Delhi Chunav Result LIVE: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है। यहां बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने 2272 वोट हासिल कर चुके हैं। केजरीवला को 2198 वोट मिले हैं और संदीप दीक्षित को 404 वोट मिले हैं।
Delhi Chunav Result LIVE: चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है। आम आदमी 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। केजरीवाल पीछे चल रहे हैं।
