दिल्ली विधान सभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने अनोखी मुहिम की शुरूआत की है। प्लान के मुताबिक बीजेपी अगले दो हफ्तों तक पूरी दिल्ली में कुल 49 बसें दौड़ाएगी और लोगों से चुनावी घोषणा पक्ष तैयार करने के लिए इनपुट्स जुटाएगी। बीजेपी ने शुक्रवार को ‘मेरी दिल्ली, मेरा सुझाव’ नाम से इस अभियान को लॉन्च किया।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, विजय गोयल, मीनाक्षी लेखी, विजेंदर गुप्ता, प्रवेश वर्मा और हंसराज हंस भी मौजूद थे। स्मृति ईरानी ने उन बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने यमुना को पुनर्जीवित करने का वादा किया था फिर भी युमना पहले से भी ज्यादा प्रदूषित हो गई। उन्होंने कहा कि यमुना को बचाने के लिए मेरी दिल्ली, मेरा सुझाव अभियान बदलाव लाएगा। वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने लोगों से कहा कि वेबसाइट पर जाकर और 6357171717 पर मिस्ड कॉल देकर भी लोग मेरी दिल्ली मेरा सुझाव अभियान से जुड़ सकते हैं।
पखवाड़े भर चलने वाले लंबे अभियान के तहत, 49 ‘वीडियो रथ’ 70 विधानसभा क्षेत्रों में घूमकर लोगों से घोषणा पत्र में शामिल करने लायक मुद्दों को लेकर सुझाव मांगेंगे। भाजपा सुझाव लेने के लिए पूरे शहर में लगभग 1,600 विशेष बक्से भी रखेगी।
भाजपा नेताओं ने घोषणा पत्र के लिए अपने सुझाव देने हेतू लोगों के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया है। दिल्ली भाजपा कार्यालय में शुरू किए गए कार्यक्रम में चुनाव सह प्रभारी और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और चुनाव समिति के संयोजक तरुण चुघ भी मौजूद थे।

