Delhi Elections 2025: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है, क्योंकि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के खिलाफ इस बार बीजेपी और कांग्रेस भी आक्रामक है। कांग्रेस पार्टी 48 उम्मीदवारों उतारने के बाद अन्य प्रत्याशियों के नाम पर कोई घोषणना नहीं कर पाई है, जिसको लेकर कयास ये हैं कि क्या पार्टी के पास उम्मीदवारों की कमी है। इस सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का देवेंद्र यादव ने जवाब दिया है।

दरअसल, कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। इसके बाद आई दूसरी सूची में 26 उम्मीदवारों का नाम तय किया गया। तीसरी लिस्ट में कालकाजी सीट से कांग्रेस ने अलका लांबा का नाम घोषित हुआ। तीन लिस्ट के बाद पार्टी 48 नाम घोषित कर चुकी है। अभी 22 नाम बाकी है। दावा ये भी किया जा रहा है कि पार्टी को अच्छे उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं, जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इन कयासों को खारिज किया है।

आज की बड़ी खबरें

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा?

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उम्मीदवार न मिलने के कयासों को मजाक बताया। उन्होंने कहा कि हम बहुत अच्छे चेहरों को शॉर्टलिस्ट कर रहे हैं। बची हुई सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए आगे आए लोगों में से सर्वश्रेष्ठ को शॉर्टलिस्ट करना वाकई मुश्किल होता जा रहा है। इसके लिए एक प्रक्रिया है। हम अभी उसका पालन कर रहे हैं, और अगले हफ़्ते कभी भी, हम उम्मीद कर सकते हैं कि अंतिम सूची भी जारी हो जाएगी।

इंडिया गठबंधन में क्या पड़ गई दरार?

दिल्ली चुनाव के लिए क्या है कांग्रेस का प्लान?

दिल्ली चुनाव 2025 के लिए प्लानिंग को लेकर देवेंद्र यादव ने कहा कि हमारे सामने यह चुनौती थी कि बहुत सारे पुराने चेहरे थे, वे बार-बार चुनाव लड़ते थे। लोग हर बार एक ही पुराने चेहरों से ऊब चुके थे, और हम पार्टी में कुछ नया खून भी भरना चाहते थे। यह बहुत ही सोच-समझकर किया गया कदम है, जिसमें हमने इन नए चेहरों को शामिल किया है। वे सभी पढ़े-लिखे हैं।

दिल्ली में 37 साल तक नहीं रहा कोई सीएम, क्लिक करके पढ़ें पूरा इतिहास

देवेंद्र यादव ने कहा कि वे संगठन से भी जुड़े हुए हैं, जिन्होंने कार्यकर्ताओं, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस के साथ काम किया है और आखिरकार, उनमें से ज़्यादातर पीसीसी में भी हैं। इसलिए, उन्हें उनके विशेष निर्वाचन क्षेत्र से जोड़ना कोई मुद्दा नहीं है। बल्कि, उनकी एक साफ छवि है। उनमें वह आग है। वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं और परिणाम दिखाई दे रहे हैं। नियमित सर्वेक्षण और हमें जो प्रतिक्रिया मिल रही है, वह बहुत अच्छी है।

बता दें कि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ कई मजबूत चेहरों को मौका दिया है और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने नई दिल्ल सीट से संदीप दीक्षित को चुनावी मैदान में उतारा है। दूसरी ओर बीजेपी ने इस सीट से प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है, जिससे केजरीवाल के लिए इस सीट पर भी चुनावी मुकाबला कठिन होने की संभावना है। दिल्ली चुनाव से जुड़ी अन्य सभी खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।