दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होंगे। इससे पहले AAP ने बड़ा ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना की शुरुआत की है। पार्टी की यह योजना मुख्य रूप से बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर केंद्रित होगी।
इस स्कीम के तहत दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों का मुफ्त इलाज होगा। योजना की घोषणा के दौरान आप संयोजक ने कहा, “दिल्लीवालों के लिए संजीवनी लाया हूं। जिसके तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों का इलाज फ्री होगा। इलाज का सारा खर्च सरकार उठाएगी। कार्यकर्ता घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे।”
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की कि दिल्ली में उनकी पार्टी के सत्ता में लौटने पर 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के फ्री इलाज के लिए ‘संजीवनी योजना’ शुरू की जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन दो-तीन दिन में शुरू हो जायेगा।
विधानसभा चुनाव के बाद आप सरकार लागू करेगी संजीवनी योजना
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि आम आदमी पार्टी के स्वयंसेवी इस योजना के लिए पात्र बुजुर्गों का पंजीकरण कराने के लिए घर-घर जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद ‘आप’ सरकार इस योजना को लागू करेगी। गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में प्रस्तावित है।
‘कांग्रेस ने आंबेडकर को 2 बार चुनाव हराया’, अमित शाह के भाषण पर हंगामे के बीच PM मोदी ने दिया बयान
संजीवनी योजना: इलाज के दौरान खर्च की कोई सीमा नहीं
आप संयोजक ने घोषणा करते हुए कहा, “दिल्ली के बुजुर्गों आप चिंता मत करना, आपका बेटा केजरीवाल अभी जिंदा है। 60 साल और उससे ज़्यादा उम्र के बुजुर्गों के मुफ़्त इलाज के लिए हम संजीवनी योजना ला रहे हैं। इसके अंतर्गत दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बुजुर्गों का इलाज मुफ़्त में किया जाएगा। दिल्ली के बुजुर्गों के लिए ‘संजीवनी कवच’ के तहत 60 साल या उससे ज़्यादा उम्र के बुजुर्गों का होगा फ्री इलाज होगा। इलाज के दौरान खर्च की कोई सीमा नहीं होगी।”
अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐलान किया था कि आज दोपहर एक बजे बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूं। ये घोषणा हमारे बुजुर्गों के लिए होगी और दिल्ली मॉडल में एक और मील का पत्थर साबित होगी।
महिला सम्मान योजना का भी किया था ऐलान
इससे पहले पिछले हफ्ते ही केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था, जिसके तहत दिल्ली की 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये जबकि चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपये मिलना शुरू हो जाएंगे।