आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने अभियान को और अधिक मजबूत बनाने के लिए बीजेपी अब महिलाओं पर फोकस कर रही है। बीजेपी स्टेट यूनिट ने अपने राष्ट्रीय नेतृत्व को पत्र लिखकर कहा है कि अगर वह राजधानी में सत्ता में आती है तो मध्य प्रदेश में लाडली बहना और महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना जैसी योजना दिल्ली में भी लाने पर विचार किया जाए।

इस साल की शुरुआत में बजट के दौरान आप ने भी एक महत्वपूर्ण चुनावी वादे के रूप में राजधानी में पात्र महिला लाभार्थियों को 1,000 रुपये मासिक भुगतान की घोषणा की थी।

सूत्रों ने बताया कि यह सुझाव पिछले हफ़्ते हुई पार्टी की संगठनात्मक और चुनाव प्रबंधन समितियों की बैठक का हिस्सा था और इसे पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को बता दिया गया। सूत्रों ने बताया कि भाजपा का घोषणापत्र दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में घोषित किया जा सकता है।

बीजेपी स्टेट यूनिट ने विधानसभा चुनाव से पहले भेजा सुझाव

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा, “लाडली बहना और लड़की बहिन जैसी योजना का क्रियान्वयन दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की राज्य इकाई द्वारा जारी घोषणापत्र के संबंध में प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों में से एक है।” नेता ने कहा, “कई अन्य सुझाव को राष्ट्रीय नेतृत्व को मंजूरी के लिए भेज दिया गया है, अंतिम निर्णय कुछ दिनों में आएगा।”

हरियाणा – महाराष्ट्र में BJP को मिली सफलता से AAP सतर्क, ‘भगवा’ खेमे को उसी के प्लान से मात देने की तैयारी, दिया एक और झटका

दिल्ली सरकार ने की थी महिला लाभार्थियों को 1,000 रुपये मासिक भुगतान की घोषणा

दिल्ली सरकार ने मार्च में अपने 2024-25 के बजट में पहली बार महिला सम्मान राशि योजना की घोषणा की थी, जिसमें इसके लिए 76,000 करोड़ रुपये के बजट में से 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। उस समय नेताओं ने कहा था कि योजना के तहत पहला भुगतान सितंबर या अक्टूबर में किया जाएगा। हालांकि, दिल्ली के तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के कारण योजना ठप हो गई। योजना का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है लेकिन अभी तक मंत्रिपरिषद ने इसे मंजूरी नहीं दी है।

इन राज्यों में भी है महिलाओं के लिए खास स्कीम

वहीं, दूसरी ओर कहा जाता है कि लाडकी बहिन योजना ने महाराष्ट्र में भाजपा-राकांपा- शिवसेना महायुति गठबंधन की विधानसभा जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं झामुमो के नेतृत्व वाली इंडिया ब्लॉक सरकार के लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए उसने मुख्य रूप से झारखंड में मैया सम्मान योजना के कार्यान्वयन को श्रेय दिया। पढ़ें- अमित शाह से प्रियंका गांधी की खास अपील